[ शरबती गेहूं की कीमत 2023 ] शरबती गेहूं की वैरायटी रेट – शरबती गेहूं का बीज कहां मिलेगा | Sharbati Wheat

Last Updated on September 22, 2023 by pooja kumawat

सबसे महगा और उच्च क्वालिटी का गेहूं माना जाता है – शरबती गेहूं | गेहूं की इस किस्मं की, देश के आलावा विदेशों में भी सालभर मांग बनी रहती है | यह गेहूं सालभर 3500 रु/क्विंटल के आस-पास के भावों में बिकता है | उद्धोग और व्यापारी इस गेहूं को प्रसंसकरण करके 6000रु/क्विंटल तक के में मूल्य बना देते है |

देश में सर्वोधिक शरबती गेहूं मध्य प्रदेश में उपजाया जाता है | ग्लूकोज और सुक्रोज़ जैसे सरल शर्करा की मात्रा अधिक होने के कारण यहाँ से ही बिस्किट, ब्रेड, महंगे खाद्य फ़ूड बनाने वाली उद्धोग कंपनियां कच्चा माल खरीदना पसंद करती है |

शरबती-गेहूं-की-कीमत

प्रमुख मंडियों में शरबती गेहूं की कीमत ? 

आइये जानते है, इन दिनों देश की प्रमुख मंडियों में शरबती गेहूं रेट क्या चल रहा है –

शरबती गेहूं आवक मंडियांअधिकतम भाव रु/क्विंटल में
सिहोर मंडी 3570/-
आष्टा 3480/-
विदिशा 3580/-
गंज बसोदा3590/-
अशोकनगर3420/-
इंदौर3250/-
कश्मीरी केसर की खेतीजैविक उर्वरक के नाम
सागर मंडी शरबती गेहूं 3110/-
भोपाल 3210/-
गुना 3380/-
नागपुर महाराष्ट्र3110/-
अकोला मंडी 3100/-
Solapur2830/-
भाव 22 सितम्बर 2023 को अपडेट हुए है |

शरबती गेहूं का बीज कहाँ मिलेगा?

किसान भाई अच्छे बीज के लिए ब्रांड वाले बीज या किसान सेवा केंद्र से खरीद सकते है | देश में शरबती गेहूँ का सबसे अच्छा बीज मध्यप्रदेश के सिरोह, विदिशा, हरदा, अशोकनगर, भोपाल, होशंगाबाद, नरसिंहपुर और मालवा क्षेत्रों से भी खरीद सकते है |

शरबती गेहूं की पैदावार कितनी होती है ?

ज्यादातर किसान इस गेहूं को बिना रासायनिक उर्वरक, दवाओं के उपजाते है, इसलिए अन्य गेहूं की तूलना में इस गेहूं वैरायटी का उत्पादन/हेक्टेयर कम होता है | सामान्यत शरबती गेहूं का उत्पादन 20-25 क्विंटल/ हेक्टेयर होता है |

सबसे महंगा गेहूं कौन सा है?

शरबती गेहू को सबसे महंगा गेहूं माना जाता है, क्योकि इसकी उच्च क्वालिटी और रंग सुनहरा होता है, दाना भारी/ वजनी और इसका स्वाद में मीठा होता है | शरबती गेहूं को – द गोल्डन ग्रेन भी कहा जाता है | इस गेहूं की खेती मध्यप्रदेश के सिरोह जिला क्षेत्र में सर्वोधिक की जाती है | – हाइब्रिड धान की किस्में

यह भी जरूर पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!