[ कृषि यंत्र सब्सिडी मध्य प्रदेश 2023 ] जानिए ऑनलाइन फॉर्म, एमपी किसान अनुदान योजना के तहत कृषि यंत्रों की सूची – MP Krishi Yantra Anudan Scheme

प्रदेश के सभी किसान भाईयो के लिए नए तकनीकी कृषि यंत्र लेने/खरीदने का सुनहरा मौका – मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने “एमपी किसान अनुदान योजना” को शुरू कर दिया, जिससे एमपी की कृषि को काफी उन्नत तकनीकी युक्त और मजबूत बनाया जा सकेगा|

कृषि-यंत्र-सब्सिडी-मध्य-प्रदेश

यदि आप भी मध्य प्रदेश के एक जागरूक किसान है, तो आप बिलकुल ही सही जगह आए है, इस सुंदर लेख में आपको कृषि यंत्र सब्सिडी मध्य प्रदेश 2023 की संपूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे की – MP किसान अनुदान योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म कैसें भरें? एमपी किसान अनुदान योजना का उद्देश्य क्या है? एमपी किसान अनुदान योजना का लाभ कैसें लिया जा सकता है?

कृषि यंत्र सब्सिडी मध्य प्रदेश 2023 क्या है?

बता दे की, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग MP द्वारा इस स्कीम को चलाया जाता है, हर साल की भांति, इसका मुख्य उद्देश्य किसानो को सब्सिडी के माध्यम से कृषि साधन उपलब्ध कराना और प्रदेश की कृषि व्यवस्था को मजबूत करना है|

इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के किसान ही ले सकते है, इस योजना के तहत किसानों को 30% से 50% तक अनुदान धनराशि प्राप्त होगी तथा किसानों को कुछ सूची वाले कृषि साधनों पर 40 हजार रुपए से 60 हजार रुपए तक की सब्सिडी के रूप मे छूट मिलती है|

पिछले कुछ वर्षों से, एमपी किसान अनुदान योजना मध्य प्रदेश किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद योजना साबित होती दिखाई दे रही है यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो सर्वप्रथम आपको इस योजना में आवेदन करना होगा, फिर आप इस योजना का लाभ आसानी लें सकेंगे|

MP Krishi Yantra Anudan Scheme –

योजना का नामकृषि यंत्र अनुदान मध्य प्रदेश 2023
मुख्य उद्देश्यमध्य प्रदेश के किसानो को उपकरणों के लिए राशि प्रदान करना
आवेदन कैसें होगाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल
संबधित विभागकिसान कल्याण तथा कृषि विकास, विभाग

कृषि यंत्र सब्सिडी मध्य प्रदेश का क्या उद्देश्य है?

  • किसानों को हर साल बजट अनुसार, कम और सस्ती दर पर अच्छे उन्नत साधन मुहैया कराना है|
  • प्रदेश की कृषि व्यवस्था को मजबूत और फसल पैदावार को बढ़ाना है, जिससे किसान की आय में सुधार हो सकें|
  • खेती-बाड़ी को लेकर किसान इन साधनों से आत्मनिर्भर बनेगा|
  • इस योजना का लाभ लेकर किसान नई तकनीकी के साथ खेती कर सकेंगे|
एमपी-किसान-अनुदान-योजना
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल

किन-किन कृषि यंत्रों पर अनुदान/सब्सिडी मिलेगी?

  • रिवर्सिवल पलाऊ
  • सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • बेलर
  • हे रेक
  • हैप्पी सीडर/सुपर सीडर
  • न्यूमेटिक प्लांटर
  • पावर हैरो
  • बैकहो ट्रेक्टर चलित
  • श्रेडर
  • मल्चर
  • पावर वीडर
  • विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड)
  • स्वचालित रीपर (ट्रेक्टर ऑपरेटेड)
  • रीपर कम बाइंडर
  • पावर टिलर
  • रोटावेटर
  • सीड ड्रिल

MP Krishi Yantra Anudan Yojana के आवश्यक दस्तावेज?

किसान को किसी भी प्रकार का कृषि यंत्र को सब्सिडी पर खरीदने के लिए, इन निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है –

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर
  • डीलर बिल
  • बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • खेत के खसरा-खतोनी विवरण
MP-Krishi-Yantra-Anudan-Scheme

MP किसान अनुदान योजना में ऑनलाइन फॉर्म कैसें भरें?

  • MP किसान अनुदान योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका होम पेज खुलने के बाद अपको कृषि यंत्र में आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको Without Bio Metric के ऑप्शन पर क्लिक करना|
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा|
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना है|
  • फिर आपको कैप्चर फिंगर के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपका इस योजना के लिए पंजीकरण कर दिया जाएगा|
  • अब लाभार्थी को एप्लिकेशन नंबर उपलब्ध होगा|

MP किसान अनुदान योजना की आवेदन स्थति की चेक कैसे करे?

  • इस योजना की आवेदन स्थति चेक करने के लिए आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका होम पेज खुलने के बाद अपको आवेदन की वर्तमान स्थति के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर/आवेदन नंबर दर्ज करना है, खोजे बटन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने आवेदन की स्थति आ जाएगी|

कृषि यंत्र सब्सिडी कितना प्रतिशत मिलेगा?

आवेदक और चयनित किसान भाईयो को कृषि यंत्र पर 40% से 50% तक की सब्सिडी मिलेगी|

पोर्टल सम्बंधित जानकारी के लिए वैकल्पिक संपर्क नंबर?

किसान भाई अपने आवेदन या इस स्कीम के बारे मे किसी भी प्रकार की जानकारी/पूछताछ के लिए सहायता ले सकता है – 8109929355, 0755-4935001 – dbtsupport@crispindia.com

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!