[ ट्रैक्टर लोन पर कैसे लें 2024 ] जानिए ब्याज दर, पात्रता, जरूरी डॉक्यूमेंट, EMI, पुराने ट्रैक्टर पर लोन | Tractor Loan in Hindi

Last Updated on February 23, 2024 by krishisahara

हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश रहा है और अभी भी अपना बड़ा हिसा रख रखा है, भारत में कुल आबादी का 70% हिस्सा कृषि कार्यों पर निर्भर है| किसानों के लिए ट्रैक्टर एक बहुत ही जरूरी संसाधन है क्योंकि, खेतो की जुताई से लेकर सिंचाई तथा फसल कटाई तक ट्रैक्टर का उपयोग किया जाता है| ट्रेक्टर से खेती के सभी काम कम समय और आसानी से पूरा हो जाता है| यदि आप भी एक नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते है, परंतु पैसे की कमी के कारण ट्रैक्टर खरीदने में असमर्थ है, तो आप सरकार की सब्सिडी योजनाओ और आसान बैंक किस्तों/फाइनेंस पर खरीद सकते है |

ट्रैक्टर-लोन-पर-कैसे-लें

लेख में आपको कई आवश्यक जानकारी मिलेगी जैसे की – ट्रैक्टर लोन पर कैसे लें? ट्रैक्टर पर कौन सा बैंक लोन देता है? ट्रैक्टर लोन/ऋण क्या है? ट्रैक्टर लोन सब्सिडी? पुराने ट्रैक्टर किस्तों पर कैसे लें? आदि की जानकारी आपको यहां विस्तार से मिलेगी| कृपया आप हमारे साथ अंत तक बने रहे, यदि आपके मन में ट्रैक्टर खरीदी से संबंधी कोई प्रश्न है तो इसका जवाब आपको इस लेख में आवश्य मिलेगा या फिर आप हमे कॉमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते है –

ट्रैक्टर लोन/ऋण क्या है?

जब हम किसी बैंक से लोन लेते है, तो उस लोन के कई प्रकार होते है जैसे की होम लोन, गोल्ड लोन, बाइक लोन और पर्सनल लोन यह सभी एक प्रकार के लोन है ठीक ऐसे ही एक, ट्रैक्टर लोन भी होता है| यदि आप एक नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते है, और आपके पास ट्रैक्टर की पूरी कीमत के पैसे न हो तो आप इस स्थिति में ट्रैक्टर लोन का लाभ लेकर आप अपना नया ट्रैक्टर खरीद सकते है|

इसके लिए आपको केवल ट्रैक्टर की कीमत का 30% राशि का भुगतान करना होगा और बची शेष 70% राशि पर आपको ट्रैक्टर लोन मिल जाएगा| लोन राशि पर ब्याज दर जोड़कर आपसे छोटो-छोटी किस्त प्रति माह लिया जाएगा |

ट्रैक्टर लोन पर कैसे लें 2024 ?

यदि आप अपना नया टैक्टर खरीदना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास केवल दो ऑप्शन है- पहला तो यह है की आप ट्रैक्टर पूरा कैश में खरीदे और दूसरा यह है की आप केवल डाउनपेमेंट राशि भरे और ट्रैक्टर पर लोन लेकर शेष राशि भुगतान करे| कई किसान ऐसे होते जिनके पास ट्रैक्टर का पूरा कैश नही होता है इस परिस्थिति में किसान ट्रैक्टर पर लोन ले लेता है जो की किसान के लिए एक अच्छा विकल्प है|

ट्रैक्टर लोन पर लेने के लिए आपको सर्वप्रथम नजदीकी बैंक जाना होगा और वहा लोन के लिए आवेदन करना होगा| ट्रैक्टर लोन लगभग सभी बैंक देती है, परंतु सभी का अपना एक ब्याज दर होता है आप अपने अनुसार बैंक का चयन करें| इसके अलावा आपके पास एक विकल्प और भी है, वह यह है, की आप जिस कंपनी ट्रैक्टर खरीदना चाहते है उसी कंपनी से आप लोन भी ले सकते है इसके लिए केवल आपको आवेदन करने की आवश्यकता होगी|

ट्रैक्टर फाइनेंस में कितना ब्याज लगता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे, की ट्रैक्टर लोन विभिन्न बैंको और फाइनेंस कंपनी द्वारा प्रदान किया जा रहा है| सभी बैंक का ब्याज दर अलग-अलग होता है, लोन से पहले आपको इसकी जानकारी प्राप्त कर लेनी है| सामान्य तौर पर ट्रैक्टर लोन पर 12% से 15% का ब्याज दर लिया जाता है|

ट्रैक्टर पर कौन सा बैंक लोन देता है?

ट्रैक्टर पर कई सरकारी और प्राइवेट बैंक लोन देती है, जिसका अपना एक अलग-अलग ब्याज दर रहता है- एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिक्स बैंक आदि बैंक ट्रैक्टर पर लोन देती है|

यह भी पढ़ें –

ट्रैक्टर लोन के लिए कौन पात्र है?

