[ राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2024 ] बंजर जमीन पर सोलर लगवाए सौलर सिस्टम | Saur Krishi Aajeevika Scheme

Last Updated on March 12, 2024 by krishisahara

सदियों से ही हमारे भारत देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर रही है | कृषि क्षेत्र को विकसित करने के लिए राजस्थान सरकार कई योजनाए लाती है, जिससे की राज्य के किसानों को लाभ हो | आज भी हम कुछ इसी तरह की योजना की बात करेंगे जो, प्रदेश की कृषि को कई गुना मजबूत करेंगी – राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के बारें में –

राजस्थान-सौर-कृषि-आजीविका-योजना

इस लेख में आपको सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देखने मिलेगी, जैसे की सौर कृषि आजीविका योजना, नियम और शर्ते? पोर्टल पर आवेदन? खेत में सौर प्लांट लगाने पर सब्सिडी कितनी मिलेगी –

सौर कृषि आजीविका योजना क्या है ?

सौर कृषि आजीविका योजना को राजस्थान की प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है | इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य है बिजली बचत, बिजली पैदा, कृषि आय, किसान मजबूती को बढ़ावा देना है | किसानों को अपनी बंजर भूमि पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाने में सहायता करने के लिए सौर कृषि आजीविका योजना को मंजूरी दे दी है |

इस योजना से राज्य के किसानों को अपनी अनुपयोगी बंजर भूमि को लाभकारी लीज दर पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए देकर आवजीविका उपार्जित करने में सुविधा होगी |

सौर कृषि आजीविका योजना हाईलाइट बिन्दु –

क्र. म.योजना का नामसौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान
1.लाभार्थीकेवल राजस्थान के किसान
2.आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यम से
3.ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.skayrajasthan.org.in/
4.योजना का स्टेटसआवेदन चालू/शुरू है

Saur Krishi Aajeevika Yojana की प्रमुख नियम और शर्ते ?

  • सोलर प्लांट की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र के चयनित विधुत स्टेशनों के करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर होंगे |
  • अनुपयोगी बंजर कृषि भूमि पर 500 किलोवाट से 2 मेगावाट क्षमता के प्लांट लगेंगे |
  • विधुत वितरण कंपनी के चिन्हित 33/11 केवी सब स्टेशन से जोड़ा जाएगा |
  • भूमि विकासकर्ता उक्त किसानों द्वारा पोर्टल पर डाला गया है, भूमि विवरण देख सकते है |

सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान 2024 के लाभ ?

  • इस योजना से सबसे बड़ा लाभ यह है, की इन सौर प्लांट से उत्पादित होने वाली बिजली आस-पास के क्षेत्र के किसान को ही मिलेगी |
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि कार्य करने के लिए प्रयाप्त बिजली उपलब्ध हो सकती है |
  • उत्पादित बिजली सरकार को बेच कर भी किसान अच्छा लाभ कमा सकते है |
  • ऊर्जा के पारंपरिक स्रोत पर निर्भरता कम होने से पर्यावरण का स्तर कम होगा और आमजन को राहत मिलेगी |

यह भी पढ़ें –

राजस्थान सौर कृषि योजना के प्रमुख दस्तावेज ?

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. बैंक डिटेल
  4. जमीन के कागज (बरानी/बंजर सत्यापित)
  5. पैन कार्ड
  6. निवासी प्रमाण पत्र

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल पर आवेदन करें ?

  • राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको किसान लॉग इन और डेवलपर लॉग के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है |
  • इसमें पूछी गई जानकारी को दर्ज करें जैसे की मोबाइल नंबर और नाम |
  • फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को दर्ज करके आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है |
  • यदि आप डेवलपर है तो आपको पंजीकरण के समय ही 5900 रुपए जमा करना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर आईडी, पासवर्ड मिलेगा |
  • इसके माध्यम आप लॉगिन कर सकते है |
  • इसके बाद आपको सबस्टेशन का चयन कर लेना है |
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा |
  • इस फॉर्म को ध्यान से भरना है और फिर अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देना है |
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद पंजीकरण शुल्क 1180 रुपए देना होगा |
  • इस प्रकार से आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते है |

सौर कृषि आजीविका स्कीम की आवेदन फीस ?

सौर कृषि आजीविका योजना का लाभ आप तभी ले पाएंगे जब आप योजना में आवेदन करेंगे | इस योजना में आवेदन करने के लिए 1180 रुपए लगेंगे और साथ ही 30 रुपए पोर्टल चार्ज भी लगेगा, सभी का पोर्टल चार्ज अलग-अलग रहता है |

खेत में सौर प्लांट लगाने पर सब्सिडी कितनी मिलेगी ?

सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने वाले किसानों को सब्सिडी प्रदान करने के लिए आवेदन करना होगा | इस योजना के तहत किसान अपनी बंजर व बेकार पड़ी जमीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने वाले किसानों को या फिर डेवलर कंपनी को सरकार 30% तक की धन राशि सब्सिडी के माध्यम से मिलेगी |

सौर कृषि आजीविका योजना टोल फ्री नंबर ?

यदि आपको सौर कृषि आजीविका योजना से संबंधी कोई समस्या है, तो आप इस योजना के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या दूर कर सकते है | समस्या चाहे आवेदन करने में हो या फिर आपको इसकी जानकारी विस्तार से चाहिए या कोई अन्य समस्या है, तो आप इस नंबर 01412209533, 09413359042 या 01452641208 पर कॉल कर सकते है |

बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र कैसे लगाएं ?

यदि आप बंजर भूमि में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाना चाहते है, तो आपको इसके लिए नजदीकी बिजली विभाग जाना होगा, यह आप सरकारी अधिकारी से जानकारी ले सकते है |

सौर कृषि आजीविका योजना की ऑफिसियल वेबसाइट ?

यदि आप इस योजना/पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी के लिए सरकार/विभाग द्वारा जारी इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.skayrajasthan.org.in/ पर देख सकते है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!