[ पायनियर सरसों बीज 2025 ] जानिए पायनियर सरसों बीज 45s46 कीमत, पैदावार | Pioneer Sarso Seeds

Last Updated on November 4, 2024 by krishisahara

पायनियर सरसों बीज की पैदावार | pioneer 45s46 sarso seeds | Hybrid Mustard Seed Pioneer 45S46 | अग्रणी सरसों 45s46 | पायनियर सरसों सीड कीमत

देशभर में रबी फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है, और किसान भाई कृषि बाजार में सरसों की बुवाई के समय अच्छे वैराइटी बीज की खोज में है | बात करेंगे, देश की जानी-मानी बीज निर्माता कंपनी पायनियर जो, अधिक उपज वाले बीजों के लिए जानी जाती है

पायनियर-सरसों-बीज

आइए जानते है, पायनियर सरसों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी –

पायनियर सरसों बीज की जानकारी ?

इस ब्रांड ने शुरू से ही किसानों का विश्वास जीता है, कृषि क्षेत्र में उच्च गुणवता और बेहतर उपज के बीज विकसित करती है | पायनियर सरसों बीज ज्यादा पैदावार और बेहतर तेल % देने वाला हाइब्रिड बीज है | उतरी भारत में सर्वोधिक प्रचलित यह भी अधिकतम पैदावार के लिए जाना जाता है |

पायनियर सरसों सीड में वैरायटीयां ?

सरसों में इस ब्रांड की ज्यादातर 3 ही किस्में ज्यादा प्रचलित है – जिसमें 

  1. पायोनियर 45S46
  2. पायोनियर बीज 45s35
  3. पायोनियर बीज 45s42

पायनियर सरसों का बीज क्या रेट है ?

इस ब्रांड/कंपनी का बीज खरीदने के लिए किसान भाई ऑनलाइन या नजदीकी कृषि बीज की दुकान से खरीद सकते है, जहा से आपको उचित दरों पर यह बीज खरीद सकते है –

सभी प्रकार की सरसों की ऑनलाइन कीमत देखेंसरसों का बीज price
पायनियर सरसों 45s46 कीमत –880/- kg
Pioneer Hybrid Mustard Seeds 45s35530/-kg
पायनियर सरसों बीज 45s42 price550 से 700/-kg

यह भी पढ़ें –

पायनियर सरसों की पैदावार ?

इस वैराइयटी को 120 से 130 दिन में पककर तैयार होने के साथ, लंबी फली अच्छी उपज और भरपूर दाने के लिए मानी जाती है | पायनियर 45 S 46 किस्म की पैदावार 20 से 24 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक ली जा सकती है |

पायनियर सरसों की बुवाई कैसे करें ?

सरसों की उन्नत खेती करने वाले किसानों की सलाह दी जाती है की, बुवाई का समय मुख्य रूप से सितंबर से अक्टूबर एव पछेती बुवाई नवंबर तक पूरी कर लेनी चाहिए | बुवाई सीडड्रिल द्वारा या छिड़काव विधि द्वारा पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30-45 सेंटीमीटर पौधे से पौधे की दूरी 15 सेंटीमीटर के साथ करनी चाहिए |

पायनियर सरसों की बुवाई का समय ?

इस विकसित बीज की और से सबसे बढ़िया समय अक्टूबर से नवंबर का माह सबसे उपयुक्त माना गया है | बाजार में इनकी अलग-अलग वैराइटिया आती है, इसलिए उनके लेबल अनुसार समय में बुवाई करनी चाहिए |

Pioneer Hybrid Mustard Seeds कैसे करें?

अच्छे उत्पादन के लिए अच्छे बीज के अलावा भी खेत की तैयारी, खाद-बीज, देखभाल, मौषम-जलवाऊ पर निर्भर करता है | पायनियर सरसों बीज की बुवाई करके ज्यादा उत्पादन लेने के लिए पैकेट पर दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार करना चाहिए |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!