Last Updated on January 5, 2024 by krishisahara
श्री राम गेहूं की वैरायटी – फसलों के उन्नत बीजों में श्रीराम ब्रांड शुरू से ही अपना विश्वास किसानों में बना रखा है| श्रीराम सीड्स निर्माता जो देश की विभिन्न मिट्टी, जलवायु, उपज, उत्पादन, अच्छी रिसर्च और शोध के आधार पर बीजों को तैयार करती है इस और आज हम बात करेंगे रबी सीजन की सर्वोधिक बोई जानें वाली गेहूं की फसल के बारे में जिसमें श्रीराम गेहूं के टॉप उन्नत बीज किस्में आती है |
इस सुंदर लेख में आपको श्री राम गेहूं की वैराइटियों की सम्पूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी जैसे – श्रीराम 111 गेहूं की जानकारी? श्रीराम सुपर 303 गेहूं का बीज Price? श्रीराम सुपर 252 गेहूं का बीज? श्रीराम 272 गेहूं किस्म उपज? श्रीराम सुपर गेहूं 404 Price? श्रीराम 231 गेहूं का बीज? श्रीराम गेहूं वैराइटियों की पैदावार कितनी है –
श्री राम गेहूं की वैरायटीयां 2024 –
श्री राम गेहूं की प्रमुख वैरायटीयां बाजार में आसानी से उपलब्ध है, जैसे की श्रीराम सुपर 252, 303, 404, 272, 111 गेहूं का बीज, 1-SR-14 गेहूं बीज आदि उपलब्ध है |
इन सभी किस्म के बीजों की मुख्य विशेषता यह है, की इनका उत्पादन सामान्य भूमि में 30 कुंटल प्रति हैक्टर और अच्छी भूमि पर 80 कुंटल प्रति हैक्टर के आस-पास उपज ली जा सकती है |
श्रीराम सुपर 303 गेहूं की उन्नत किस्म :-
303 गेहूं का बीज जल्दी पकने वाली और अच्छे उत्पादन की विशेषता के नाम पर जानी जाती है श्रीराम सुपर 303 गेहूं भूरी रोली रोग और पत्ती धब्बा जैसें अनेक प्रकार के रोग-कीटों के प्रति काफी सहनशील किस्म है, जिससे किसान की लागत बचती है इस किस्म का गेहूं को तैयार होने में 100 से 110 दिनों तक का समय लगता है |
यदि हम श्रीराम सुपर 303 गेहूं के उत्पादन की बात करें तो, इसका उत्पादन 75 से 80 कुंटल प्रति हेक्टर लिया जा सकता है इस किस्म की खासकर विशेषता है की, इसकी अगेती और पछेती बुवाई कर सकते है |
श्रीराम कंपनी के किस्म 272 गेहूं के बीज :-
यह किस्म खेत की मिट्टी और जलवायु पर निर्भर करती है, अच्छी उपजाऊ मिट्टी में उत्पादन दर भी काफी अच्छी देखी गई है बेहतर परिणामों को लेकर किसानों का इस किस्म के प्रति भी काफी विश्वास बना हुआ है |
श्रीराम सुपर 252 गेहूं का बीज :-
यह बीज जल्दी पकने वाली किस्मों का बीज है, जो 90 से 100 दिन पककर तैयार हो जाता है| श्रीराम सुपर 252 गेहूं बीज से अधिक फुटाव, लंबी गेहूं की बलिया, दाना कठोर, चमकदार आता है यह बीज कई प्रकार के कीट-रोगों के प्रति सहनशील किस्म है, बुवाई हेतु अगेती और पछेती के रूप में बीज सकते है बीज बुवाई के समय ध्यान रखें 40 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से बुवाई करें |
श्रीराम सुपर 252 गेहूं का बीज के लॉन्च के बाद इसकी लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गई है| श्रीराम का 252 गेहूं बीज बेहतर क्षमता के लिए एमपी, बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उतराखंड तथा तराई क्षेत्रों में अनुकूल किस्म है |
