[ ट्रैक्टर स्प्रे मशीन क्या है 2024 ] जानिए बूम स्प्रेयर ट्रेक्टर चलित पंप प्रकार, सब्सिडी, स्वचालित कृषि स्प्रे मशीन कीमत | Tractor Spray Machine

Last Updated on February 5, 2024 by krishisahara

ट्रैक्टर स्प्रे मशीन – आज के आधुनिक कृषि युग में किसान अपना हर पूरा काम स्वयं नही कर सकता, किसान को मशीनों की आवश्यकता पड़ती ही है | कृषि के क्षेत्र में किसान मशीनों का उपयोग करने से कम समय में अधिक काम करके अपने समय की बचत कर अच्छी आय कमा सकता है |

ट्रैक्टर-स्प्रे-मशीन

आज के इस सुंदर लेख में अपको ट्रैक्टर स्प्रे मशीन से संबधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी, जैसे – बूम स्प्रेयर ट्रैक्टर इम्प्लीमेंट्स क्या है, कैसें काम करता है? ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मशीन के प्रकार? ट्रैक्टर कीटनाशक स्प्रे मशीन के लाभ? ट्रैक्टर से चलने वाला पॉवर स्प्रेयर पंप बनाने वाली टॉप कंपनियां –

Contents

बूम स्प्रेयर ट्रैक्टर इम्प्लीमेंट्स क्या होता ?

बूम स्प्रेयर ट्रैक्टर इम्प्लीमेंट्स कई प्रकारों में आता है, यह एक प्रकार की ट्रेक्टर से चलने वाली मशीन है | इससे बहुत ही जल्दी और एक समान पूरी फसल पर सभी प्रकार के कीटनाशकों, शाकनाशी और उर्वरक का छिडक़ाव किया जा सकता है | इस इम्प्लीमेंट में बूम, नोजल, पाइप आदि भाग होते है |

ट्रैक्टर आधारित बूम स्प्रेयर जो की परिष्कृत नोजल का उपयोग करके कीटनाशकों को समान रूप और सटीक स्प्रे कर सकते है | इसमें एक दिन में लगभग 40 एकड़ जमीन में छिड़काव करने की क्षमता है|

ट्रैक्टर स्प्रे मशीन कितने प्रकार में आती है ?

कृषि में अपनी उपज और आवश्यकता के अनुसार ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मशीन खरीद सकते है | इससे अन्य तरीकों की तुलना में अधिक लाभ मिलेगा माउंटेड स्प्रेयर मशीन घोल की दस गुना कम खपत करता है तथा 90% तक पानी भी बचाता है | कई कम्पनी अलग-अलग तरह के ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मशीन बनाती है, किसान अपने पसंद तथा भूमि के क्षेत्र के अनुसार, इन मशीनों का चयन कर सकता है| ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मशीन विभिन्न श्रेणियों में उपलब्ध है |

सबसे बेस्ट ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मशीन निम्न है –

आज के समय बाजार में इन मशीनों में एक-एक अच्छी मशीनों का आगमन हुआ है, जिनमें मुख्यतः निम्न है –

  1. बैकपैक स्प्रेयर मशीन
  2. एटीवी स्प्रेयर मशीन
  3. टोइंग, हिच स्प्रेयर मशीन
  4. थ्री पोंट हिच स्प्रेयर मशीन
  5. बूमलेस स्प्रेयर मशीन
  6. बूम स्प्रेयर मशीन
  7. मिस्ट स्प्रेयर मशीन
  8. ट्रिक बेड स्प्रेयर मशीन
  9. यूटीवी स्प्रेयर मशीन
  10. स्पॉट स्प्रेयर मशीन

ट्रेक्टर स्प्रे मशीन प्राइस क्या है ?

हमारे भारत देश में ट्रेक्टर स्प्रे मशीन की प्राइस – प्रकार, सुविधा, फीचर, मॉडल और कार्य क्षमता के अनुसार अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध है | सामान्य तौर से बात करें तो – ट्रेक्टर स्प्रे मशीन की कीमत 15 हजार रुपए से लेकर 75 हजार रुपए के आस-पास में लगा/खरीद सकते है |

tractor-spray-machine

स्प्रेयर कृषि यंत्र पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?

