Last Updated on February 14, 2023 by krishi sahara
कृषि भूमि पर लोन | कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन | 1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है | krishi bhumi loan | कृषि भूमि खरीदने के लिए ऋण | जमीन लोन की जानकारी | krishi bhumi par loan | krishi bhumi kharidne ke liye loan | SBI लैंड पर्चेज स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा कृषि और किसानों के लिए यह स्कीम शुरू की गई है, जिसका लाभ केवल किसान भाइयों को ही मिलेगा किसान इस स्कीम के तहत भूमि खरीदने के लिए 85% तक की ऋण सुविधा का लाभ ले सकता है और आसान किस्तों के साथ वापस बैंक को भुगतान कर सकता है |
![[ कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन 2023 ] जानिए SBI Land Purchase Loan के तहत कृषि भूमि खरीद लोन कैसे मिलता है - Krishi bhumi loan scheme 1 कृषि-भूमि-खरीदने-के-लिए-लोन](https://www.krishisahara.com/wp-content/uploads/2022/02/%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A4%BF-%E0%A4%AD%E0%A5%82%E0%A4%AE%E0%A4%BF-%E0%A4%96%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%A6%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%A8.jpg)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों और भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को भूमि की खरीद के लिए सहायता करना है इस योजना के तहत अनेक प्रकार की नियम और शर्तें लागू की गई है जिनका विस्तार से आज बात करेंगे –
SBI Land Purchase Loan scheme क्या है ?
कृषि और किसान परिवार को सशक्त बनाने के लिए सिंचाई वाली भूमि खरीदने के लिए इस योजना के तहत बैंक आसान किस्तों और सस्ती ब्याज दर के साथ लोन देगा| देश में आज भी बहुत सारे किसान ऐसे हैं, जिनके पास खुद की सिंचाई वाली खेत की भूमि नहीं है और अपना गुजारा बसर दूसरों की भूमि पर खेती करके या पट्टे पर खेती लेकर खेती करते हैं, लेकिन इस स्कीम के तहत बैंक से लोन लेकर अपनी खुद की जमीन खरीद कर खेती कर सकता है |
कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा ?
एसबीआई लैंड परचेज स्कीम के तहत किसान रजिस्ट्रेशन या आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं तो इसके लिए किसान ऑनलाइन माध्यम से SBI लैंड पर्चेज स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी और संपर्क कर सकते हैं लेकिन आवेदन बैंक में जाकर ही करना पड़ेगा, जबकि जमीन खरीदने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैक से संपर्क करना होगा| बैंक को इस योजना से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज देने होंगे, उसी के बाद आपका लोन पास किया जाएगा |
इस योजना के तहत एसबीआई की ऑनलाइन वेबसाइट पर इस योजना के तहत सभी प्रकार की जानकारी/सूचना/डिटेल दी गई है जहां से आप –
SBI Land Purchase Loan जरुरी शर्ते और दस्तावेज |
भारतीय किसान होना चाहिए , 5 एकड़ से ज्यादा असिंचित भूमि नहीं होनी चाहिए |
2.5 एकड़ से ज्यादा सिंचित भूमि नहीं होनी चाहिए |
पिछले 2 साल में यदि किसी भी प्रकार से लोन लिया है तो उसका पेमेंट रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए |
आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ पैन कार्ड इनमें से कोई एक |
निवास प्रमाण पत्र- राशन कार्ड/ बिजली का बिल |
बैंक अकाउंट पासबुक |
मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी |
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट |
पासपोर्ट साइज फोटो |
सिंचाई सुविधाओं और भूमि विकास का भी विवरण जोडकर लोन की राशी बढ़ा सकते है, मिलने वाले लोन का 50% से अधिक नही होगा किसान इस स्कीम के तहत भूमि की कीमत का 85% तक का लोन ले सकता है |
![[ कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन 2023 ] जानिए SBI Land Purchase Loan के तहत कृषि भूमि खरीद लोन कैसे मिलता है - Krishi bhumi loan scheme 2 krishi-bhumi-kharidne-ke-liye-loan](https://www.krishisahara.com/wp-content/uploads/2022/02/krishi-bhumi-kharidne-ke-liye-loan.jpg)
- बता दें कि यह लोन आपको मिलने के 2 साल बाद से इसकी किस्त यानी EMI शुरू होती है |
- इस लोन को चुकाने के लिए किसान को 9 से 10 साल तक का समय अवधि दी जाती है और इस अवधि के दौरान किसान उसमें अच्छे से खेती-बाड़ी कुछ भी कर सकता है |
- लोन जब तक पूरे ना हो जाए तब तक भूमि के दस्तावेज बैंक के पास रहते हैं |
1 बीघा पर कितना लोन मिलता है?
सरकार की कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओ के तहत किसान अपनी खेतिहर भूमि पर ऋण ले सकता है | इसके लिए कृषि भूमियों पर स्कीम के अनुसार बैंक आपके लोन की राशी तय करता है- किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अधिकतम 3 लाख रूपये तक का ऋण ले सकते है |
1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है ?
यदि किसान इस योजना के तहत लोन लेना चाहता है तो इसके लिए बता दें कि सबसे पहले किसान को निम्न दस्तावेजों के साथ बैंक को आवेदन करना होता है आवेदन के बाद आपके द्वारा खरीदी जाने वाली भूमि के बारे में बैंक एक बार सर्वे करता है और वह उस भूमि की कीमत का आकलन करता है उसके बाद आपके द्वारा ली जाने वाली भूमि का अधिकतम 85% तक का लोन पास करा देता है |
यह भी जरूर पढ़ें…