Last Updated on August 27, 2023 by krishi sahara
प्रदेश के छोटे एव सीमांत किसानों के लिए सिंचाई सुविधा को लेकर “राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना” शुरू है, जो काफी सफल साबित हो रही है | इस योजना के द्वारा, सरकार ने जल संसाधन को बेहतर ढंग से उपयोग करने के लिए सिंचाई पाइप खरीद पर सब्सिडी उपलब्ध करा रही है | किसान भाई लाभ लेने के लिए योजना की नियम और शर्तो के अनुसार घर बैठे या ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
![[ राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना 2023 ] जानिए कैसे भरें अनुदान आवेदन फॉर्म | Pipeline Subsidy In Rajasthan 1 राजस्थान-सिंचाई-पाइप-लाइन-योजना](http://krishisahara.com/wp-content/uploads/2023/04/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%88-%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%AA-%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%A8-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE.jpeg)
राज साथी सिंचाई पाइप लाइन योजना क्या है?
“राजस्थान साथी सिंचाई पाइप लाइन योजना” राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जो कि कृषि सिंचाई सिस्टम को सुधारने के लिए बनाई गई है| इस योजना के अंतर्गत जल संसाधन के उपयोग के माध्यम से कृषकों को सिंचाई के लिए पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाता है|
यह योजना स्थानीय किसानों के लिए बहुत उपयोगी है, जो कि पानी की कमी के कारण अपनी फसलों को सिंचाई नहीं कर पाते थे| अब इससे उन्हें पानी की खेतों और फसलों में कमी में सुधार होगा और उनकी फसलों की उत्पादकता भी बढ़ेगी |
सिंचाई पाइप लाइन पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
लघु एवं सीमान्त कृषकों इस स्कीम में आवेदन करके पाइप लाइन खरीद पर अधितकम 18,000 रु या लागत का 60% जो भी अधिक हो | बाकी अन्य श्रेणी वाले किसानों को इस योजना में 50% या अधिकतम 15,000 रु अनुदान के रूप में सीधा खाते में देय है|
राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना 2023 –
क्र. म. | योजना का नाम | सिंचाई पाइप लाइन अनुदान आवेदन स्कीम |
1. | ओफिसियल पोर्टल साईट | राज किसान साथी पोर्टल |
2. | अधिकतम सब्सिडी अनुदान | लागत का 60% या 18,000 रूपये जो भी अधिकतम हो |
3. | आवेदन कैसें करें | स्वय मोबाईल या ई-मित्र से |
4. | योजना अवधि | चालू वित्तीय वर्ष |
सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना की पात्रता/योग्यता ?
आवेदन करने वाले किसान को निम्नलिखित पात्रता/शर्तों को पूरा करना है –
- किसान के पास स्वय के नाम सिंचित कृषि भूमि होनी चाहिए |
- किसान का आधार कार्ड, मोबाईल से लिंक होना चाहिए |
- राजस्थान में निवास करने वाले सभी किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
- किसान का पास बैंक खाता होना आवश्यक है |
- किसान को पिछले दो सालों में कोई सब्सिडी नहीं मिली होती |
- इस योजना में आवेदन करने से पहले, खेत पर सिंचाई स्रोत आवश्यक है |
घर बैठे सिंचाई पाइप की सब्सिडी हेतु आवेदन कैसें करें ?
आप राजस्थान कृषि विभाग की वेबसाइट या राज किसान साथी पोर्टल पर जाकर सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| अन्यथा, आप अपने नजदीकी कृषि विभाग या स्थानीय कृषि यंत्र शोरुम में भी जाकर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- राज किसान साथी पोर्टल पर सबसे पहले योजनाये ऑप्शन पर क्लिक करें |
- उसके बाद कृषि सेवाए, उसके बाद सिंचाई पाइपलाइन विकल्प पर क्लिक करें |
- इस पेज में निचे की और आपको “आवेदन करने के लिए क्लिक करें” ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपसे “एसएसओ आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें” और “जनाधार आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें” के द्वारा लॉग इन होकर किसान की बेसिक जानकारी भरकर आवेदन सबमिट कर सकते है |
सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना का ईमित्र से कैसे भरें ?
ईमित्र पोर्टल का उपयोग करने के लिए आपके पास ईमित्र लॉगिन आईडी और पासवर्ड होना आवश्यक होगा| अगर आपके पास ईमित्र लॉगिन आईडी नहीं है, तो आप अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर एक नया खाता खोल सकते हैं|
सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना के लिए आप ईमित्र पोर्टल का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | निम्नलिखित विवरण आपको ईमित्र पोर्टल पर आवेदन करते समय भरने की आवश्यकता होगी : –
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाईल OTP
- बैंक खाते का विवरण
- जमीन के संबंध में प्रमाणपत्र
- सिंचाई के लिए उपलब्ध स्रोत की जानकारी
राजस्थान पाइप लाइन योजना की मुख्य विशेषताए ?
- सिंचाई की नई तकनीक से जल और किसान लागत, समय आदि का बचत होगा |
- ट्यूबवैल, कुए यानि जल स्रोत से फसलों तक बिना छीजत के सिंचाई पानी पहुंचाने में मदद मिलेगी |
- सामान्य सिंचाई और पाइप लाइन द्वारा सिंचाई से 20-25% तक की बचत होती है |
- किसान भाई सस्ती दरों पर सिंचाई पाइप लाइन की खरीद कर सकते है |
- इससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी की बचत होगी और उन्हें अधिक उत्पादन, पैदावार मिलेगी |
![[ राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना 2023 ] जानिए कैसे भरें अनुदान आवेदन फॉर्म | Pipeline Subsidy In Rajasthan 2 राजस्थान-पाइप-लाइन-योजना](http://krishisahara.com/wp-content/uploads/2023/04/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%AA-%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%A8-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE.jpeg)
सिंचाई पाइपलाइन सब्सिडी का पैसा कब आएगा ?
आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों की सत्यापन पूरा होने के बाद, सब्सिडी आपके बैंक खाते में आने के लिए अनुमोदित होती है|
सब्सिडी का प्रक्रिया कुछ समय ले सकती है, लेकिन आमतौर पर इस प्रक्रिया में दो से तीन महीने का समय लगता है| सब्सिडी आपके बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर के माध्यम से भेजी जाती है, जिससे आप अपने खाते में पैसे तुरंत देख सकते हैं|
यदि आपको सब्सिडी के आने में कोई देरी होती है, तो आप अपने नजदीकी बैंक शाखा या कृषि कार्यालय में जाकर जानकारी ले सकते हैं|
आवेदन हेतु पोर्टल की ओफिसियल वेबसाईट ?
राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://emitraapp.rajasthan.gov.in या https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाएं |
वहां पर “एकीकृत ऑनलाइन सेवा पोर्टल” विकल्प पर क्लिक करें | इसके बाद, “सिंचाई और नहर विभाग” सेवा का चयन करें और “पाइप लाइन योजना” का चयन करें |
यहां पर आपको “सम्बंधित जिला” और “सम्बंधित ब्लॉक” का चयन करना होगा | इसके बाद, आपको पंजीकरण फॉर्म भरना होगा और अपनी विवरणों की जांच करने के बाद सबमिट करना होगा | – Pipeline Subsidy In Rajasthan Form PDF
यह भी जरूर पढ़ें…