Last Updated on January 3, 2023 by krishi sahara
कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी 2023 | कोल्ड स्टोरेज योजना क्या है, कैसे बनाये | कोल्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट रिपोर्ट | शीत भंडारण योजना | वेयर हाउस निर्माण लागत | गोदाम निर्माण पर सब्सिडी
आज के समय हमारे देश मे अनाज, सब्जियां, प्याज, लहसुन, नारियल, फल आदि भंडारण की सबसे बड़ी समस्या है और इस समस्या का नुकसान सबसे ज्यादा किसान वर्ग को उठाना पड़ता है | देश का बागवानी बोर्ड कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी 2023 के माध्यम से किसानो को अब 35% से लेकर 50% तक सहायता | भारत कृषि उत्पाद उत्पादन के मामले मे दुनिया मे दूसरे नंबर है, फिर भी यह के किसानों को उनकी उपज का सुविधाओ के अभाव में सही मूल्य नहीं मिल पाता है –
![[ कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना 2023 ] वेयर हाउस निर्माण लागत, आकार मापदंड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन 1 कोल्ड-स्टोरेज-सब्सिडी-2021](https://krishisahara.com/wp-content/uploads/2020/12/WhatsApp-Image-2020-12-09-at-9_opt-1.jpg)
सरकार की शीत भंडारण योजना से किसान या आम आदमी अपनी भूमि पर शीत भंडारण का निर्माण कर फसलों का रखरखाव और अच्छे भाव कमा सकता है | आइए जानते है, कोल्ड स्टोरेज योजना के आवेदन और योग्यता के बारे में –
कोल्ड स्टोरेज योजना के मुख्य बिन्दु ?
योजना का नाम | कोल्ड स्टोरेज योजना(शीत भंडारण) |
सरकारी वेब साइट | राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड |
कोल्ड स्टोरेज योजना PDF | पीडीएफ़ |
वर्तमान प्रक्रिया | चालू है |
लागत पर सब्सिडी | अधिकतम 50% तक |
कौन कौन ले सकता है शीत भंडारण योजना का लाभ –
सरकार ने इस योजना मे निम्न वर्गों को शामिल किया गया है, जिसमें –
- कोई भी किसान
- आम देश का नागरिक
- कोई भी फर्म
- किसान उत्पादक संगठन
- सहकारी समिति
- कम्पनीया
- कोई भी एनजीओ (NGO)
शीत भंडारण योजना मे आवेदन प्रक्रिया ?
योजना का लाभ लेने के लिए निम्न योग्यता और प्रक्रिया को पूरा करते हुए –
आवश्यक दस्तावेज-
- भूमि के कागज (स्वामित्व)
- बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी पत्र (आवेदन से पूर्व) in principle sanction letter from bank
- विस्तृत परियोजना रिपोर्ट detailed project report
- कोल्ड स्टोरेज के लिए मान्य मेप
- व्यक्तिगत सत्यापन कागज(आधार, पेन,फोटो)
![[ कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना 2023 ] वेयर हाउस निर्माण लागत, आकार मापदंड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन 2 कोल्ड-स्टोरेज-सब्सिडी-2021](https://krishisahara.com/wp-content/uploads/2020/12/WhatsApp-Image-2020-12-09-at-9_opt.jpg)
कोल्ड स्टोरेज आवेदन कैसे करें –
- सबसे पहले किसान या किसी भी को बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी पत्र लेना होता है |
- कोल्ड स्टोरेज योजना का आवेदन ऑनलाइन करना होता है जो राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की इस https://nhb.gov.in/OnlineApplication/ साइट से आवेदन कर सकते है |
- रजिस्ट्रेशन के बाद ID और PASSWORD मिलेगा, जिसके माध्यम से अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होता है |
- अपनी सभी जानकारी और दस्तावेजो को स्वीकृति(LOI रिपोर्ट) मिलने पर ही कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य शुरू करना होता है | निर्माण का काम भी बॉर्ड के निर्देशानुसार होना चाहिए जो आपको विभाग उपलब्ध कराएगा |
कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी 2023 के संपर्क नंबर और सूचना माध्यम ?
संपर्क फोन नंबर : 0124-2342992, 2347441
फैक्स : 0124-2342991
ईमेल आईडी: [email protected]
कोल्ड स्टोरेज के लिए कितनी जमीन चाहिए?
इस स्कीम का लाभ लेने वाले किसान के पास कम से कम एक एकड़ कृषि भूमि और उस भूमि में उत्पादित सालाना फसल के आधार पर कोल्ड स्टोरेज का रूप-रेखा को पास कराया जा सकता है, अधिक भूमि होने पर बड़े और उच्च तकनीकों से युक्त सब्सिडी लाभ वाले वेयर हाउस के लिए आवेदन कर सकते है |
कोल्ड स्टोरेज में क्या क्या रखा जाता है?
आज के समय किसान की उत्पादित फसलों के आधार पर उच्च तकनीक वाले वेयर हाउस बनाए जा सकते है, इन भंडारण ग्रहों में अनाज, चना, सोयाबीन, ग्वार, सरसों, दलहन, तिलहन, अंडा, मास, ताजा हरी सब्जियां, प्याज, लहसुन, नारियल, फल आदि भंडारण तरो-ताजा रखने के लिए किया जा रहा है |
यह भी जरुर पढ़े –