[ मेगा फूड पार्क क्या होता है 2023 ] देश के यह Mega Food Park किसानों और युवाओ को देंगे रोजगार एव सुविधाये

Last Updated on January 17, 2023 by krishi sahara

मेगा फूड पार्क in india | Mega Food Park In Hindi | भारत के मेगा फूड पार्कों की शुरुआत | मेगा फ़ूड पार्क क्या होता है | फूड पार्क किसे कहते हैं

भारत सरकार की Mega food park योजना, भारत में किसान को धरतीपुत्र यानि किसान को भगवान/ ईश्वर के तुल्य माना गया है | आज कृषि भारत मे ही नहीं पूरे विश्व मे सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता क्षेत्र है, लेकिन कृषि आय का कम होना और कृषि का ग्राफ धीरे-धीरे कमजोर होते देख सरकार कृषि का भरपूर सहयोग कर रही है | भारत के मेगा फूड पार्कों की शुरुआत से कई गुना सकारात्मक परिणाम आये है, आइये जानते है सम्पूर्ण जानकारी –

mega-food-park

पहले कृषि उत्पादों (अनाजों) का उत्पादन कम था और खपत हाथों-हाथ हो जाती थी, जिस कारण प्रसंस्करण की जरूरत नहीं थी | लेकिन जब भारत मे हरित क्रांति के बाद उत्पादन बढ़ा तो उसे भंडारण व प्रसंस्करण की जरूरत महसूस होने लगी | देखते ही केंद्र सरकार के प्रोत्साहन और राज्यों के सहयोग से पूरे भारत में 42 mega food park को विकसित करने की योजना बनाई गई |

तो जानते है, भारत के मेगा फूड पार्कों की शुरुआत, गति, चुनौतियाँ/मुद्दे, किसान आय ,रोजगार लाभ आदि संबधित जानकारी –

मेगा फूड पार्क योजना की शुरुआत Mega Food Park Scheme launched –

भारत मे मेगा फूड पार्क योजना की शुरुआत सन् 2008 मे की गई थी | देश में यह बड़ी योजना भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उधयोग मंत्रालय(Ministry of Food Processing Industries) द्वारा संचालित है | सन् 2008 मे मंत्रालय ने देश मे कुल 42 मेगा फूड पार्क मॉडल स्थापित करने का लक्ष्य लिया था, जो वर्तमान में देश में 19 मेगा फूड पार्क बनकर तैयार हो गए है, और काम कर रहे है –

1 .योजना / प्रोजेक्ट का नाममेगा फूड पार्क योजना
2 .शुरुआतसन 2008
3 .संबधित विभागखाद्य प्रसंस्करण उद्धोग मंत्रालय
4 .सरकारी साइटhttps://mofpi.nic.in/hi/mega-food-parks
5 .उद्देश्यकृषि क्षेत्र को बाजार और सुविधाये उपलब्ध करवाना
मेगा फूड पार्क

भारत मंत्रालय के लक्ष्यित बाकि बचे Mega Food Park अगले कुछ ही वर्षों मे बनकर तैयार हो जायेगे |

mega food park in hindi | मेगा फूड पार्क योजना

भारत में कितने मेगा फूड पार्क हैं, Mega food park kitne hai ?

