[ मैंकोजेब कीटनाशक दवा क्या है 2024 ] कार्बेन्डाजिम मैनकोजेब का इस्तेमाल कैसे करें | Mancozeb 75 WP Uses in Hindi

Last Updated on February 3, 2024 by krishisahara

आज के समय फसल को सुरक्षित और बीमारियों से बचाने के लिए बाजार में कई तरह की दवाईयां और कीटनाशक उपलब्ध है | एक जागरूक किसान अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए अनेक उपाय पर विचार करता है की, कौनसी अच्छी असरदार कीटनाशक दवाई का प्रयोग किया जाए जिससे की फसल की सुरक्षा की जा सके |

मैंकोजेब-कीटनाशक-दवा

इस लेख में आज किसान की सबसे ज्यादा भरोसेमंद मैंकोजेब कीटनाशक दवाई के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जिसका असर तुरंत दिखाई देता है | जानिए मैंकोजेब कीटनाशक दवा क्या है? कार्बेन्डाजिम मैनकोजेब का इस्तेमाल कैसे करें? कार्बेन्डाजिम का उपयोग? मैंकोजेब क्या है? मैंकोजेब कीटनाशक दवाई कहा से मिलेगी

मैंकोजेब क्या है ?

मेंकोजेब दवाई का प्रयोग भारत में ही नही इसका प्रयोग पूरे विश्व के खेती कार्यों में किया जाता है | मैंकोजेब बहुत सारे फंगस रोगों को रोकने का कार्य करता है, खेतों में फसलें फंगस जैसे रोगों से निडर और रोग मुक्त रहती है |

मेंकोजेब डिथियोकार्बोमेट्स का एक प्रभावशाली रक्षक दवा है, जिसका बीजोपचार में भी प्राथमिकता के रूप में किया जाता है |

मैनकोज़ेब क्या काम करता है?

मैनकोज़ेब 75% WP हो या 63% दोनों का प्रयोग से फसल के साथ वायु में मिल जाती है | यह इसोथ्योसेनेट में बदल जाती है जो की अब फंगस के एंजाइम को सालफेहैयद्रल को निष्कीय या रिएक्शन करता है और फिर फसल में से फंगस के जन्म को पूरी तरह खत्म/नष्ट कर देता है |

कार्बेन्डाजिम मैनकोजेब का इस्तेमाल कैसे करें ?

बीजउपचार के लिए मैनकोजेब का प्रयोग –

  • सबसे पहले आपको कार्बेन्डाजिम का 12% और मैनकोजेब का 63%wp या मैनकोज़ेब 75% WP लेना है, 5 ग्राम/लीटर पानी में अच्छे से मिला लेना है |
  • बीज उपचार करने के लिए आप स्प्रे या हैंड ग्लब्स का प्रयोग करके सभी प्रकार के बीज का उपचार कर सकते है |

खड़ी फसल में मैनकोज़ेब क्या काम करता है?

  1. कार्बेन्डाजिम और मैनकोजेब का उपयोग खड़ी फसल में स्प्रे पंप की मदद से 300 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से पानी मे मिलाकर छिड़काव कर सकते है |
  2. कार्बेन्डाजिम और मैनकोजेब दवा का प्रयोग आप सभी प्रकार की फसलें जैसे – खरीफ, रबी फसल में बीज उपचार और छिड़काव में कर सकते है |

नोट – इसका प्रयोग आप सभी प्रकार की सब्जी फसलों में कर सकते है |

मैनकोज़ेब दवा का असर कितने समय तक रहता है?

मैनकोज़ेब की दवा का असर 15-20 दिनों तक रहता है, वर्तमान में इसका उपयोग सबसे ज्यादा बीज उपचार में किया जा रहा है |

मैंकोजेब कीटनाशक का असर कब शुरू होता है ?

मैनकोज़ेब का स्प्रे करते ही तुरंत फसलों में असर करने लग जाती है, जैसे ही यह दवाई हवा से संपर्क में आती है तो यह अपना काम शुरू कर देती है | कृपया ध्यान रखे – इस दवाई का छिड़काव करते समय खेत में नमी का होना अच्छा माना जाता है, जिससे दवाई ज्यादा असर करती है |

Mencozeb Fungicide का इस्तेमाल करने के फायदे ?

  1. Mencozeb Fungicide का इस्तेमाल करने से आपको अपनी फसल में फंगल इन्फेक्शन की बीमारी, पछेता अंगमारी, अंगेता अंगमारी, भूरा और काला किटट अंगमारी, पर्ण चित जैसे फुगस की बीमारियों को नियंत्रण कर सकते है |
  2. बुआई के पहले यदि हम मेंकोजेब का बीजोपचार अपनी फसल के बीज में कर ले तो, हमारी फसल जल्दी ग्रोथ करती है |
  3. पौधा जड़ों की और से स्वस्थ रहता है |

कार्बेन्डाजिम मैनकोजेब की कीमत/प्राइस लिस्ट ?

पैकिंग मात्रा के अनुसारप्राइस/कीमत
20 ग्राम25 रुपए
100 ग्राम90 रुपए
250ग्राम200 रुपए
500ग्राम380 रुपए
1 किलो690 रुपए

NOTE – आपके क्षेत्र के हिसाब से कार्बेन्डाजिम मैनकोजेब की कीमत/प्राइस में थोड़ा परिवर्तन आ सकता है | यदि आपको यह दवाई बाजार दुकान से न मिले तो आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते है |

मैनकोजेब किस चीज से बनता है?

मैनकोजेब में कौन से तत्व है – मैनकोजेब एक डिथियोकार्बोमेट्स गैर प्रणालीगत कवकनाशी है, यह दो अन्य डिथियोकार्बोमेट्स का एक संयोजन मानेब और जिनेब है, यह हवा के साथ तेजी से फैलता है |

क्या मैनकोजेब इंसानों के लिए हानिकारक है?

जी हां, मैनकोजेब इंसानों के लिए हानिकारक है – जब किसान इसका छिड़काव करें उस समय अपने नाक, मुह, आँख अच्छी तरह से ढककर छिड़काव करें, मैनकोजेब दवाई स्वास के मध्यम से शरीर में चली जाती है और उस किसान को बीमार कर देती है |

मैनकोजेब कवकनाशी दवा का छिड़काव कौनसी फसलों में कर सकते है ?

मैनकोजेब कवकनाशी दवा का छिड़काव रबी, खरीफ, जायद, बागवानी, सब्जियों जैसी सभी फसल में कर उपयोग कर सकते है | फसलों में बीजोउपचार और खड़ी फसल पर प्रयोग से कई प्रकार से फसलों की रक्षक के रूप में काम करती है – मैनकोजेब कवकनाशी दवा अधिक पढ़ें

मैनकोजेब को कितनी बार लगाना चाहिए?

किसान भाइयों फसलों में रोग-कीटों के प्रकोप फैलने पर पहली बार 7 दिन के अन्तराल में उचित मात्रा में छिडकाव कर सकते है | यदि किट मुक्त नही हो रहे है, तो 14-14 दिन के अन्तराल पर छिडकाव करते रहना चाहिए |

Mancozeb 75 wp uses in hindi?

Mancozeb 75% WP एक स्पेक्टम फंगिसाइड्स है, जो डिथियोकार्बोमेट्स का कॉन्टैक्ट कवक है यह कवकनाशक सभी प्रकार की फसलों के फंगस जैसे रोग को जड़ से खत्म कर देती है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!