[ खाद बीज लाइसेंस के लिए योग्यता up 2024 ] जानिए online registration, खाद बीज लाइसेंस उत्तर प्रदेश पूरी जानकारी | UP Khad Beej Licence

Last Updated on March 6, 2024 by krishisahara

खाद बीज लाइसेंस उत्तर प्रदेश 2024 योजना | खाद बीज लाइसेंस उत्तर प्रदेश online registration | UP Khad Beej Licence Online Registration | खाद बीज लाइसेंस के लिए योग्यता up

खाद-बीज-लाइसेंस-के-लिए-योग्यता-up

उत्तरप्रदेश के प्रगतिशील युवा और किसान भाइयों के लिए सरकार ने खाद-बीज-उर्वरक की दुकान खोलने के लिए प्रक्रिया को आसान बनाया है| किसान या युवा UP सरकार की इस किसान सेवा के लिए बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन या ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते है, तो आइये जानते है खाद बीज लाइसेंस के लिए योग्यता up से जुडी सम्पूर्ण जानकारी –

खाद बीज लाइसेंस उत्तर प्रदेश मुख्य बिंदु –

योजना/कार्यक्रम का नामखाद बीज लाइसेंस उत्तर प्रदेश 2024
लाइसेंस के प्रकारबीज, उर्वरक, कीटनाशक
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है
सरकारी साईटपारदर्शी लाइसेन्सिंग प्रणाली उत्तर प्रदेश
पात्रतायुवा और किसान
UP Khad Beej Licence Online Registration
योग्यता10 वी पास + 15 दिन का स्पेशल कोर्स (कृषि विभाग)

खाद बीज लाइसेंस उत्तर प्रदेश 2024 योजना ?

यूपी में हर साल अच्छे क्षेत्र में रबी, खरीफ और नई तकनीकी से कृषि पैदावार ली जाती है| पिछले कुछ सालों से प्रदेश में उच्च किस्म के बीज, खाद-उर्वरक, कीटनाशक की मांग को सरलता से सप्लाई में लाना सरकार की चुनौती बन गया था | सरकार पारदर्शी रूप से युवा और किसानो को ऑनलाइन और ऑफलाइन रूप से खाद बीज उर्वरक पर लाइसेंस उपलब्ध कराएगी, जिसका पोर्टल अभी खुला है | खाद बीज लाइसेंस उत्तर प्रदेश योजना के तहत आज ही खाद बीज की दुकान खोलने के लिए घर बैठे आवश्यक प्रकिया के साथ आवेदन कर सकता है |

Types of Manure Seed License ?

देश के कृषि विभाग द्वारा खाद बीज के इन लाइसेंस को युवाओ को प्रदान किये जा रहे है | इसमें खाद, बीज और किट दवा से सम्बंधित तीन प्रकार के लाइसेंसों को बनवाना पड़ता है | किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार एक या दो लाइसेंस को ले सकता है, यदि वह चाहे तो आवश्यकता अनुसार तीनो लाइसेंस भी ले सकता सकता है |

यह भी पढ़ें –

खाद बीज लाइसेंस के लिए योग्यता up 2024 ?

बीजो के इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए किसान के पास किसी प्रकार की डिग्री होने की आवश्यकता नहीं होती है | यदि वह खाद और दवा का लाइसेंस प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए उसे खाद और दवा से सम्बंधित 15 दिन की ट्रेनिग अनिवार्य कर दी है |

प्रक्रिया के आसान होने से अब 10वीं पास युवा भी खाद-बीज की दुकान का लाइसेंस आसानी से प्राप्त कर सकेंगे | हालांकि इसके लिए उन्हें कृषि विभाग में आवेदन करके 15 दिन की ट्रेनिंग करनी होगी |

उर्वरक लाइसेंस के लिए ऑनलाइन/ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे ?

उवर्रक लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आवेदक को कृषि विभाग से या ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म भरना होगा |

इसके बाद सभी जरूरी जानकारी को दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी ब्लॉक या कृषि अधिकारी से दस्तावेज प्रमाणित होंगे|

अब उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की सरकारी वेबसाइट http://upcmo.up.nic.in/ पर जाना होगा |

खाद-बीज-लाइसेंस-के-लिए-योग्यता-up

अब उर्वरक लाइसेंस हेतु आवेदन, बीज लाइसेंस हेतु आवेदन, कीटनाशक लाइसेंस हेतु आवेदन, के सामने लिंक upagriculture.com पर क्लिक करे |

  • बीज डैशबोर्ड गणना
  • उर्वरक डैशबोर्ड गणना
  • कीटनाशक डैशबोर्ड गणना

दस्तावेजों के प्रमाणित हो जाने के बाद जिला कृषि कार्यालय/लोक सेवा गारंटी केंद्र पर जाकर अपने आवेदन को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करवाना होता है |

खाद-बीज-लाइसेंस-उत्तर-प्रदेश

अब वेबसाइट पर मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन होकर अपलोड करना होगा |

इस तरह से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आपको आपकी आवेदन फाइल के अनुसार खाद बीज बिक्री लाइसेंस मिल जायेगा |

खाद का लाइसेंस बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

कृषि विभाग से यह प्रमाणित लाइसेंस लेने के लिए पात्रता के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीको से आवेदन कर सकते है |

खाद की दुकान खोलने के लिए क्या करना चाहिए?

कृषि क्षेत्र में काम में आने वाले किसी भी प्रकार के खाद-बीज का व्यवसायिक बिक्री के लिए आपको सबसे पहले कृषि विभाग प्रमाणित खाद-बीज दवा का लाइसेंस लेना जरूरी होगा |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!