  • ट्रैक्टर लोन लेने के लिए भारत देश का निवासी होना आवश्यक है|
  • ट्रैक्टर लोन के लिए लोन लाभार्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और 60 वर्ष से अधिक उम्र नही होना चाहिए|
  • लाभार्थी / किसान की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख रुपए तक होनी चाहिए|
  • किसान सब्सिडी पर ट्रेक्टर के लिए लाभार्थी के पास 2 एकड़ से ज्यादा भूमि होनी चाहिए|
  • निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फ़ोटो, बैंक डिटेल, आय डिटेल आदि दस्तावेज आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए|

ट्रैक्टर खरीदने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी का प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल्स
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन से जुड़े दस्तावेज

Tractor loan rate of interest/tractor loan interest rate ?

जैसा की हमने लेख में बताया की, सभी बैंक का ब्याज दर अलग-अलग होता है, कुछ इस प्रकार से यदि आप आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेते है आपको यह लोन 13 से 18% ब्याज दर पर मिलेगा जिसकी लोन अवधि 5 साल तक की होगी| ठीक इसी प्रकार एसबीआई का 9 से 11% तक ब्याज दरअवधि 5 साल की होगी| एचडीएफसी बैंक का 15% के आस पास ब्याज दर होता है|

ट्रैक्टर लोन कैलकुलेटर Link ?

ट्रैक्टर लोन कैलकुलेटर के माध्यम से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते है की आपको अपना नया ट्रैक्टर कुल कितने रुपए में पड़ेगा| इसके लिए आपको ट्रैक्टर लोन कैलकुलेटर की लिंक https://tractorgyan.com/hi/tractor-emi-calculator को क्लिक करना होगा और फिर आपको लोन राशि, अवधि (समय) और ब्याज की दर यह सभी जानकारी दर्ज कर देनी है और अब परिणाम आपके सामने होगा|

ट्रैक्टर लोन सब्सिडी?

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 20 से 50% तक का अनुदान दिया जाएगा| इस योजना के माध्यम से किसान किसी भी कंपनी का टैक्टर आधे दाम पर खरीद सकते है और बचा शेष आधा पैसा सरकार सब्सिडी के रूप में देगी|

ट्रैक्टर लोन पर कैसे लें / ट्रैक्टर लोन पर कैसे लें

पुराने ट्रैक्टर किस्तों पर कैसे लें?

यदि आप भी अपने पुराने टैक्टर किस्तों पर प्राप्त करना चाहते है तो, यदि आपका ट्रैक्टर ज्यादा पुराना है तो आपको दो साल की अवधि की किस्तों पर लोन मिलेगी| पुराने ट्रैक्टर की किस्तों पर लोन की अवधि ट्रैक्टर की कंडीशन पर निर्भर होती है| लगभग सभी बैंक पुराने ट्रैक्टर पर लोन देती है, जो की आपको एक अवधि के अंदर किस्तों के रूप में जमा करानी होगी|

ट्रैक्टर फाइनेंस कंपनी कौन-कौनसी है?

नए तथा पुराने ट्रैक्टर को सभी कंपनी फाइनेंस करती है जैसे की महिंद्रा फाइनेंस कंपनी और श्रीराम प्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी, बजाज फाइनेंस आदि ट्रैक्टर फाइनेंस करती है| फाइनेंस आप शोरूम पर जाकर भी करवा सकते है| यह सुविधा आपको बैंक भी देती है, इसके लिए आपको नजदीकी बैंक जाना होगा और वहा से ट्रैक्टर फाइनेंस से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर लेना है|

ट्रैक्टर लोन के समय प्रमुख बाते और सावधानियाँ ?

  • ट्रैक्टर लोन से पहले आपको लोन का ब्याज दर और समय अवधि की जानकारी प्राप्त कर लेना है|
  • आवेदन करते समय सभी बैंक के सभी नियमो को ध्यान से पढ़े|
  • बैंक से संबंधी सभी पेपर को ध्यान पूर्वक पढ़े|
  • लोन लेने के बाद आपको समय-समय पर आपको निश्चित धन राशि प्रति माह भरना होगा|
  • यदि आप समय पर लोन नही चूकते है तो इससे आपकी सिविल पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और शायद आप भविष्य में लोन न ले पाएंगे|

किस्तों पर ट्रैक्टर कैसे ले?

किस्तों पर नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसी भी नजदीकी बैंक या फाइनेंस जाना होगा, वहा आपको इसकी संपूर्ण जानकारी मिलेगी या फिर आप शोरूम से भी ट्रैक्टर पर किस्त ले सकते है|

ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?

यदि समय से लोन नही चुकाते है तो इससे आपकी सिविल खराब होगी और कुछ ही दिनों के अंदर बैंक के अधिकारी आपका ट्रैक्टर जप्त कर लेंगे (ट्रैक्टर वापिस खीच लेंगे)|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!