बिहार राज्य सरकार एक कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए समय-समय पर आवश्यकता अनुसार, किसानों की मांगों और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हर एक प्रकार की योजनाएं लाने का प्रयास में रहती है | बिहार सरकार ने हाल ही में किसानों को अपने खेतों में ट्यूबवेल कराने पर ₹35000 तक, बिहार ट्यूबवेल सब्सिडी योजना निकाली है | इस स्कीम के तहत किसान अपने खेत में नलकूप यानी ट्यूबवेल लगाने पर ₹35000 की सब्सिडी देगी यह सब्सिडी आपको बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत मिलेगी |
![[ बिहार ट्यूबवेल सब्सिडी योजना 2022 ] खेत की जमीन पर किसानों को मिलेंगे ₹35000 / ट्यूबवेल पॉइंट पर 1 बिहार-शताब्दी-निजी-नलकूप-योजना](http://598482-1935100-raikfcquaxqncofqfm.stackpathdns.com/wp-content/uploads/2022/03/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%B6%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A4%B2%E0%A4%95%E0%A5%82%E0%A4%AA-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE.jpg)
बिहार का 80% तक की आबादी खेती किसानी के कामों में जुटी हुई रहती है तथा खेती पर निर्भर होती है | खेती का मुख्य कारक है सिंचाई, सरकार सिंचाई तंत्र को सुधारने हेतु सिंचाई साधन, भूजल स्तर, सिंचाई पानी की क्वालिटी आदि पर ध्यान दे रही है | बिहार का किसान अपने खुद के स्तर पर उन्नत किस्में या उन्नत तरीकों के सिंचाई साधन विकसित करने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, इसीलिए राज्य में कृषि विकास एवं कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु अनुदान आधारित कई योजनाओं को लागू कर रही है, इसी में निजी नलकूप योजना हाल ही में वापस जीवित की है –
बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना क्या है 2022 ?
किसानों को अपने खेत में ट्यूबवेल लगाने पर आर्थिक सहायता देना है सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि खेत के हर एक कोने में पानी मिले, सब्सिडी की राशि नलकूप की गहराई के अनुसार प्रति मीटर के हिसाब से जारी की जाएगी –
बिहार ट्यूबवेल सब्सिडी योजना की पात्रता और शर्तें ?
- पोर्टल के अनुसार किसान बिहार का निवासी होना चाहिए |
- इस योजना में किसान का सभी श्रेणी वर्ग को शामिल किया गया |
- योजना के तहत किसान केवल एक ही नलकूप तक का लाभ ले सकता है |
- इस योजना में आवेदन के पश्चात श्रेणियों के अनुसार चयन किया जाता है जिसमें अनुसूचित जाति में 16% और अनुसूची जनजाति में 1% किसानों का चयन किया जाएगा |
- आवेदक किसान के पास कम से कम 40 डेसिमल कृषि भूमि होना आवश्यक है |
कितनी मिलेगी सब्सिडी राशि ?
इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को प्रति मीटर के हिसाब से सब्सिडी राशि जारी करती है |
सब्सिडी का हिसाब दो प्रकार में बांटा गया है –
नलकूप की गहराई 70 मीटर | यदि किसान नलकूप की गहराई 70 मीटर तक करता है तो उसे ₹328 प्रति मीटर के हिसाब से ₹15000 का अनुदान दिया जाता है | |
100 मीटर तक की गहराई में नलकूप | दूसरे प्रकार में यदि किसान 100 मीटर तक की गहराई में नलकूप बोरवेल करवाता है, तो उसके लिए प्रति मीटर ₹597 प्रति मीटर के हिसाब से सब्सिडी जारी होती है इस प्रकार 100 मीटर वाले बोरवेल पर ₹35000 तक की अधिकतम सहायता ले सकते हैं | |
![[ बिहार ट्यूबवेल सब्सिडी योजना 2022 ] खेत की जमीन पर किसानों को मिलेंगे ₹35000 / ट्यूबवेल पॉइंट पर 2 बिहार-ट्यूबवेल-सब्सिडी-योजना](http://598482-1935100-raikfcquaxqncofqfm.stackpathdns.com/wp-content/uploads/2022/03/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%AC%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%A1%E0%A5%80-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE.jpeg)
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज ?
- भूमि स्वामित्व में का प्रमाण पत्र
- किसान का वर्तमान निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते का विवरण पासबुक की फोटो कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र
- खेत के कागजात
- अदयतन रसीद
बिहार कृषि गोदाम अनुदान योजना
आवेदन कैसे करें ?
किसान इस योजना के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकता है ऑफलाइन
आवेदन के लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं |
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आप घर बैठे या नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं |
- सर्वप्रथम किसान को बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा फिर इस दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन के विकल्प पर चयन करना होगा |
- इसके बाद में आपके सामने योजना का फार्म खोल कर आ जाएगा उस में आप से मांगी गई इंफॉर्मेशन सही तरीके से भर कर सबमिट करना होगा |
- इस आवेदन में सामान्य जानकारी जैसे नाम पता, आपके क्षेत्र से संबंधित जानकारी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि का विवरण डालना होगा |
- फाइनल में आपके ऊपर दी गई लिस्ट के सभी दस्तावेज को ऑनलाइन सबमिट करना होगा इस प्रकार आपके इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया सबमिट हो जाएगी |
- आवेदन मे आपका चयन होता है तो आपको जोड़े गए संपर्क के माध्यम से संपर्क किया जाएगा |
यह भी पढ़े –