Last Updated on December 28, 2022 by krishi sahara
बिहार राज्य के शहरी क्षेत्रों के नागरिको के लिए कृषि विभाग बिहार की और से घर पर बागवानी को लेकर स्कीम आई है, घरों की छतों पर खाली जगह पर लगेंगे सब्जियां और फल-फूल पौधे “छत पर बागवानी योजना बिहार” के तहत दिए जा रहे है, हर एक को 25000 रुपये की सहायता राशी | यदि आप बिहार राज्य के शहरों के नागरिक है और आप बागवानी में रुचि रखते है, तो यह योजना आपके लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकती है –
![[ छत पर बागवानी योजना बिहार 2023 ] यहाँ जानिए सब्सिडी अनुदान राशी, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, दस्तावेज सम्पूर्ण जानकारी - Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 1 छत-पर-बागवानी-योजना-बिहार](https://www.krishisahara.com/wp-content/uploads/2022/10/%E0%A4%9B%E0%A4%A4-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0.jpeg)
इस लेख में आपको “छत पर बागवानी योजना बिहार” की जानकारी विस्तार से मिलेगी जैसे की- योजना में सब्सिडी अनुदान राशी क्या है? छत पर बागवानी योजना क्या है? ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे –
छत पर बागवानी योजना क्या है ?
पिछले कुछ सालों से इस स्कीम को चलाया जा रहा है, जिससे कई शहरी क्षेत्र की महिला किसान लाभान्वित होकर अपने घरेलू सब्जियों के खर्चों को कम कर रही है इस योजना का मुख्य उद्देश्य, बिहार राज्य में टेरेस गार्डनिंग के द्वारा कृषि और बागवानी को बढ़ावा देना है |
शहरों मे इस स्कीम को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य सरकार ने महिलाओ की हिस्सेदारी को भी ध्यान में रखा है| छत पर बागवानी योजना के तहत बागवानी/रूफटॉप गार्डनिंग करने के लिए प्रति 300 वर्ग फुट प्रति यूनिट 50 हजार रुपए की अधिकतम लागत के 50% अनुदान सहायता प्रदान बिहार सरकार की ओर दिया जा रहा है |
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023 –
योजना का नाम | छत पर बागवानी योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | बिहार राज्य सरकार द्वारा |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
संबधित विभाग | बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग बिहार |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://horticulture.bihar.gov.in |
बिहार छत पर बागवानी योजना की पात्रता और दिशा-निर्देश ?
- बिहार छत पर बागवानी योजना का लाभ उन सभी लोगो को दिया जाएगा जिसके पास अपना खुद का घर है या फिर जो अपार्टमेंट में रहता है |
- आवेदक के पास स्वयं का 300 वर्ग फिट खाली स्थान होना चाहिए |
- इस योजना में कुल आवेदनों में से 30% महिलाओ को लाभ दिया जाएगा |
- इस योजना में चयन के लिए जिलेनुसार लक्ष्य 16% अनुसूचित जाति और 1% अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को शामिल किया जाएगा |
योजना मे मिलने वाले कृषि साधनों की सूची ?
बिहार छत पर बागवानी योजना के लाभार्थी को आवश्यक सभी तरह की सामग्री अनुदान पर दी जाएगी, जो निम्न है –
- 3 पोर्टेबल फार्मिंग किट
- 04 ऑर्गेनिक
- 10 फ्रूट बैक
- 15 प्लास्टिक पॉक
- 2 खुरपी
- 1 हैंड स्प्रेयर
- 03 शेपलिंग ट्रे
- ड्रिप सिस्टम
- 10 फल के पौधे
![[ छत पर बागवानी योजना बिहार 2023 ] यहाँ जानिए सब्सिडी अनुदान राशी, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, दस्तावेज सम्पूर्ण जानकारी - Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2 Bihar-Chhat-Par-Bagwani-Yojana](https://www.krishisahara.com/wp-content/uploads/2022/10/Bihar-Chhat-Par-Bagwani-Yojana.jpeg)
छत पर बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसें भरें ?
- ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ ले |
- फिर आपको सहमत हूँ, वाले बॉक्स पर टिक कर देना है |
- इसके बाद आपको एग्री एंड कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
- अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा |
- इस आवेदन में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करें और फिर मांगे हुए दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करे |
- फिर आपको आवेदन घोषणा पर टिक करके पंजीकृत करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
बिहार छत पर बागवानी योजना आवेदन हेतु जरूरी कागजात –
- आधार कार्ड
- नगरपालिका कर रसीद/घरेलू बिजली बिल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- खाली छत का फोटो
- मोबाइल नंबर
- बिजली बिल
- ई-मेल आईडी
- नगरपालिका कर रसीद/घरेलू बिजली बिल
बिहार छत पर बागवानी योजना का लाभ ?
- इस योजना मे कोई भी इच्छुक आवेदनकर्ता घर बेठे अप्लाई कर सकते है |
- स्कीम मे चयनित बिहार के जिलों के आवेदक अपने घरों की खुली छतों पर बागवानी कर सकेंगे |
- घर के लिए हर सीजन मे अपने लिए सब्जियों को उपजा सकते है |
- बिहार छत पर बागवानी योजना में कुल भागीदारी में से 30% महिलाओ को प्राथमिकता दी गई है, इससे वह अपना रोजगार भी चला सकती है |
- 50% की अधिकतम सब्सिडी से कई प्रकार की उन्नत तकनीक से बागवानी करने का सुनहरा अवसर का लाभ ले सकते है |
बिहार छत पर बागवानी योजना मे अनुदान राशी कितनी मिलेगी?
इस योजना में बागवानी/रूफटॉप गार्डनिंग करने के लिए प्रति 300 वर्ग फुट प्रति यूनिट 25 हजार रुपए की अधिकतम या लागत के 50% अनुदान राशि मिलेगी |
बिहार छत पर बागवानी योजना हेतु पंजीयन वेबसाइट?
बिहार छत पर बागवानी योजना हेतु पंजीयन करें के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – http://horticulture.bihar.gov.in
यह भी जरूर पढ़ें…