भारत के सभी किसानों को अब ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर कृषि यंत्र पर सामान्य श्रेणी के किसानों को 40% और आरक्षित श्रेणी के किसानों को 50% तक की सब्सिडी मिलती है, अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते है |

आपके राज्यों के अनुसार, कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त हेतु आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

यह भी जरुर पढ़ें –

ट्रैक्टर कीटनाशक स्प्रे मशीन के लाभ ?

  • ट्रैक्टर कीटनाशक स्प्रे मशीन, छिड़काव फसलों को सुरक्षित रखने के सबसे सामान्य तरीके में से एक है |
  • यह स्प्रे मशीन उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है |
  • ट्रैक्टर कीटनाशक स्प्रे मशीन की मदद से किसान कम समय में अधिक क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर सकता है |
  • बड़े किसानों की अधिक खेती के लिए रोगी फसल का समय पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा सकता है |

ट्रैक्टर से चलने वाला पॉवर स्प्रेयर पंप बनाने वाली टॉप कंपनियां ?

लगातार किसानों की सबसे भरोसेमंद कंपनियां निम्न है, जैसे की लैंडफोर्स, फिल्डकिंग, महिंद्रा कंपनी स्प्रेयर के लिए सर्वश्रेष्ठ है| ये मशीने काफी सस्ती और इनकी कार्यप्रणाली आसान है, जिनसे आप कम समय में अधिक क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर सकता है |

मित्रा क्रॉपमैस्टर 400 हाइड्रोलिक –

इस कंपनी की स्प्रेयर पंप 40 एचपी पावर में आता है, किसानों के बजट में भी फिट होता है |

मित्रा एयरोटिक टर्बो 800 –

यह 24 एचपी की क्षमता की मशीन है, साथ ही इसमें 800 लीटर की टैंक क्षमता होती है |

मित्रा एयरोटेक चक्रवात –

यह स्प्रेयर पंप भी 40 एचपी का होता है और इसकी क्षमता 1000 से 1500 लीटर की होती है |

मित्रा बुलेट –

यह 18 hp और 2 स्पीड+1 न्यूट्रल गियरबॉक्स तथा 200 लीटर का टैंक क्षमता होती है |

मित्रा एयरोटिक टर्बो 600 –

यह 24 hp की पावर में आती है, इसमें 12 नोजल उपलब्ध होते है, इसकी मदद से आसानी से कुशल खेती कर सकते है |

मित्रा एयरोटिक टर्बो 2000 –

पानी, कीटनाशक और अधिक तरल रसायनों की आपूर्ति के लिए मित्रा एयरोटिक टर्बो 2000 सबसे बेस्ट स्प्रेयर है |

स्प्रे करने वाली ट्रेक्टर माउन्टेन स्प्रे मशीन कहाँ से खरीदें ?

इस प्रकार के सभी मॉडल/फीचर वाली मशीने खरीदने हेतु, आप कृषि यंत्र शोरूम, कृषि विभाग से जानकारी लेकर खरीद सकते है | यदि आपको फिर भी मशीन न मिले तो आप इसे ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते है |

स्वचालित कृषि स्प्रे मशीन कीमत?

भारत में छोटे किसानों के लिए स्प्रे पंप की कीमत 10 हजार रुपए है| इसमें आपको पूरा बैटरी सिस्टम मिलेगा, जिसकों कई छोटे किसान खरीदना पसंद करते है |

पॉवर स्प्रेयर बूम स्प्रेयर ट्रेक्टर चलित price?

यदि आप शक्तिमान बूम स्प्रेयर का मॉडल लेते है, तो आपको यह 10 लाख से 11 लाख रुपए के आस पास पड़ेगा | यदि आप महिंद्रा बूम स्प्रेयर का मॉडल लेते है तो आपको यह 26 लाख रुपए के आस-पास पड़ेगा| अधिक जानकारी के लिए शक्तिमान, महिंद्रा कृषि यंत्र निर्माता फर्म से संपर्क कर सकते है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!