Last Updated on March 8, 2024 by krishisahara
बिजली कनेक्शन लिस्ट राजस्थान | राजस्थान में कृषि कनेक्शन कब मिलेंगे | राजस्थान कृषि कनेक्शन समाचार | अजमेर डिस्कॉम किसानों के लिए कृषि कनेक्शन | राजस्थान कृषि विद्युत कनेक्शन कैसे ले | राजस्थान में नए बिजली कनेक्शन की लागत कितनी है
आज के समय कृषि व्यवस्था में बिजली से उर्जा काम में लेना आम बात हो गया है | खेती में पुराने तरीको को छोड़कर विधुतचलित उपकरणों को अपना रहे है| खेती करने के लिए कई जरूरी मूलभूत आवश्यकता बन गई है, जैसे – बिजली कनेक्शन, फसल भंडार ग्रह, खेत की बाड़े बंदी, सिंचाई साधन, निराई-गुड़ाई के छोटे-मोटे औजार, पशुपालन, जैविक खाद, आदि आवश्यकताओ के बिना खेती करना कठिन हो जाता है |
आइये आज बात करेंगे, खेती का सबसे जरूरी साधन जिसमे, खेत या कृषि भूमि पर बिजली कनेक्शन कैसे ले सकते है तथा इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में –
राजस्थान कृषि बिजली कनेक्शन योजना क्या है ?
प्रदेश का कोई भी किसान इस योजना के तहत अपनी कृषि भूमियों में कुए, बोरवेल, डिग्गी, तालाब, तलाई पर कृषि बिजली कनेक्शन ले सकता है | आज के समय कृषि कनेक्शन कई योजनाओ के तहत जारी होते है जिसमे 3 प्रकार प्रमुख है –
- बूंद-बूंद सिचाई बिजली कनेक्शन –
- सामान्य कृषि बिजली कनेक्शन –
- बागवानी खेती बाड़ी के तहत बिजली कनेक्शन –
Rajasthan Agriculture Electricity Connection –
आर्टिकल का नाम | राजस्थान कृषि विद्युत कनेक्शन कैसे ले 2024 |
अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड राजस्थान | AVVNL |
जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड राजस्थान | JVVNL |
जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड राजस्थान | JDVVNL |
राजस्थान में कृषि की स्थिति – | पीएम कुसुम योजना सोलर पंप – |
कृषि कनेक्शन हेतु आवेदन फार्म | नया कृषि कनेक्शन आवेदन फार्म |
यह भी पढ़े –
- मुक्त कृषि बिजली राजस्थान योजना –
- राजस्थान में नए फल बगीचों की स्थापना –
- राजस्थान में प्याज भंडारण संरचनाओं के निर्माण पर देगी –
राजस्थान कृषि विद्युत कनेक्शन कैसे ले ?
राजस्थान में कृषि कनेक्शन लेने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप फॉलो करें –
- आवेदन करने के लिए किसान को सर्वप्रथम नजदीकी ई-मित्र या बिजली विभाग कार्यालय, या डिस्कॉम की ऑफिसियल वेबसाइट से भी आवेदन फार्म निकाल सकते है |
- आवेदन फार्म लेने के बाद भूमि धारक की सही और पूर्ण तरीके से जानकारी भरनी होती है |
- निचे दिए गए दस्तावेजो के अनुसार स्टाम्प पेपर और राजस्व विभाग की और से दस्तावेजों को तैयार करना होता है |
- सभी प्रकार से फार्म भरने और सलग्न होने वाले कागज तैयार होने पर आपके खेत या कृषि भूमि के नजदीक लगने वाले डिस्कॉम के सहायक अभियंता AEN office (O&M) में पंजीयन शुल्क राशी के साथ जमा करा देना चाहिए |
- इस बार आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा और आपके आवेदन के अनुसार आपका कनेक्शन जारी किया जायेगा |
कृषि कनेक्शन कितने प्रकार के होते है ?
प्रदेश में मुख्य रूप से 2 प्रकार की स्कीम के तहत कृषि बिजली कनेक्शन आवेदन कर सकते है –
- बूंद-बूंद सिचाई बिजली कनेक्शन
- सामान्य कृषि बिजली कनेक्शन
राजस्थान में कृषि कनेक्शन हेतु जरुरी दस्तावेज ?
यह कनेक्शन आपके खेतो पर स्थाई रूप से लगता है इसलिए इसके लिए सभी जरूरी निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है –
- आवेदन फार्म
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- रगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पड़ोंसी का बिजली बिल
- मोबाईल नम्बर
- 50 रु का शपथ-पत्र
- 50 रु का स्टाम्प ड्यूटी विधुत कनेक्शन
- राजस्व पटवारी द्वारा सत्यापित जमाबन्दी
- भूमि नक्शा आंशिक नकल – मानचित्र
- कुआ, डिग्गी, तलाई, बोरवेल, सिंचाई स्रोत का राजस्व पटवारी द्वारा सत्यापित पत्र
JVVNL कृषि कनेक्शन सूची 2024?
JVVNL कृषि कनेक्शन सूची देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें |
राजस्थान में कृषि कनेक्शन कब मिलेंगा?
बूंद-बूंद सिचाई कनेक्शन या बागवानी कृषि हेतु कनेकशन में कुआ, डिग्गी, तलाई, बोरवेल, सिचाई स्रोत पर आवेदन करने के 6 माह के भीतर आपके आवेदन अनुसार डिमांड ऑडर जारी हो जाता है |
सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने पर न्यूनतम 5 वर्ष का समय माना जाता है लेकिन कई बार सूचि लिस्ट के अनुसार इससे ज्यादा समय भी लग जाता है |
यह भी जरूर पढ़ें…