[ कल्टीवेटर Price 2023 ] यहाँ जानें कल्टीवेटर के प्रकार और कीमत ट्रैक्टर पावर कल्टीवेटर – All Model Cultivator

Last Updated on February 23, 2023 by krishi sahara

कल्टीवेटर यानि इसे सामान्य भाषा मे हल भी कहा जाता है| कल्टीवेटर एक प्रकार का कृषि क्षेत्र का सबसे ज्यादा प्रयोग मे आने वाला कृषि उपकरण है| Cultivator को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाया जाता है, पुराने समय में हाल को बेल/उट पशुओ के पीछे जोड़कर चलाया जाता था| यह कृषि उपकरण खेत की मिट्टी को भुरभुरा यानि कठोरता को हटाने का काम करता है देश मे खेती-बाड़ी मे विभिन प्रकार के Cultivator/हल का प्रयोग किया जाता है |

कल्टीवेटर

आइए जानते है कल्टीवेटर के बारे मे सभी प्रकार से जानकारी

कल्टीवेटर कीमत (cultivator price) ?

कल्टीवेटर कीमत की बात करे हर प्रकार के हल/Cultivator की कीमत अलग-अलग है, वैसे औसतन Cultivator की कीमत 50,000 से 60,000/- रुपये के आस-पास आ जाता है| महिंद्रा कल्टीवेटर, महिंद्रा कल्टीवेटर, तोता कल्टीवेटर, ट्रैक्टर Cultivator की वर्तमान कीमत जानने के लिए क्लिक करे – Tractor Cultivator Latest Price

ट्रैक्टर कल्टीवेटर/हल के प्रकार ?

cultivator का निर्धारण मुख्य रूप से टैक्टर की पावर (HP) और खेती की मिट्टी के हिसाब से निर्धारण होता है| वैसे हल/cultivator कई प्रकार के होते है जो आवश्यकता अनुसार मोडिफ़ाई कर सकते है कृषि क्षेत्र मे बहुत ज्यादा प्रचलित हल के प्रकार निम्न है –

  • स्प्रिंग युक्त हल (Spring cultvator)
  • 7 पैर(Foot) हल/cultivator
  • 9 पैर (Foot) हल/cultivator
  • 11 पैर (Foot) हल/cultivator
  • 13 पैर (Foot) हल/cultivator

कल्टीवेटर के कार्य/कल्टीवेटर की विशेताए ?

Cultivator सभी प्रकार की फसल और सामान्य खेती मे काम के लिए बनाया गया जाता है Cultivator का उपयोग किसान बुआई से पहले खेतों को तैयार करने के लिए करते है |

  • कठोर भूमि को तोड़ने/और फसल अवशेषों को खेत की मिट्टी मे मिलाना | 
  • मिट्टी की दरार पर उथल कर खेत की अच्छी तरह जुताई |
  • भारी मिट्टी कठोरता को मिटाना और मिट्टी की केश नलिकाओ को हटाना |
  • लागू करने से कठोर मिट्टी को कुशलता से तोड़ दिया जा सकता है |
  • जमीन को पूरी तरह से ढीला और उपजाऊ बनाता है |
  • खेत मे बीज को अच्छे रूप से फल-फूलने के लिए मिट्टी को तैयार करने में मदद करता है |
  • किसानो को अन्य यंत्र यानि रोटेवर जैसे की तुलना मे सस्ते होते है |
  • खेत को अच्छी तरह और कार्य कुशलता से काम करता है |
कल्टीवेटर

देश के शीर्ष कल्टीवेटर निर्माता कंपनियों के नाम ?

भारत एक कृषि प्रधान देश है और लगभग 10-12 सालों मे कृषि उद्धोग भी काफी फला-फुला है | देश मे हर क्षेत्र मे कृषि उपकरणों का निर्माण होता है और किसानो को अच्छी सुविधाये मिल रही है | कृषि क्षेत्र के प्रमुख कृषि यंत्र बनाने वाली सबसे बढ़े ब्रांड और निर्माता फर्मे है जो निम्न –

  • महिंद्रा cultivator
  • खेदूत cultivator
  • लैंडफोर्स cultivator
  • फील्डकिंग cultivator
  • जॉन डियर cultivator
  • सोनालिका cultivator
  • सॉइल मास्टर cultivator
  • लेमकेनcultivator
  • कैप्टन cultivator

इसी प्रकार की किसान जानकारी और किसान योजना के बारे मे देखे – कृषि जानकारी

कल्टीवेटर का क्या कार्य है?

कठोर भूमि को तोड़ने और फसल अवशेषों को खेत की मिट्टी मे मिलाना | 
मिट्टी की दरार पर उथल कर खेत की अच्छी तरह जुताई करके जमीन को पूरी तरह से ढीला और उपजाऊ बनाता है |

कल्टीवेटर कितने प्रकार के होते हैं?

cultivator का निर्धारण मुख्य रूप से टैक्टर की पावर (HP) और खेती की मिट्टी के हिसाब से निर्धारण होता है| वैसे हल/cultivator कई प्रकार के होते है जो आवश्यकता अनुसार मोडिफ़ाई कर सकते है |

कल्टीवेटर क्या है ?

Cultivator को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाया जाता है यह कृषि उपकरण खेत की मिट्टी को भुरभुरा यानि कठोरता को हटाने का काम करता है |

कल्टीवेटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

Cultivator यानि इसे सामान्य भाषा या हिन्दी मे हल भी कहा जाता है पुराने समय में इस कृषि ओजार को बेल/ऊट पशु के पीछे जोड़कर चलाया जाता था कल्टीवेटर एक प्रकार का कृषि क्षेत्र का सबसे ज्यादा प्रयोग मे आने वाला कृषि उपकरण है Cultivator को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाया जाता है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment