[ शरबती गेहूं की कीमत 15 जुलाई 2024 ] शरबती गेहूं की वैरायटी रेट, शरबती गेहूं का बीज कहां मिलेगा | Sharbati Wheat Price Today

Last Updated on July 15, 2024 by krishisahara

सबसे महंगा और उच्च क्वालिटी का गेहूं माना जाता है – शरबती गेहूं | इस किस्म के गेहूं की देश के आलावा विदेशों में भी सालभर मांग बनी रहती है | यह गेहूं सालभर 3000 रु/क्विंटल के आस-पास के भावों में बिकता है | उद्योग और व्यापारी इस गेहूं को प्रसंसकरण करके 6000रु/क्विंटल तक के मूल्य बना देते है |

शरबती-गेहूं-की-कीमत

देश में सर्वोधिक शरबती गेहूं मध्य प्रदेश राज्य में उपजाया जाता है | ग्लूकोज और सुक्रोज़ जैसे सरल शर्करा की मात्रा अधिक होने के कारण यहाँ से ही बिस्किट, ब्रेड, मिठाई, मेदा, महंगे खाद्य फ़ूड बनाने वाली उद्धोग कंपनियां कच्चा माल खरीदना पसंद करती है |

प्रमुख मंडियों में शरबती गेहूं की कीमत – 

आइये जानते है, इन दिनों देश की प्रमुख मंडियों में शरबती गेहूं रेट क्या चल रहा है –

शरबती गेहूं आवक मंडियांअधिकतम भाव रु/क्विंटल में
सिहोर मंडी 2580/-
आष्टा 2640/-
विदिशा 2680/-
गंज बसोदा2600/-
अशोकनगर2590/-
इंदौर2600/-
अभिलाष टमाटर की खेतीभिंडी की उन्नत खेती
सागर मंडी शरबती गेहूं 2560/-
भोपाल 2660/-
गुना 2650/-
नागपुर महाराष्ट्र3330/-
अकोला मंडी 3530/-
Solapur3320/-
भाव 15 जुलाई 2024 को अपडेट हुए है |

शरबती गेहूं का बीज कहाँ मिलेगा?

किसान भाई अच्छे बीज के लिए ब्रांड वाले बीज या किसान सेवा केंद्र से खरीद सकते है | देश में शरबती गेहूं का सबसे अच्छा बीज मध्यप्रदेश के सिरोह, विदिशा, हरदा, अशोकनगर, भोपाल, होशंगाबाद, नरसिंहपुर और मालवा क्षेत्रों से भी खरीद सकते है |

सबसे महंगा गेहूं कौन सा है?

शरबती गेहूं को सबसे महंगा गेहूं माना जाता है, क्योकि इसकी उच्च क्वालिटी और रंग सुनहरा होता है | इसका दाना भारी/ वजनी और इसका स्वाद में मीठा होता है | शरबती गेहूं को – द गोल्डन ग्रेन भी कहा जाता है | इस गेहूं की खेती मध्यप्रदेश के सिरोह जिला क्षेत्र में सर्वोधिक की जाती है | – हाइब्रिड धान की किस्में

शरबती गेहूं की पैदावार कितनी होती है?

ज्यादातर किसान इस गेहूं को बिना रासायनिक उर्वरक, दवाओं के उपजाते है, इसलिए अन्य गेहूं की तूलना में इस गेहूं वैरायटी का उत्पादन/हेक्टेयर कम होता है | सामान्यत शरबती गेहूं का उत्पादन 20-25 क्विंटल/ हेक्टेयर होता है |

यह भी जरूर पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!