polyhouse subsidy in bihar | पॉली हाउस योजना बिहार | poly house subsidy in bihar | polyhouse farming training in bihar | polyhouse farming subsidies in bihar
बिहार सरकार प्रदेश के किसानों को बागवानी खेती करने पर देगी कई सुविधाये, खेतों में पॉली हाउस लगाने पर दे रही है 75% तक की सब्सिडी अनुदान | बिहार के किसानों के लिए एक बार ओर वापस अच्छी खबर है, सब्सिडी पॉली हाउस लगाने का सुनहरा मौका है| बिहार के सभी किसान इस योजना मे लाभ लेना चाहता है तो किसानों को जल्द-जल्द आवेदन कर लाभ उठाना चाहिए |
![[ पॉली हाउस योजना बिहार 2022 ] जानिए पॉली हाउस सब्सिडी, आवेदन फार्म, खर्च निर्धारण, लागत सम्पूर्ण जानकारी - poly house subsidy in bihar 1 पॉली-हाउस-योजना-बिहार](http://598482-1935100-raikfcquaxqncofqfm.stackpathdns.com/wp-content/uploads/2022/05/%E0%A4%AA%E0%A5%89%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%89%E0%A4%B8-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0.jpeg)
polyhouse farming subsidies in bihar –
योजना का नाम | बिहार पॉली हाउस सब्सिडी अनुदान योजना |
लाभार्थी | बिहार के सभी किसान |
अधिकारिक वेबसाईट | horticulture.bihar.gov.in |
आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन पोर्टल पर |
सब्सिडी अनुदान की राशि | लागत का 75% |
आवेदन की अंतिम तिथि | 6 जून 2022 |
बिहार बागवानी पॉली हाउस योजना क्या है ?
पॉली हाउस और शेड नेट लगाकर इस स्कीम के तहत 75% तक का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं| इस योजना मे 1000 से 4000 मीटर तक का पॉली हाउस और शेडनेट तैयार कर सकते है | बिहार कृषि विभाग द्वारा खर्च निर्धारण -योजना मे पॉली हाउस के लिए 935 रुपये / एक स्क्वायर मीटर का खर्च निर्धारित किया गया है |
पॉली हाउस योजना बिहार – कितना मिलेगा अनुदान ?
बिहार बागवानी बोर्ड द्वारा इस योजना को संचालित किया जाता है | तो जानते हैं – कौन सा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए कितना अनुदान दिया जा रहा है –
पॉली हाउस और शेड नेट पर 75 प्रतिशत सब्सिडी | हैल्नेट और प्लास्टिक मल्च के लिए 50 प्रतिशत अनुदान |
पॉली हाउस एव शेड नेट लगाने पर 75 % तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं| कम से कम 1000 मीटर ओर अधिकतम 4000 मीटर तक के पॉली हाउस और शेडनेट लगा सकते हैं| प्रति वर्ग मीटर पॉली हाउस के लिए 935 रुपये ओर शेड नेट के लिए 750 रुपये खर्च निर्धारित किया गया है, इसी आधार कर कुल लागत की 75% सब्सिडी दी जाएगी| | 50 प्रतिशत अनुदान के तहत बिहार सरकार एंटी हैल्नेट और प्लास्टिक मल्च विकसित करने के लिए 50 % अनुदान दे रही है| कोई भी किसान अधिकतम 5 हजार मीटर एंटी हैलनेट लगवा सकता है| इसके लिए सरकार की ओर से 35 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से ओर फसलों की सुरक्षा के लिए 2 हेक्टेयर क्षेत्र में प्लास्टिक मल्च लगवा सकता है, जिसके लिए 32 हजार रुपये/हेक्टेयर की दर से लागत निर्धारित है | |
![[ पॉली हाउस योजना बिहार 2022 ] जानिए पॉली हाउस सब्सिडी, आवेदन फार्म, खर्च निर्धारण, लागत सम्पूर्ण जानकारी - poly house subsidy in bihar 2 poly-house-subsidy-in-bihar](http://598482-1935100-raikfcquaxqncofqfm.stackpathdns.com/wp-content/uploads/2022/05/poly-house-subsidy-in-bihar.jpeg)
बागवानी किसान पॉली हाउस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
इन बागवानी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान अंतिम तिथि 6 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| बिहार बागवानी विभाग ने योजनाओं के लिए किसानों से आवेदन मांगे हैं, जिसका आवेदन फार्म बागवानी.bihar.gov.in साइट के मुख्य प्रष्ट/ डैशबोर्ड पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|
![[ पॉली हाउस योजना बिहार 2022 ] जानिए पॉली हाउस सब्सिडी, आवेदन फार्म, खर्च निर्धारण, लागत सम्पूर्ण जानकारी - poly house subsidy in bihar 3 polyhouse-farming-subsidies-in-bihar](http://598482-1935100-raikfcquaxqncofqfm.stackpathdns.com/wp-content/uploads/2022/05/polyhouse-farming-subsidies-in-bihar.jpeg)
बिहार में बागवानी योजना का उधेश्य ?
राज्य मे बागवानी फसलों ओर किसानों मे खेती के उन्नत तरीकों को विकशीत कर आय वृद्धि करना है | राष्ट्रीय कृषि योजना को रफ़्तार देते हुए बिहार सरकार संरक्षित खेती के लिए बागवानी मिशन योजना के तहत बागवानी से संबंधित बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है|
यह भी पढ़े –