देश को अब तक 22 मेगा फूड पार्क समर्पित होकर कार्यशील हो चुके है –

  1. पतंजली फूड एंड हर्बल पार्क(Patanjali Food and Herbal Park), हरिद्वार ( राज्य – उत्तराखंड)
  2. स्रीनी मेगा फूड पार्क(Srini Mega Food Park), चित्तूर, ( राज्य –आंध्र प्रदेश)
  3. अवंती मेगा फूड पार्क(Avantee ), देवास, ( राज्य –मध्य प्रदेश)
  4. सतारा मेगा फूड पार्क(Satara Mega Food Park), सतारा, ( राज्य –महाराष्ट्र)
  5. इंटरनेशनल मेगा फूड पार्क, फज्जिलका, ( राज्य –पंजाब)
  6. गोदवारी मेगा एक्वा पार्क( Godavari Mega Aqua Park), पश्चिम गोदावरी, ( राज्य –आंध्र प्रदेश)
  7. नार्थ इस्ट मेगा फूड पार्क(North East), नलबाड़ी, ( राज्य – असम)
  8. गुजरात एग्रो मेगा फूड पार्क( Gujarat Agro ), सूरत, ( राज्य -गुजरात)
  9. क्रेमिका मेगा फूड पार्क( Cremica ), ऊना, ( राज्य -हिमाचल प्रदेश)
  10. इंटिग्रेटेड मेगा फूड पार्क(Integrated Mega Food Park), तुमकुर, ( राज्य -कर्नाटक)
  11. इंडस मेगा फूड पार्क, खरगौन(Indus ), ( राज्य -मध्य प्रदेश)
  12. पैथन मेगा फूड पार्क(Paithan ), औरंगाबाद, ( राज्य -महाराष्ट्र)
  13. एमआईटीएस मेगा फूड पार्क(MITS ), रायगढ़,( राज्य – ओडिशा)
  14. ग्रीनेटक मेगा फूड पार्क, अजमेर( Greentech ), ( राज्य -राजस्थान)
  15. स्मार्ट एग्रो मेगा फूड पार्क(Smart Agro ), निजामाबाद,( राज्य – तेलंगाना)
  16. त्रिपुरा मेगा फूड पार्क(Tripura ), पश्चिम त्रिपुरा, ( राज्य -त्रिपुरा)
  17. हिमालयन मेगा फूड पार्क(Himalayan ), उधम सिंह नगर,( राज्य – उत्तराखंड)
  18. जंगीपुर बंगाल मेगा फूड पार्क( Jangipur Bengal ), मुर्शीदाबाद, (राज्य -पश्चिम बंगाल)
  19. जोरम मेगा फूड पार्क( Zoram Mega Food Park) ,कोलासिब ,(राज्य- मिजोरम )
  20. इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क, रायपुर, ( राज्य – छत्तीसगढ़)
  21. केरल मेगा फूड पार्क, पलक्कड़, ( राज्य – केरल)
  22. सुखजीत मेगा फूड पार्क, कपूरथला, ( राज्य – पंजाब)

मेगा फूड पार्क के उद्देश्य, Mega Food Park Objectives –

  1. मेगा फूड पार्क योजना का मुख्य उद्धेश्य किसानों, प्रोसेसिग उधयोगों तथा खुदरा विक्रेताओ को एक साथ लाना है |
  2. जिससे किसानों की फसल उत्पादों को एक खेत से लेकर उपभोग तक चेन बनाकर जोड़ा जा सके |
  3. किसानों के उत्पादों की कीमतों को बढ़ाना, कृषि उत्पाद बर्बादी को रोकना, किसानों आय दोगुनी करना |
  4. ग्रामीण क्षेत्रों मे किसानों व युवा लोगों मे रोजगार के अवसर उपलब्ध करना |
  5. मेगा फूड पार्क भारतीय कृषि अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करता है।
  6. भारत के कुल उधोगिक क्षेत्र मे कृषि खाध प्रसंस्करण हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.5 % से 3 % तक बढ़ाना है |
  7. किसानों की आय बढ़ाने लिए सरकार हर प्रयासो को पूरा करना |
  8. मंत्री बादल ने कहा मेगा फूड पार्क किसानों की आमदनी बढ़ाने मे सहायक होंगे |

मेगा फूड पार्क की प्रमुख चुनौतियाँ – Mega Food Park yojana in hindi ?

  • इस योजना के तहत एक Mega Food Park स्थापित करने के लिए अधिक भूमि की आवश्यकता |
  • 20 से लेकर 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता होती है, जो अच्छी लोकैशन पर मिलना कठिन |
  • एक अच्छे यातायात (रेल, एयरपोर्ट, राष्ट्रीय राजमार्ग) सुविधाओ के पास मिलना कठिन होती है |
  • अतः सरकार को भूमि खोजने की समस्या बनी हुई रहती है |
  • देश के अधिकतर किसान अनाज मंडियों ओर सहकारी समितियों के माध्यम से बेच है, फूड पार्कों की बजाय |
  • जिसके कारण कृषि उत्पादों को मेगा फूड पार्क की और लाना एव इनका एकीकरण करना जरूरी हो गया है |
  • मेगा फूड पार्क योजना मे सरकार का प्लान था की विदेशी कंपनियों को आगे लाना |
  • योजना से देश-विदेश की वैश्विक स्तर की कंपनियों को आकर्षित कर निवेश करवाना, पर यह थोड़ी कम सफल रही |

नोट :- मेगा फूड पार्क आने वाली सभी समस्याओ को सरल बनाया जा रहा है, जिससे निवेश आकर्षित होगा, किसानों को लाभ मिलेगा और लाखों की सख्या मे रोजगार विकसित होगा, इन सभी चुनौतीयों पर खाद्य प्रसंस्करण उधयोग मंत्रालय जोर-शोर काम कर रहा है |

mega-food-park

कैसे काम करता है मेगा फूड पार्क ? How does Mega Food Park work ?

