Last Updated on January 2, 2023 by krishi sahara
यूपी एग्रीकल्चर मशीनरी बैंक | Farm machinery and power in Hindi | फार्म मशीनरी बैंक योजना रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन स्टेटस | फार्म मशीनरी बैंक योजना उत्तर प्रदेश
प्रदेश के प्रगतिशील किसान उठा रहे है, हर एक किसान योजना का लाभ – फार्म मशीनरी बैंक योजना के माध्यम से मिलेंगे सस्ते ओर अधिक अनुदान पर कृषि यंत्र | प्रदेश में इस योजना से किसानों मे उन्नत खेती के तरीकों ओर यंत्रों की प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए मशीनरी बैंक खोले जा रहे है | किसान इस स्कीम का फायदा लेने के लिए अपनी योग्यता ओर पात्रता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |
![[ फार्म मशीनरी बैंक योजना उत्तर प्रदेश 2023 ] सभी किसानों को मिलेंगे 80% सब्सिडी पर कृषि यंत्र - Farm Machinery Bank Scheme Up 1 फार्म-मशीनरी-बैंक-योजना-उत्तर-प्रदेश-सम्पूर्ण-जानकारी](https://www.krishisahara.com/wp-content/uploads/2022/09/%E0%A4%AB%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE-%E0%A4%AE%E0%A4%B6%E0%A5%80%E0%A4%A8%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%95-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%89%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80.jpeg)
फार्म मशीनरी बैंक योजना उत्तर प्रदेश क्या है ?
भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यो के किसानों के लिए इस योजना की शुरुआत की थी, जिसमें हाल ही मे यूपी सरकार द्वारा गाँव-गाँव फार्म मशीनरी बैंक खोलने की तर्ज पर किसानों से फार्म मशीनरी बैंक योजना मे आवेदन मांगे है | इस स्कीम का सीधा-सीधा लाभ छोटे ओर सीमान्त किसानों को मिलने वाला है | योजना मे किसान को शुरुआत मे कृषि यंत्र की लागत का 20% देना है, बाकी धन राशि सरकार सब्सिडी के तौर पर कंपनी को भुगतान करेगी |
फार्म मशीनरी बैंक योजना 2023 ?
योजना/पोर्टल का नाम | UP Farm Machinery Bank Yojana |
उद्देश्य | किसानों को कम कीमतों पर कृषि साधनों को उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | उत्तरप्रदेश के किसान |
आवेदन कैसें होगा – | ऑनलाइन |
आधिकारिक /ऑफिसियल वेबसाइट | agrimachinery.nic.in |
सब्सिडी की राशि | 80% |
फार्म मशीनरी बैंक योजना का उद्देश्य ?
- कृषि क्षेत्र में किसानों की लागत को कम करना ओर उपज पैदावार को बढ़ाना है |
- गाँव-गाँव मे किसान कृषि यंत्र से सम्पन्न हो, समय पर फसलों की बुवाई से लेकर कटाई के साधनों की उपलब्धता का फायदा ले सके |
- योजना के तहत फार्म बैंक हेतु सामूहिक किसानों को 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक की सब्सिडी दी जाती है |
मशीनरी बैंक योजना के प्रमुख लाभ ?
- इस योजना के अंतर्गत हर किसान 3 साल के अंतराल मे सब्सिडी का लाभ ले सकता है |
- किसान घर बेटहे अपने मोबाइल से ऑनलाइल पोर्टल या मोबाइल एप्प के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
- Farm Machinery Bank Yojana से यंत्रों की लागत का 80% का अनुदान दिया जाएगा |
- लाभार्थी किसान को केवल 20% राशि का भुगतान करना पड़ता है |
- सरकार इस योजना के माध्यम से अधिकतम लाभार्थी किसान को 1 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी राशि जारी कर सकती है |
- योजना के माध्यम से किसान कम समय में अधिक रकबे मे खेती कर सकते है, जिससे उनके समय की भी बचत होगी |
उत्तरप्रदेश मे फार्म मशीनरी बैंक सब्सिडी यंत्रों की सूची ?
- पैडी स्ट्राचापर
- श्रेडर
- मल्चर
- सब मास्टर
- जरो टिल सीड कम फर्टीड्रिल
- हैप्पी सीडर
- स्ट्रा रेक
- क्रांप रीपर व रीपर कंबाडर
- रोटरी स्लेशर
- हाइड्रोलिक रिवर्सेबल एम.बी. पलाऊ
- सुपर सीडर
- बेलर
- सुपर स्ट्रा
- मैनेजमेंट सिस्टम
- रोटावेटर |
Farm Machinery Bank document ?
योजना मे मुख्यतः आवेदनकर्ता किसान के पास कुछ दस्तऐवजों की आवश्यकता भी होती है –
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट का विवरण
- मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मशीनरी के बिल की कॉपी
- लाभार्थी किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
- बीपीएल कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- जमीन सम्बन्धित विवरण
- जाति प्रमाण पत्र
फार्म मशीनरी बैंक योजना का फायदा लेने की पात्रता ?
- फार्म मशीनरी बैंक योजना का लाभ उन किसानों को प्रदान किया जाएगा जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या गरीबी रेखा से नीचे आने वाले किसानों को प्राप्त होगा |
- आवेदक किसान की आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- फार्म मशीनरी बैंक योजना रजिस्ट्रेशन ओर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा |
फार्म मशीनरी बैंक योजना मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
सबसे पहला कदम पोर्टल पर किसान को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट agrimachinery.nic.in पर जाना है – नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो के जरिए रजिस्ट्रेशन ओर आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को जान सकोगे –
मशीनरी बैंक योजना का उद्देश्य क्या है ?
प्रदेश की खेती-बाड़ी मे जरूरी प्रमुख कृषि यंत्रों को आसानी से हर एक किसान को समय पर उपलब्ध कराना है, जिसमे फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक के सभी कृषि यंत्र शामिल है | इस स्कीम मे सर्वोधिक अनुदान राशि मिलती है, जिसमे 80% सरकार ओर 20% किसान को देनी होती है |
फार्म मशीनरी बैंक योजना का आधिकारिक वेबसाइट ?
किसान योजना के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी ओर घर बैठे आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा जारी agrimachinery.nic.in आधिकारिक वेबसाइट/ पोर्टल से कर सकते हैं |
यह भी जरूर पढ़े …