राजस्थान में कृष कनेक्शन हेतु फाइल कैसे तैयार करें | राजस्थान कृषि विद्युत कनेक्शन कैसे ले | कृषि कनेक्शन हेतु आवेदन फार्म | जरुरी दस्तावेज | rajasthan vidyut krishi connection | rajasthan mein krishi connection | rajasthan krishi connection | राजस्थान में कृषि कनेक्शन कब मिलेंगे | राजस्थान कृषि कनेक्शन 2022 | राजस्थान कृषि कनेक्शन योजना
आज के समय किसान कृषि के पुराने तरीको को छोड़कर खेती के नए तरीको को अपना रहे है जिसमे खेती करने के लिए कई जरूरी मुलभुत आवश्यकता बन गई है, जैसे – बिजली कनेक्शन, फसल भंडार ग्रह, खेत की बाड़े बंदी, सिचाई साधन, निराई-गुड़ाई के छोटे-मोटे ओजार, पशुपालन, जैविक खाद, आदि आवश्यकताओ के बिना खेती करना कठिन हो जाता है |

आइये आज बात करेंगे खेती का सबसे जरूरी साधन जिसमे, खेत या कृषि भूमि पर बिजली कनेक्शन कैसे ले सकते है तथा इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में –
सम्पूर्ण जानकारी | राजस्थान कृषि विद्युत कनेक्शन कैसे ले 2022 |
अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड- राजस्थान | AVVNL |
जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड- राजस्थान | JVVNL |
जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड- राजस्थान | JDVVNL |
कृषि कनेक्शन हेतु आवेदन फार्म | नया कृषि कनेक्शन आवेदन फार्म |
राजस्थान कृषि बिजली कनेक्शन योजना क्या है ?
प्रदेश का कोई भी किसान इस योजना के तहत अपनी कृषि भूमियों में कुए, बोरवेल, डिग्गी, तालाब, तलाई पर कृषि बिजली कनेक्शन ले सकता है | आज के समय कृषि कनेक्शन कई योजनाओ के तहत जारी होते है जिसमे 2 प्रकार प्रमुख है – 1 – बूंद-बूंद सिचाई बिजली कनेक्शन 2 – सामान्य कृषि बिजली कनेक्शन 3 – बागवानी खेती बाड़ी के तहत बिजली कनेक्शन
कृषि कनेक्शन कितने प्रकार के होते है ?
प्रदेश में मुख्य रूप से 2 प्रकार की स्कीम के तहत कृषि बिजली कनेक्शन आवेदन कर सकते है –
- बूंद-बूंद सिचाई बिजली कनेक्शन
- सामान्य कृषि बिजली कनेक्शन
राजस्थान कृषि विद्युत कनेक्शन कैसे ले ?
राजस्थान में कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें –
- आवेदन करने के लिए किसान को सर्वप्रथम नजदीकी ईमित्र या बिजली विभाग कार्यालय, या डिस्कॉम की ओफिसियल वेबसाईट से भी आवेदन फार्म निकाल सकते है |
- आवेदन फार्म लेने के बाद भूमि धारक की सही और पूर्ण तरीके से जानकारी भरनी होती है |
- निचे दिए गए दस्तावेजो के अनुसार स्टाम्प पेपर और राजस्व विभाग की और से दस्तावेजों को तैयार करना होता है |
- सभी प्रकार से फार्म भरने और सलग्न होने वाले कागज तैयार होने पर आपके खेत या कृषि भूमि के पास लगने वाले डिस्कॉम के सहायक अभियंता AEN office (O&M) में पंजीयन शुल्क राशी के साथ जमा करा देना चाहिए |
- इस पार आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा और आपके आवेदन के अनुसार आपका कनेक्शन जारी किया जायेगा |

राजस्थान में कृषि कनेक्शन हेतु जरुरी दस्तावेज ?
यह कनेक्शन आपके खेतो पर स्थाई रूप से लगता है इसलिए इसके लिए सभी जरूरी निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है –
- आवेदन फार्म
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- रगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पढ़ोसी का बिजली बिल
- मोबाईल नम्बर
- 50 रु का शपथ-पत्र
- 50 रु का स्टाम्प ड्यूटी विधुत कनेक्शन
- राजस्व पटवारी द्वारा सत्यापित जमाबन्दी
- भूमि नक्शा आंशिक नकल – मानचित्र
- कुआ, डिग्गी, तलाई, बोरवेल, सिचाई स्रोत का राजस्व पटवारी द्वारा सत्यापित पत्र
राजस्थान में कृषि कनेक्शन कब मिलेंगा ?
बूंद-बूंद सिचाई कनेक्शन या बागवानी कृषि हेतु कनेकशन में कुआ, डिग्गी, तलाई, बोरवेल, सिचाई स्रोत पर आवेदन करने के 6 माह के भीतर आपके आवेदन अनुसार डिमांड जारी हो जाता है | कनेक्शन के इस प्रकार में कई प्रकार की सब्सिडी और योजनाओं का लाभ मिलता है, जैसे की जल्दी कनेक्शन होना |
सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने पर न्यूनतम 5 वर्ष का समय माना जाता है लेकिन कई बार सूचि लिस्ट के अनुसार इससे ज्यादा समय भी लग जाता है |
rajasthan krishi connection latest news ?
हाल ही में राजस्थाण की गहलोत सरकार ने 3 लाख 40 हजार नये कृषि कनेक्शन जारी करने की बड़ी घोषणा की है जिसमे इस साल 1 लाख 50 हजार कनेक्शन दिए जायेंगे और अगले साल बाकी कनेक्शन दिए जायेंगे | सरकार के इस काम की प्रदेश के किसानो में जोरदार ख़ुशी है | सरकार के इस आदेश के अनुसार प्रदेश की तीनो डिस्कॉम कम्पनिया आने वाले दो सालों में दिसम्बर 2012 से लेकर फरवरी 2022 के के सभी कृषि आवेदकों के कृषि कनेक्शन जारी करेगी |
अधिक जानकारी के लिए – rajasthan krishi connection update
यह भी पढ़े –
कृषि बिजली कनेक्शन राजस्थान 2022 list | एग्रीकल्चर बिजली कनेक्शन
राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन करें – ऑनलाइन फार्म