[ अभिलाष टमाटर की खेती 2024 ] जानिए इसकी पैदावार, विशेषता, कमाई, अभिलाष टमाटर कौन से महीने में लगाया जाता है | Seminis / Abhilash HYBRID Tomato

Last Updated on January 30, 2024 by krishisahara

टमाटर की यह किस्म, टमाटर की खेती को सफल और मुनाफेदार बनाने के लिए जाना जाता है | किसान भाइयों अभिलाष टमाटर बीज की बुवाई करके एक एकड़ में 25 से 35 टन उत्पादन ले सकते है | इस बीज से देश में खेती साल में तीन बार की जा सकती है | आइये जानते है, अभिलाष टमाटर की खेती के बारें में सम्पूर्ण जानकारी –

अभिलाष-टमाटर-की-खेती

अभिलाष टमाटर सीड्स क्या है ?

यह वैरायटी किसानों द्वारा ज्यादातर लगाई जाने वाली टमाटर बीज किस्म है | लोमी एवं दोमट मिट्टी में इसका अच्छा उत्पादन मिलता है | इसके फलों का आकर्षक लाल रंग, आकार में चपटा गोल, फलों का भार 80-85 ग्राम के बीच एक समान रहता है | बाजार में यह टमाटर अधिक आकर्षण एवं भाव भी अच्छे देखने को मिलते है | – सेमिनिस अभिलाष टमाटर बीज

अभिलाष टमाटर की खेती कैसें करें ?

उन्नत तरीकों से इसकी खेती करना चाहिए, जिसमें – नर्सरी पौधा तैयार करना, छायादार स्थान चयन करना, 50-60 ग्राम प्रति एकड़ की बीज दर से पौधे तैयार करें आदि | जानिए विस्तृत –

अभिलाष टमाटर कौन से महीने में लगाया जाता है?

इस बीज की बुवाई समय आपके क्षेत्रीय जलवायु एवं मिट्टी के अनुसार जैसे – 

बीज बुवाई सीजन क्षेत्रीय जलवायु अनुसार उपयुक्त राज्य
खरीफ सीजन –राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, यूपी, आध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, झारखण्ड, कर्नाटका, गुजरात, तमिलनाडू |
रबी सीजन – राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, यूपी, आध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटका, तमिलनाडू |
ग्रीष्मकालीन –कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू |

उपयुक्त मिट्टी, खेत की तैयारी ?

इसके लिए उत्तम मृदा की बात करें, तो दोमट, लाल, लोमी, परती जलोढ़ भूमियां अच्छी मानी जाती है | खेत की तैयारी के लिए दो-तीन गहरी जुताई कराकर खेत/भूमि को एक माह के लिए खुला छोड़ना चाहिए | भूमि को अच्छी धुप लगने के बाद क्यारी विधि, मेड विधि विकल्प में समतलता से तैयारी करना चाहिये |

अभिलाष टमाटर की बुवाई ?

एक माह पूर्व नर्सरी पौधे तैयार करें – 50-60 ग्राम प्रति एकड़ की बीज दर से पौध लगाये | बीजों के अंकुरण के लिए 25-30C का अनुकूल वातावरण चयन करें | खेतों में अभिलाष टमाटर की बुवाई पंक्ति से पंक्ति 90 सेमी, पौधे से पौधे की दुरी 45-60 सेमी रखनी चाहिए |

सिंचाई कैसे करें ?

सिंचाई के लिए खुले खेतों में फसल की सप्ताह में दो सिंचाई जरुर करें | सर्दी के दिनों में सप्ताह में एक सिंचाई, माइक्रो पोलीपेपर में सप्ताह में दो हल्की सिंचाई काफी होती है |

अभिलाष टमाटर की पैदावार कितनी है ?

किसान भाइयों इसकी अच्छी पैदावार सभी प्रकार की देखरेख एवं सावधानियों के साथ देखें, तो एक एकड़ में 25 से 35 टन उत्पादन ले सकते है |

अभिलाष टमाटर की रेट / कमाई ?

अभिलाष टमाटर की रेट या कमाई बाजार की मांग और समय के आधार पर बदलते रहते है, और इन्ही पर निर्भर करते है | उपज के आधार पर सामान्य परिस्थति में 20 टन को यदि 20 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव मिले तो, प्रति एकड़ 4 लाख तक की कमाई कर सकते है |

अभिलाष टमाटर कितने दिन में फल देता है?

आमतौर पर, अभिलाष टमाटर के पौधे बोये जाने के बाद 65 से 70 दिनों बाद से अच्छे फल देने लगते है |
इसके आलावा यह अवधि बीज, पौधा, मौसम की स्थिति, और खेत के प्रबंधन, सिंचाई के साथ बदल सकती है |

अभिलाष टमाटर की जानकारी?

“अभिलाष” टमाटर एक प्रकार का F1 हाइब्रिड किस्म का बीज है, जो भारतीय कृषि में लोकप्रिय एवं की विशेषताओ के कारण अधिक उगाया जाता है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!