[ कोराजन कीटनाशक की जानकारी 2023 ] यहाँ जानिए उपयोग का सही तरीका, पहचान, प्रमाण, फायदे, नुकसान 30ml, 100ml, 1 liter की कीमत – Coragen insecticide in hindi

Last Updated on April 19, 2023 by krishi sahara

आज हम आपको इस लेख के मध्यम से कोराजन कीटनाशी दवाई के बारे में जानकारी देंगे – कोराजन कीटनाशक कीमत 30ml,1 liter, 100ml, 250ml, 60ml, 150ml | कोराजन कीटनाशक की जानकारी फायदे ओर नुकसान | कोराजन कीटनाशक का उपयोग कैसे करें | इन सभी सावलो का जवाब इस आर्टिकल में मिलेगा, कृपया आप यह आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़े –

कोराजन-कीटनाशक-की-जानकारी

किसान अच्छी फसल प्राप्त हेतु वह दिन-रात अपने खेत में काम करता है, परंतु कई बार अच्छी मेहनत के बाद भी वो असफल रह जाते है| कई बार किसान दूसरो की बातो में आकर गलत दवाइयों का प्रयोग अपने खेत में कर लेते है, जिससे की उसकी फसल खबर हो सकती है| आज इस लेख को आपके सामने प्रस्तुत करने का हमारा मुख्य उद्देश्य है की आप अपने खेत के लिए सही दवाइयों का प्रयोग करे, दूसरे अन्य लोगो की बातो में न आए |

कोराजन कीटनाशक की जानकारी ?

कोराजन कीटनाशक एक ऐसी दवाई है, जो फसलों और सब्जियों को लंबे समय तक कीट और इल्लियो से बचाया जा सकता है यदि आप भी कोराजन कीटनाशक का प्रयोग करते है, तो आपकी फसल में कीट और इल्लियो की बीमारी जड़ से ही खत्म हो जाएगी |

कोराजन कीटनाशक नाम से ही समझ आ रहा है की कीट और इल्लियो को मारने वाली दवाई इस दवाई का असर पौधे पर 45 दिनो से 55 दिनों तक रहता है| यदि आप इस इस वर्ष कोराजन कीटनाशक दवाई का प्रयोग नियमित रूप से करते हो तो आपको पिछले वर्ष से इस वर्ष फसल की पैदावार बड़ जाएगी।

कोराजन कीटनाशक कीमत ?

पैकिंग मात्रा के अनुसारपैकिंग की कीमत/मूल्य
कोराजन कीटनाशक कीमत 30ml486 रुपए
कोराजन कीटनाशक कीमत 60ml950 रुपए
कोराजन कीटनाशक कीमत 100m2,050 रुपए
कोराजन कीटनाशक कीमत 150ml2,215 रुपए
कोराजन कीटनाशक कीमत 250ml5,125 रुपए
कोराजन कीटनाशक कीमत 1 liter20,500 रुपए

कोराजन कीटनाशक का तकनीकी नाम –

Chlorantraniliprole 18% SC

कोराजन कीटनाशक कहा मिलेगी है ?

किसान भाई इस दवा को अपने नजदीकी किसी भी एग्रो स्टोर या ऑनलाइन माध्यम से आसानी से आपको मिल है, जिसे आवश्यकता अनुसार खरीद सकते है |

कोराजन कीटनाशक के फायदे ?

  • कोराजन कीटनाशक दवाई से किसानों को अनेक लाभ होता है |
  • इस दवाई का असर पौधे में लंबे समय तक दिखाई देता है |
  • इस दवाई का प्रयोग करने के बाद आपकी फसल में कीट और इल्लियो की बीमारी कभी नही लगेगी |
  • कोराजन कीटनाशक दवाई का प्रयोग करके आप अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकते है |
  • कई फसलों मे कीट ज्यादा होने के चलते चारा भी हाथ नहीं आता है, इसलिए फसल रोगी होने पर काफी हद तक इस दवा से फसल को बचाया जा सकता है |

कोराजन कीटनाशक के नुकसान ?

