समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2023 के पंजीयन शुरू जल्द ले टोकन और जानिए Rajfed टोकन स्थिति

Last Updated on June 30, 2023 by krishi sahara

समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2023-24 | मोबाइल से घर बैठे कैसे करें ऑनलाइन फसल पंजीयन राजस्थान | रवि फसल समर्थन मूल्य पंजीयन 2023 | मंडी टोकन कैसे प्राप्त करें राजस्थान | Rabi fasal panjiyan 2023 | Rabi fasal MSP panjiyan Rajasthan

राजस्थान किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है – की गेहूं, चना, सरसों, मशहूर, जौ, लहसुन, का समर्थन मूल्य की खरीदी के लिए टोकन मिलना शुरू होने वाले हैं | किसान भाई अपनी रबी सीजन की फसलों को सरकारी रेट पर बेचने के लिए जल्द से जल्द पंजीयन करा सकते है | आइए जानते हैं, आवेदन की तारीख, डॉक्यूमेंट, सरकारी वेबसाइट पोर्टल, आवेदन मोबाइल से कैसे करें, MSP क्या रहने वाला है, राजस्थान मंडी टोकन कैसे प्राप्त करें संपूर्ण जानकारी –

समर्थन-मूल्य-खरीद-योजना-राजस्थान

गेहूं, चना, सरसों, मसूर, जौ का रबी समर्थन मूल्य की सरकारी खरीदी के लिए राजस्थान पंजीयन 2023 | कृषि उपज की सरकारी खरीद के लिए किसानों को पहले  समर्थन मूल्य खरीद योजना के तहत है पंजीयन कराना होता है | फिर टोकन दिया जाता है, जिसके माध्यम से किसान को दी गई तारीख मे चयन मंडी में फसल को बेच सकते हैं |

समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2023-24 कब शुरू होगी ?

राजस्थान के किसान भाइयों के लिए वर्तमान में रबी फसल को सरकारी भाव में बेचने के लिए टोकन अप्रेल महीने शुरू होने की संभावना है, जिसमे सरसों, गेहूं, चना, सरसों, कुसुम, मसूर की msp खरीदी की जाएगी |

वैसे राजस्थान समर्थन खरीद योजना 2023 के तहत पंजीयन की अंतिम तिथि मई लास्ट हो सकती है, लेकिन जहां तक हो सके किसान भाई को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराकर मंडी टोकन लेना चाहिए |

रवि-फसल-समर्थन-मूल्य-पंजीयन-राजस्थान

रबी सीजन न्यूनतम समर्थन मूल्य दर राजस्थान 2023-24 ? 

सरकार हर वर्ष फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करती रहती है, तो हर सीजन में फसल का समर्थन मूल्य परिवर्तन होता रहता है आइए जानते हैं, 2023 में न्यूनतम समर्थन मूल्य राजस्थान

क्र. म.फसल का नामफ़सली वर्ष 2023-24 की तय MSP राजस्थान
1 .गेहूं2125 रुपये / क्विंटल
2 .चना का समर्थन मूल्य 20235335 रुपये / क्विंटल
3 .जौ1725 रुपये / क्विंटल
4 .मसूर6000 रुपये / क्विंटल
5 .कुसुम5650 रुपये / क्विंटल
6 .सरसों5450 रुपये / क्विंटल
न्यूनतम समर्थन मूल्य सूची 2023

मोबाइल से आवेदन समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2023 ?

किसान सरकार द्वारा दी गई पोर्टल के माध्यम से नजदीकी मित्र या अपने मोबाइल फोन से भी पंजीयन करा सकते हैं | समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2023 के तहत किसान घर बैठे फसल पंजीयन करवा सकता है और टोकन ले सकता है आइए जानते हैं एक-एक करके –

  1. किसान को सर्वप्रथम  मोबाइल  के गूगल ब्राउज़र में इस वेबसाइट https://fci.gov.in/ पर जाना होगा |
  2. यह वेबसाइट ओपन करने के बाद में नीचे About us, Employes cerrer, GST, RTI, जैसे ऑप्शन देखेंगे RTI के नीचे Importent links इंपोर्टेंट लिंक्स इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना पड़ेगा | 
समर्थन-मूल्य-खरीद-योजना-राजस्थान-2021
समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2023 मे कैसे करे आवेदन
  • अब गूगल का अगला पेज खुलेगा जिसमें किसान को पेज को ऊपर करते हुए नीचे की ओर FCI Diport Online System  यह ऑप्शन दिखेगा इस पर किसान को क्लिक करना होगा |
समर्थन-मूल्य-खरीद-योजना-राजस्थान-2021
समर्थन मूल्य 2023-24 राजस्थान
  • अब किसान के पास अगला वाला पेज खुलकर आ जाएगा, इसमें फार्मर लॉगिन किसान पंजीयन के लिए ऑप्शन खुल कर आएगा जिसमें किसान पिछले वर्ष वाला किसान पंजीयन नंबर डाल सकता है |
  • यदि किसान ने पिछले वर्ष पंजीयन नहीं कराया या किसान के पास किसान पंजीयन संख्या नहीं है तो नया रजिस्ट्रेशन भी कर सकता है |
समर्थन-मूल्य-खरीद-योजना-राजस्थान-2021
समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान toll free Number
  • किसान फसल पंजीयन संख्या लेने के लिए नीचे ऑप्शन है नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें इस ऑप्शन पर क्लिक करके किसान का नाम, बैंक की डायरी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, खेत में होने वाली फसल का विवरण जैसी जानकारी भरकर नई किसान पंजीयन संख्या प्राप्त कर सकते हैं |
  • अब किसान को लॉगइन पंजीयन संख्या डालकर लॉग इन करना होगा |
समर्थन-मूल्य-खरीद-योजना-राजस्थान-2021
मंडी टोकन कैसे प्राप्त करें राजस्थान
  • मंडी है तो टोकन बनाने के लिए अपने आसपास मंडी और फसल की जानकारी डालनी होगी जिसमें नजदीकी मंडी खरीद केंद्र, फसल का नाम, मंडी में पहुंचने का समय, भरकर जमा ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब किसान के पास एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज कर अपना टोकन प्राप्त हो जाएगा |
  • राजस्थान में गेहूं का भाव Today

समर्थन मूल्य खरीद योजना टोल फ्री नंबर राजस्थान ?

किसान भी को किसी भी प्रकार की पूंछताछ करने ले लिए कॉल कर सकते है – समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान toll free numbe

  • Phone: 011-43527462
  • किसान सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक – 18001801551

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!