[ कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना 2024 ] वेयर हाउस बनाने का खर्च लागत, अनुदान आवेदन | Cold Storage Govt Subsidy

Last Updated on March 3, 2024 by krishisahara

कोल्ड स्टोरेज बनाने का खर्च | कोल्ड स्टोरेज पर सब्सिडी क्या है | कोल्ड स्टोरेज के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए | कोल्ड स्टोरेज के लिए कितनी जमीन चाहिए | कोल्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट रिपोर्ट | शीत भंडारण योजना | कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी

आज भी, हमारे देश में अनाज, सब्जियां, प्याज, लहसुन, नारियल, कच्चे-पक्के फल-फ्रूट्स आदि के भंडारण की सबसे बड़ी समस्या है | इस समस्या का नुकसान सबसे ज्यादा किसान वर्ग को उठाना पड़ता है | देश का बागवानी बोर्ड कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी 2024 के माध्यम से किसानों को अब 35% से लेकर 50% तक सहायता दे रहा है | भारत कृषि उत्पाद उत्पादन के आकड़ो में दुनिया में दूसरे नंबर है, फिर भी यहाँ के किसानों को उनकी उपज का सुविधाओ के अभाव में सही मूल्य नहीं मिल पाता है –

कोल्ड-स्टोरेज-सब्सिडी-2021

सरकार की कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना से किसान या आम आदमी अपनी भूमि पर शीत भंडारण का निर्माण कर फसलों का रखरखाव और अच्छे भाव कमा सकता है | आइए जानते है, कोल्ड स्टोरेज योजना के आवेदन और योग्यता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी –

कोल्ड स्टोरेज योजना के मुख्य बिन्दु ?

क्र. म.योजना का नाम  कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना(शीत भंडारण)
1.सरकारी वेब साइटराष्ट्रीय बागवानी बोर्ड
2.कोल्ड स्टोरेज योजना PDFपीडीएफ़
3.वर्तमान प्रक्रिया   चालू है
4.लागत पर सब्सिडी अधिकतम 50% तक

सब्सिडी पर शीत भंडारण योजना की पात्रता ?

सरकार ने इस योजना में निम्न किसान वर्गों को शामिल किया गया है, जिसमें –

  • कोई भी किसान
  • आम देश का नागरिक
  • कोई भी फर्म
  • किसान उत्पादक संगठन(FPO)
  • सहकारी समिति
  • कम्पनियां
  • कोई भी एनजीओ (NGO)

यह भी पढ़ें –

कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन ?

योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्न योग्यता और प्रक्रिया को पूरा करते हुए –

कोल्ड स्टोरेज के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए

  • भूमि के कागज (स्वामित्व)
  • बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी पत्र (आवेदन से पूर्व) in principle sanction letter from bank 
  • विस्तृत परियोजना रिपोर्ट detailed project report
  • कोल्ड स्टोरेज के लिए मान्य मेप
  • व्यक्तिगत सत्यापन कागज(आधार, पेन,फोटो)
कोल्ड-स्टोरेज-सब्सिडी-2021

कोल्ड स्टोरेज आवेदन कैसे करें –

  1. सबसे पहले किसान या किसी भी को बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी पत्र लेना होता है |
  2. कोल्ड स्टोरेज योजना का आवेदन ऑनलाइन करना होता है, जो राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की इस https://nhb.gov.in/OnlineApplication/ साइट से आवेदन कर सकते है |
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद ID और PASSWORD मिलेगा, जिसके माध्यम से अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होता है |
  4. अपनी सभी जानकारी और दस्तावेजो को स्वीकृति(LOI रिपोर्ट) मिलने पर ही कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य शुरू करना होता है | निर्माण का काम भी बॉर्ड के निर्देशानुसार होना चाहिए, जो आपको विभाग उपलब्ध कराएगा |

कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी 2024 के संपर्क नंबर और सूचना माध्यम ?

संपर्क फोन नंबर – 0124-2342992, 2347441

फैक्स – 0124-2342991

ईमेल आईडी – md@nhb.gov.in

कोल्ड स्टोरेज के लिए कितनी जमीन चाहिए?

इस स्कीम का लाभ लेने वाले किसान के पास कम से कम एक एकड़ कृषि भूमि होना चाहिए | उस भूमि में उत्पादित सालाना फसल के आधार पर कोल्ड स्टोरेज का रूप-रेखा को पास कराया जा सकता है| अधिक भूमि होने पर बड़े और उच्च तकनीकों से युक्त सब्सिडी लाभ वाले वेयर हाउस के लिए आवेदन कर सकते है |

मिनी कोल्ड स्टोरेज बनाने का खर्च लागत ?

देश में सरकारी सब्सिडी पर कई मिनी एव वर्ध कोल्ड स्टोरेज प्लांट बन रहे है, इनमे लागत की बात करें, तो मिनी कोल्ड स्टोरेज बनाने का खर्च 50 लाख से लेकर 1 करोड़ तक लागत आती है | इस लागत का 35% से 50% तक सब्सिडी छुट मिलती है |

कोल्ड स्टोरेज में क्या क्या रखा जाता है?

आज के समय किसान की उत्पादित फसलों के आधार पर उच्च तकनीक वाले वेयर हाउस बनाए जा सकते है| इन भंडार ग्रहों में अनाज, चना, सोयाबीन, ग्वार, सरसों, दलहन, तिलहन, अंडा, मास, ताजा हरी सब्जियां, प्याज, लहसुन, नारियल, फल आदि भंडारण तरो-ताजा रखने के लिए किया जा रहा है |

यह भी जरुर पढ़े

मटर में लगने वाले रोग पाउडर फफूंदी, रतुआ, मार्स

गेहूं का भंडारण कैसे करें

आलू की 10 बेहतरीन किस्में

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!