राजस्थान कृषि विद्युत कनेक्शन कैसे ले 2024 | Agriculture Electricity Connection Rajasthan

Last Updated on March 8, 2024 by krishisahara

बिजली कनेक्शन लिस्ट राजस्थान | राजस्थान में कृषि कनेक्शन कब मिलेंगे | राजस्थान कृषि कनेक्शन समाचार | अजमेर डिस्कॉम किसानों के लिए कृषि कनेक्शन | राजस्थान कृषि विद्युत कनेक्शन कैसे ले | राजस्थान में नए बिजली कनेक्शन की लागत कितनी है

आज के समय कृषि व्यवस्था में बिजली से उर्जा काम में लेना आम बात हो गया है | खेती में पुराने तरीको को छोड़कर विधुतचलित उपकरणों को अपना रहे है| खेती करने के लिए कई जरूरी मूलभूत आवश्यकता बन गई है, जैसे – बिजली कनेक्शन, फसल भंडार ग्रह, खेत की बाड़े बंदी, सिंचाई साधन, निराई-गुड़ाई के छोटे-मोटे औजार, पशुपालन, जैविक खाद, आदि आवश्यकताओ के बिना खेती करना कठिन हो जाता है |

राजस्थान-कृषि-विद्युत-कनेक्शन-कैसे-ले

आइये आज बात करेंगे, खेती का सबसे जरूरी साधन जिसमे, खेत या कृषि भूमि पर बिजली कनेक्शन कैसे ले सकते है तथा इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में –

राजस्थान कृषि बिजली कनेक्शन योजना क्या है ?

प्रदेश का कोई भी किसान इस योजना के तहत अपनी कृषि भूमियों में कुए, बोरवेल, डिग्गी, तालाब, तलाई पर कृषि बिजली कनेक्शन ले सकता है | आज के समय कृषि कनेक्शन कई योजनाओ के तहत जारी होते है जिसमे 3 प्रकार प्रमुख है –

  1. बूंद-बूंद सिचाई बिजली कनेक्शन –
  2. सामान्य कृषि बिजली कनेक्शन –
  3. बागवानी खेती बाड़ी के तहत बिजली कनेक्शन –

Rajasthan Agriculture Electricity Connection –

आर्टिकल का नामराजस्थान कृषि विद्युत कनेक्शन कैसे ले 2024
अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड राजस्थानAVVNL
जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड राजस्थानJVVNL
जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड राजस्थानJDVVNL
राजस्थान में कृषि की स्थिति –पीएम कुसुम योजना सोलर पंप –
कृषि कनेक्शन हेतु आवेदन फार्मनया कृषि कनेक्शन आवेदन फार्म

यह भी पढ़े –

राजस्थान कृषि विद्युत कनेक्शन कैसे ले ?

राजस्थान में कृषि कनेक्शन लेने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप फॉलो करें –

  • आवेदन करने के लिए किसान को सर्वप्रथम नजदीकी ई-मित्र या बिजली विभाग कार्यालय, या डिस्कॉम की ऑफिसियल वेबसाइट से भी आवेदन फार्म निकाल सकते है |
  • आवेदन फार्म लेने के बाद भूमि धारक की सही और पूर्ण तरीके से जानकारी भरनी होती है |
  • निचे दिए गए दस्तावेजो के अनुसार स्टाम्प पेपर और राजस्व विभाग की और से दस्तावेजों को तैयार करना होता है |
  • सभी प्रकार से फार्म भरने और सलग्न होने वाले कागज तैयार होने पर आपके खेत या कृषि भूमि के नजदीक लगने वाले डिस्कॉम के सहायक अभियंता AEN office (O&M) में पंजीयन शुल्क राशी के साथ जमा करा देना चाहिए |
  • इस बार आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा और आपके आवेदन के अनुसार आपका कनेक्शन जारी किया जायेगा |

कृषि कनेक्शन कितने प्रकार के होते है ?

प्रदेश में मुख्य रूप से 2 प्रकार की स्कीम के तहत कृषि बिजली कनेक्शन आवेदन कर सकते है –

  1. बूंद-बूंद सिचाई बिजली कनेक्शन
  2. सामान्य कृषि बिजली कनेक्शन
rajasthan-vidyut-krishi-connection

राजस्थान में कृषि कनेक्शन हेतु जरुरी दस्तावेज ?

यह कनेक्शन आपके खेतो पर स्थाई रूप से लगता है इसलिए इसके लिए सभी जरूरी निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है –

  • आवेदन फार्म
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • रगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पड़ोंसी का बिजली बिल
  • मोबाईल नम्बर
  • 50 रु का शपथ-पत्र
  • 50 रु का स्टाम्प ड्यूटी विधुत कनेक्शन
  • राजस्व पटवारी द्वारा सत्यापित जमाबन्दी
  • भूमि नक्शा आंशिक नकल – मानचित्र
  • कुआ, डिग्गी, तलाई, बोरवेल, सिंचाई स्रोत का राजस्व पटवारी द्वारा सत्यापित पत्र

JVVNL कृषि कनेक्शन सूची 2024?

JVVNL कृषि कनेक्शन सूची देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें |

राजस्थान में कृषि कनेक्शन कब मिलेंगा?

बूंद-बूंद सिचाई कनेक्शन या बागवानी कृषि हेतु कनेकशन में कुआ, डिग्गी, तलाई, बोरवेल, सिचाई स्रोत पर आवेदन करने के 6 माह के भीतर आपके आवेदन अनुसार डिमांड ऑडर जारी हो जाता है |
सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने पर न्यूनतम 5 वर्ष का समय माना जाता है लेकिन कई बार सूचि लिस्ट के अनुसार इससे ज्यादा समय भी लग जाता है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!