[ मिर्च की नर्सरी कैसे तैयार करें 2024 ] जानिए कौन से महीने में करें, उपयुक्त विधि, किस्में, खाद, दवा-उर्वरक | Chilli Seedling Preparation

Last Updated on February 7, 2024 by krishisahara

नमस्कार किसान भाइयों, यदि आप भी मिर्ची की उन्नत खेती करना चाहते है, या आप भी नर्सरी विधि से मिर्ची की खेती करते है, तो फिर आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है| जागरूक और विकसित किसान मिर्ची की खेत में सीधी बुआई नहीं करते है | उच्च उत्पादन, अधिक लाभ और लागत कम करने के लिए मिर्च की नर्सरी पौधा तैयार कर खेती करना चाहिए |

मिर्च-की-नर्सरी-कैसे-तैयार-करें

तो आइए जानते है, मिर्च की नर्सरी तैयार करने को लेकर सम्पूर्ण जानकारी –

मिर्च की नर्सरी कैसे तैयार करें –

किसान भाई को मिर्च की पौध तैयारी को लेकर थोड़ी, जानकारी लेना या होना जरूरी है | जिसमें बीजों का चयन, उपचारित विधि, मिट्टी का चयन, जैविक खाद बीज, नर्सरी तैयारी की विधि, सिंचाई, रोग-कीट देखरेख आदि को ध्यान में रखते हुए, मिर्च की उन्नत पौध तैयार कर सकते है |

मिर्ची की नर्सरी तैयार करने की विधि –

  • सबसे पहले मिर्ची की नर्सरी के लिए सीड्स ट्रे विधि या क्यारी विधि का चुनाव करना है |
  • सीड्स ट्रे विधि कम क्षेत्र वाली खेती के लिए उपयुक्त मानी गई है, एक एकड़ वाले क्षेत्र के लिए यह विधि महंगी भी पड़ती है |
  • नर्सरी के लिए दिन में 4 से 5 घण्टे हल्की धूप वाली जगह का चुनाव करके, खेत/जगह तैयार करें |
  • क्यारी विधि में 10 से 15 फिट आकार में अच्छी जुताई, जैविक खाद वाली जगह की तैयारी करनी चाहिए |
  • एक एकड़ मिर्च की खेती के लिए 15 से 17 क्यारिया बनानी चाहिए |
  • तैयार खेत में 10 से 15 फिट आकार में क्यारियाँ बना कर, बीज बुवाई से 2 दिन पहले एक सिंचाई कर लेनी चाहिए |
  • नमी युक्त क्यारियों में 3 से 4 सेमी अंतराल पर बीज लगाना या छिड़काव विधि से लगा सकते है |
  • क्यारियों में बीजों के पूर्ण अंकुरण के बाद प्रत्येक सप्ताह में संचाई जरूर करें |
  • पौधों को बूस्टर उर्वरक देते रहे, रोग कीट की जाँच करें |
  • मिर्च का पौधों जब 20 से 25 दिन का हो जाए तब सावधानी से जड़ों सहित शाम के समय खेतों में पौधरोपन कर सकते है |
  • पौधा रोपण करने के तुरंत बाद सिंचाई करें |

मिर्च की नर्सरी कब तैयार करें?

किसान भाई, सालभर में होने वाली सीजन के अनुसार नर्सरी पौध तैयार कर सकते है, इसके लिए सीजन की बुवाई से एक महीने पहले नर्सरी तैयार करना चाहिए –

मिर्च की खेती का सीजन/ऋतुमिर्च पौध लगाने का माह/समय
ग्रीष्म ऋतु के लिएफरवरी-मार्च
बरसात का सीजनजून माह
शीत ऋतु में मिर्चीसितंबर-अक्टूबर

मिर्च के बीज कैसे बोए जाते है?

नर्सरी के समय मिर्ची के बीज की बुआई के लिए 3 से 4 सेमी अंतराल में पौध तैयार कर सकते है | यदि किसान भाई मिर्च के बीज की सीधी बुवाई या नर्सरी में तैयार पौधों की बवाई के लिए 60*60 सेंटीमीटर अंतराल रखकर रोपाई/बुवाई कर सकते है | मिर्च का बीज बुवाई के बाद 7 दिन में पूर्णत उग जाता है |

मिर्ची के नर्सरी में कौनसा खाद डालना चाहिए?

मिर्ची के पौधों को स्वस्थ और अच्छी ग्रोथ के साथ चलाने के लिए अच्छी मात्रा में जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए | जैविक खाद में किसान भाई – कंपोस्ट खाद, पक्की गोबर खाद, केचुआ खाद, पॉल्ट्री फार्म खाद आदि का प्रयोग कर सकते है | रसायनिक उर्वरकों में एसएसपी और एमओपी, डीएपी, यूरिया, NPK का भी उपयोग कर सकते है |

मिर्च का पौधा बढ़ाने की दवा?

यदि आप मिर्ची के पौधे को जल्दी से बढ़ाना चाहते है, तो इसके लिए आपको बीज बुआई के एक दिन पहले ही आपको कार्बेन्डाजिम दवा 1.5 ml प्रति लीटर पानी की दर से क्यारियों में छिड़काव करें, नमी के समय यूरिया खाद या NPK खाद देने पर भी पौधे में ग्रोथ ला सकते है |

मिर्च का नर्सरी बनाते समय प्रमुख देखरेख और सावधानियाँ ?

  • पौध तैयारी के लिए उन्नत बीजों का चुनाव करें |
  • नर्सरी के लिए जगह/खेत की जमीन कार्बनिक पदार्थ से भरपूर उपजाऊ, दोमट मृदा, अच्छे जल निकास वाली का चुनाव करें |
  • नर्सरी को रोज/प्रतिदिन 4 से 5 घण्टे हल्की धूप होना चाहिए |
  • बीजों को उपचारित करके ही बोए, इससे जड़ों में दीमक, सफेद ग्रब कीट, कटवर्म, सूत्रकृमि नष्ट हो जाते है |
  • पौधों तेज धूप से बचाने के लिए छायादार स्थान रखने की कोशिश करें |
  • गर्मी में आपको एग्रो नेट का भी उपयोग करना है, क्योंकि यह नेट आपके पौधे को धूप से बचाएगा|
  • नर्सरी तैयारी वाले दिनों में सप्ताह में 2 सिंचाई करनी चाहिए |
  • मिर्च का पौधा स्वस्थ होने की प्रतिदिन नर्सरी की अच्छी देखरेख करते रहना चाहिए |
  • मिर्च की पौध जब 10 से 15 सेमी ऊंचाई में हो जाए, खेत में लगा देनी चाहिए |

मिर्ची में पहला स्प्रे कौन सा करें?

मिर्ची में पहला स्प्रे आपको पौधे में दिखने वाले लक्षणों पर निर्भर करता है | रोग-कीट के लिए मैंकोजेब 2.5 ग्राम या फिर कॉपर ऑक्सिक्योलोराइड्स 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में स्प्रे कर देना, इससे मिर्ची की फसल में कोई रोग या कीटों की समस्या नही होगी|

मिर्च की नर्सरी कितने दिन में तैयार हो जाती है?

नर्सरी में मिर्च की पौध सामान्य रूप से 20 दिन बाद से खेत में लगा सकते है, लेकिन 25 से 30 दिनों में पौध अच्छी तैयार मानी जाती है|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!