श्रीराम सुपर 111 गेहूं की वैरायटी की पूरी जानकारी :-
लगातार कई सालों से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात के किसानों की पहली पसंद का गेहूं बीज बना श्रीराम सुपर 111 गेहूं, बता दे की 111 गेहूं की वैरायटी की उपज का दाना बड़ा और वजनदार, चमक में होता है |
श्रीराम सुपर 111 गेहूं की बुआई अक्टूबर से नवंबर माह में कर सकते है सिंचाई की बात करें तो, 4 से 5 बार की आवश्यकता होती है |
श्रीराम 1-SR-14 गेहूं की जानकारी :-
इस बीज की बुवाई मुख्यतः राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, और महाराष्ट्र आदि राज्यो की जाती है और इन्ही राज्यों के लिए अनुमोदित किस्म है, यह किस्म किसानों की पहली पसंद बन गई है |
श्रीराम 1-SR-14 अभी भी किसानों में बहुत लोकप्रिय वैराइटी है इसकी उपज के दाने मोटे और चमकदार होते, इसकी फसल ऊंचाई में अधिक होने के कारण चारा की मात्रा भी अन्य किस्म के बीज की तुलना में अधिक होती है |
श्रीराम सुपर गेहूं 404 सीड्स :-
भारत देश में श्री राम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स कंपनी की संशोधित गेहूं बीज की बहुत सी किस्म मौजूद है, उनमें से एक श्री राम सुपर 404 भी है| यह बहुत ही अच्छी किस्म का हाइब्रिड गेहूं बीज है, इस किस्म की बुआई 30 नवंबर तक कर सकते है |
404 गेहूं बीज में कल्लो का फुटाव भी अधिक होता है, मजबूत कल्लो के साथ विपरीत परिस्थितियों में भी खड़ा रहने की क्षमता रखता है |
श्रीराम गेहूं का बीज Price ?
गेहूं के किस्म | गेहूं का मूल्य |
श्रीराम सुपर 303 गेहूं | 1360 रुपए (20 किलोग्राम) |
श्रीराम 252 गेहूं | 2600 रुपए (40 किलोग्राम) |
श्रीराम सुपर गेहूं 404 | 65 रुपए प्रति किलों पैकिंग में |
श्रीराम गेहूं वैराइटियों की पैदावार कितनी है ?
इस ब्रांड की सभी वैराइटियाँ अपने उपज उत्पादन के लिए ही जानी जाती है, वैसे वैराइटियों की पैदावार को प्रभावित करने वाले कई कारक है, जिन पर पैदावार निर्भर करती है सामान्य परिस्थति में श्रीराम गेहूं बीजों से 30 कुंटल प्रति हैक्टर और अच्छी जमीन पर 80 कुंटल प्रति हैक्टर की दर से उपज ली जा सकती है |
श्रीराम गेहूं का बीज कहाँ मिलेगा?
इस ब्रांड के सभी वैराइटियों के बीज आपको नजदीकी कृषि बाजार में आसानी से मिल जाएगा और यह बीज आप उन किसानों से भी ले सकते है, जिन्होंने पिछले वर्ष इस किस्म की बुआई करी थी या फिर आप ऑनलाइन माध्यम से भी आप यह बीज खरीद सकते है |
गेहूँ श्रीराम सुपर की टॉप उन्नत क़िस्में कौन-कौनसी है?
श्रीराम ब्रांड सीड्स कंपनी का सुपर की टॉप उन्नत क़िस्में है – श्रीराम सुपर 303, श्रीराम 252, 272 गेहूं, श्रीराम 404 गेहूं, श्रीराम 1-SR-14, आदि टॉप किस्में, जिनका शुरू से किसानों में विश्वास बना हुआ है, और ये बीज भारतीय बाजार में उपलब्ध है |
यह भी जरूर पढ़ें…
- गेहूं कटाई मशीन ट्रैक्टर वाली – जानिए लाभ, कीमत, फीचर, प्रकार –
- गेहूं का भंडारण कैसे करें – जानिए लंबे समय तक सुरक्षित कैसे रखें –
- सुजाता गेहूं की खेती कैसे होती है – जानिए सुजाता गेहूं किस्म, उपज पैदावार –