  • सरकार के मेगा फूड पार्क योजना का काम करने का तरीका किसानों के लिए इतना आसान बनाया है |
  • इससे किसान अपनी फसल सीधा उन उधोगिक इकाइयों को बेच सकता है जो नये खाद्य प्रोडक्ट बनाती है |
  • यह समावेशी विकास (किसान+उद्धोग+ग्रहाक) पर आधारित है |
  • खेत से मेगा पार्क ,मेगा पार्क से बाजार तक सीधा संपर्क स्थापित करती है |
  • मेगा फूड पार्क का मुख्य काम कृषि व बागवानी फसलों को आधुनिक जगह पर रखती है |
  • सग्रहण(गोदाम,भंडारण ), प्राथमिक प्रसंस्करण ,शीतग्रह(cold storage),केन्द्रीय प्रसंस्करण आदि सुविधा उपलब्ध करवाती है |
  • इस तरह से किसानों व देश की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने मे उचित बाजार सुविधा प्रदान करता है |

मेगा फूड पार्क से रोजगार के अवसर ?

सरकार के इस महान प्रोजेक्ट द्वारा देश के कई लाखों किसानों और युवा लोगों रोजगार मिल रहा है | एक मेगा फूड पार्क में 25000 किसानों व 5,000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने का प्रावधान है | रोजगार की संभावना फूड पार्क के पूर्ण विकसित होने पर निर्भर करती है | आप Mega Food Park पार्कों मे नोकरी करना चाहते है तो online या offline आवेदन करें |

मेगा फूड पार्क बजट कितना ?

सरकार एक मेगा फूड पार्क मॉडल विकसित करने मे 50 करोड़ रुपये तक का बजट प्रदान करती है | कम्पनीयो के निवेश सहित बजट लगभग 250 करोड़ से लेकर 500 करोड़ रुपये तक जा सकता है | एक Mega Food Park को विकसित करने मे सरकार को 20-50 एकड़ भूमि की जरूरत होती है | चयनित भूमि भी उस जगह जहाँ यातायात (रेलमार्ग, सड़क मार्ग, वायु मार्ग) सरल हो |

  • ऑनलाइन के लिए आपके नजदीकी फूड पार्क की विभागीय साइट पर आवेदन करें |
  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आपके नजदीकी Mega Food Park मे जाकर अपनी योग्यता(resume) जाँच कराये |

देश का पहला मेगा फूड पार्क कौन सा है?

बता दें की फरवरी 2009 में पतंजली फूड एंड हर्बल पार्क(Patanjali Food and Herbal Park), हरिद्वार ( राज्य – उत्तराखंड) देश के पहले और बढ़े मेगा फ़ूड पार्क के रूप में विकसीत किया गया था |

भारत में कुल कितने मेगा फूड पार्क है?

बात करेंगे, वर्तमान में 22 मेगा फ़ूड पार्क संचालित है, जिससे देश की खाध्य प्रसंस्करण श्रंखला जुडी हुई है | आने वाले समय में खाद्य प्रसंस्करण उद्धोग मंत्रालय द्वारा देश में कुल 42 मेगा फ़ूड पार्क विकशित करने की योजना है |

मेगा फूड पार्क से सम्बधी जानकारी और संपर्क-

mega food park contect /Download Guidelines
New Delhi : 110049
Tel.फोन नंबर : 011-26406547
Email : mfp-mofpi[at]gov[dot]in
विभाग मेंन की साइड –https://mofpi.nic.in/Schemes/mega-food-parks

मेगा फूड पार्क की स्थापना कब हुई?

किसानों की आय बढ़ाने और कृषि उपज के मुख्य सवर्धन हेतु मेगा फूड पार्क योजना की शुरुआत 2008 से शुरू की गई थी, जो वर्तमान में आधे से अधिक लक्ष्य को प्राप्त कर चुके है |

यह भी जरूर पढ़ें …

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!