कोराजन कीटनाशक दवाई का प्रयोग करने से फसल में लाभ मिलता परंतु इसका ज्यादा उपयोग करने पर आपकी फसल खराब भी हो सकती है इसलिए आप इस दवाई का प्रयोग उचित मात्रा से ही करे, अन्यथा आपकी फसल खराब हो सकती है |

कोराजन कीटनाशक से हमे कई प्रकार के नुकसान होते है जो निम्नलिखित है-

  • कोराजन कीटनाशक दवाई डालने वाले उपज/फल/सब्जियों के माध्यम से मनुष्य को नुकसान पहुंचती है |
  • इसके ज्यादा प्रयोग से वातावरण एव पशु और पक्षी को भी नुकसान पहुंचता है |
  • कोराजन कीटनाशक दवाई का ज्यादा प्रयोग करने पर हमारी खेत की मिट्टी का उपजाव को कम कर देती है |

कोराजन कीटनाशक का प्रयोग कौन-कौनसी फसलों मे कर सकते है ?

कोराजन कीटनाशक का प्रयोग हम अनाज, दलहन, सब्जी फसलों मे कर सकते है, इसकी सूची नीचे दी गई है –

  • टमाटर
  • बैंगन
  • मिर्च
  • गन्ना
  • चावल/धान
  • सोयाबीन
  • चना
  • मूंग
  • मसूर
  • उड़द
  • चवला
  • भिंडी
  • बीन्स
  • लौकी
  • कद्दू
  • मेथा
  • फूलगोभी और अन्य सब्जियां |

कोराजन कितने दिन तक काम करती है?

फसल में इस दवा का असर पौधे में 45 दिनों से 55 दिनों तक रहता है। इस दवाई का एक बार प्रयोग करने से ही फसल में बहुत अंतर आ जाता है |

कोराजन कब लगाना चाहिए?

कई किसान ऐसे होते जो इस दवाई का प्रयोग किसी भी समय कर लेते है परंतु यह सही नही है इस दवाई का उपयोग तभी करें जब आपकी फसल/पौधे में आपको कीट और इल्लियो पड़ जाए इससे पहले आप इस दवाई का प्रयोग न करें |

आपको यह भी ध्यान रखना है की जब भी आप इस दवाई का प्रयोग करे तब आपके खेत में हल्की हल्की नमी होनी चाहिए इससे फसल को ज्यादा लाभ होता है |

कोराजन क्या-क्या काम करता है?

कोराजन कीटनाशक एक ऐसी दवाई है जो फसलों और सब्जियों को लंबे समय तक कीट और इल्लियो से बचाया जा सकता है, फसल में कीट और इल्लियो की बीमारी जड़ से ही खत्म हो जाएगी |

कोराजन कीटनाशक कीमत 1 liter कितनी है?

यदि आप कोराजन कीटनाशक की 1 लीटर पैकिंग मे आपको 20,000 रुपए प्रति लीटर के आस-पास मे पड़ सकती है |

कोराजन कीटनाशक के निर्माण कौन करता है ?

देश के इस कीटनाशक का निर्माण FMC India द्वारा किया जाता है |

कोराजन कीटनाशक का उपयोग कैसे करें?

कोराजन कीटनाशक दवाई की कंपनी के अनुसार इस दवाई का उपयोग अत्यधिक नही करना चाहिए बहुत से किसानों को हमने देखा है की वह ओर अच्छी फसल प्राप्ति के लालच में आकर वो दवाई की मात्रा बड़ा देता है परंतु आपको ऐसा नही करना है |
आप कुछ इस प्रकार से कोराजन कीटनाशक दवाई का प्रयोग कर सकते है – कोराजन कीटनाशक दवाई को आपको 200 लीटर पानी के लिए 25 ml से 30ml तक उपयोग कर सकते है |
FMC Coragen का उपयोग अनाज की फसलों में 30ml से 40ml प्रति एकड़ और गन्ना की फसल की फसल में 60ml से 100ml प्रति एकड़ की दर से उपयोग कर सकते है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!