बायर रीजेंट क्या है 2024 – रीजेंट कीटनाशक का उपयोग कैसे करें, रीजेंट अल्ट्रा बायर प्राइस | Bayer Regent Agriculture Products

Last Updated on April 20, 2024 by krishisahara

बायर रीजेंट, आज हमारा भारत देश तकनीकी क्षेत्र में और कृषि के क्षेत्र में बहुत विकसित हो रहा है | हमारे देश के किसान भाई कार्यकुशल मशीनों से लेकर मिट्टी जाँच, उन्नत बीज, फसल कीट-रोंग बचाव के कई तरीकों का प्रयोग कर रहे है | कृषि वैज्ञानिकों ने फसलों को बीमारियों से बचाने और अच्छे उत्तपादन के लिए एक-से-एक अनेक प्रकार की दवाईयां बना दी गई, जिससे कृषि उत्पादों की मांग की पूर्ति समय पर अच्छे मुनाफे के साथ कर रहे है |

बायर-रीजेंट-क्या-है

फसल के लिए लाभकारी और अच्छी उपज/पैदावार के लिए जानी-मानी ब्रांड की रीजेंट कीटनाशक के बारे में – रीजेंट कीटनाशक का उपयोग, रीजेंट कीटनाशक खुराक प्रति एकड़, रीजेंट कीटनाशक price –

बायर रीजेंट क्या है ?

खेती-बाड़ी में आज के समय आम उपयोग के लिए – बायर रीजेंट एक कीटनाशक दवाई है | इस दवाई को बाजार में फेनिलपाइराजोल कीटनाशक नाम से भी जाना जाता है | फिप्रोनिल, फसल की वृद्धि को कम करने वाले कीटो और कीड़े को खत्म करके फसलों की उपज बढ़ता है, इससे पैदावार दोगुना तक बढ़ जाती है |

बायर रीजेंट दवाई का असर पूरे पौधे में रहता है | रीजेंट डोज पत्तियों के माध्यम से पूरे पौधे में फेल जाती है, जिससे किट पौधे में कही भी छुपा रहे इससे कोई फर्क नही बढ़ता | रीजेंट कीटनाशक का प्रयोग करने से खेत से सभी प्रकार के इल्ली, कीट-कीड़े, लट आदि दिखाई नहीं देंगे |

बायर रीजेंट प्राइस लिस्ट ?

ItemsPrice
बायर रीजेंट 5 kg सामान्य 700 के आस-पास
रीजेंट अल्ट्रा 4 kg1100 रु के आस-पास
रीजेंट SC 250 ml price500 के आस-पास
Bayer Regent ULTRA Fipronil 0.6 GR 1KG Soil300 के आस-पास
अधिक जाने

बायर रीजेंट कीटनाशक की विशेषता ?

  • बायर रीजेंट कीटनाशक का प्रयोग करने से आपकी फसल की ग्रोथ जल्दी होगी |
  • खेत में 100% सभी प्रकार के इल्ली-किट को पूरी तरह से समाप्त कर देती है |
  • इसका असर पूरे पौधे में रहता है, जिससे पौधे पर किसी भी प्रकार का रोगी प्रभाव नहीं आता है |
  • रीजेंट कीटनाशक का असर तुरंत काम करना शुरू कर देता है, जो 10-12 दिनों में पूरी फसल से कीट मुक्त और पौधे को स्वस्थ रूप से ग्रोथ के लिए तैयार करता है |

रीजेंट कीटनाशक का उपयोग कैसे करें ?

यदि आप इस दवाई का उपयोग कर रहे है, तो आपको इसका उपयोग कुछ इस तरीके से करना है इसमें हमने प्रति एकड़ के हिसाब से दवाई का प्रयोग किया है, आप अपने क्षेत्रफल की आवश्यकता अनुसार दवाई का प्रयोग कर सकते है |

  1. यदि आप धान, मक्का, गेहूं, टमाटर, बैगन की फसल में इस दवाई का प्रयोग कर रहे है, तो आपको 400ml दवाई लेने है और 150 से 180ml पानी लेना है, इसका घोल करके आपको अपने खेत में छिड़काव कर देना है |
  2. कपास या गन्ने की फसल में इस दवाई का प्रयोग कर रहे है, तो आपको 600 से 800ml दवाई लेने है और 150 से 180ml पानी लेना है | इसका घोल अच्छे से घोलकर खेत में छिड़काव कर देना है |

यह भी पढ़ें –

बायर रीजेंट कीटनाशक कहाँ सें खरीदें ?

Bayer Regent कीटनाशक आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी, यदि बाजार में नही मिले तो आप इसको ऑनलाइन के मध्यम से भी मंगवा/ऑडर कर सकते है |

ऑनलाइन ऑर्डर के 3 से 4 दिनों में यह आपके घर आ जाएगी | कृपया आप एक बार इसकी एक्सपायरी डेट भी चेक आवश्य कर ले, बहुत बार एक्सपायरी डेट वाली दवाईया भी आ जाती है |

रीजेंट अल्ट्रा बायर क्या है?

यह एक फिप्रोनिल आधारित फाइनल पैरोजोल कीटनाशक है, जो चावल में स्टेम बोरर और लीफ गन को नियंत्रित करने के लिए बहुत प्रभावी रूप से काम करता है |

रीजेंट कीटनाशक खुराक प्रति एकड़?

दानेदार खुराक को 4 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से छिडकाव करना चाहिए, वही लिक्विड रूप को 1 ग्राम एक लिटर में मिलाकर स्प्रे कर सकते है |

रीजेंट कीटनाशक price क्या क्या है?

इसके 250ml का पेक 371 रुपए के आस -पास और 500 ml 787 रुपए के आस-पास, इसका मूल्य क्वांटिटी पर भी निर्भर करता है|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!