[ कृषि बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश 2024 ] जानिए निजी नलकूप कनेक्शन कैसे ले, दस्तावेज, आवेदन, यूनिट रेट | UP Agriculture Bijli Connection

Last Updated on April 7, 2024 by krishisahara

कृषि बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश – केंद्र सरकार और राज्य सरकार कृषि क्षेत्र को अधिक महत्व दे रही है, जिसमें पिछले कुछ सालों से किसानों की हर एक समस्या, सुविधा को आसान बनाने के लिए सरकारी प्रयास जारी है| यदि हम उत्तर प्रदेश राज्य की बात करें तो, उत्तर प्रदेश का काफी क्षेत्रफल कृषि भूमि के अंतर्गत आता है, यहां के किसानों को खेतों पर बिजली कनेक्शन की आवश्यकता को हर प्रयास से मुहैया करा रही है –

कृषि-बिजली-कनेक्शन-उत्तर-प्रदेश

आइए जानते है, की उत्तर प्रदेश कृषि विधयुत कनेक्शन प्रकार? यूपी में कृषि बिजली कनेक्शन कैसे ले? उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ऑफिसियल वेबसाइट? कृषि बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश आवेदन फीस? आदि की जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगी –

Contents

कृषि बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश 2024 क्या है?

कृषि बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश के तहत किसानों को सामान्य विद्धुत कनेक्शन और कई स्कीम के तहत फ्री बिजली कनेक्शन दिया जाता है, साथ ही किसानों को भारी छूट प्रदान की जाती है| प्रदेश की कृषि में बिजली व्यवस्था में सुधार और सुविधा के लिए कई कार्य योजना बंद किए है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थति में सुधार एवं सिंचाई रकबा बढ़ाया जा सके|

यूपी में कृषि बिजली कनेक्शन कैसे ले?

किसान भाई अपने खेतों पर सिंचाई हेतु नया कृषि बिजली कनेक्शन लेना चाहते है, तो आपको इसके लिए ऑनलाइन विभाग के पोर्टल या ऑफलाइन नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है| उत्तर प्रदेश में पांच विद्धुत वितरण संभाग है, जहा से पूरे प्रदेश में बिजली सप्लाई होती है, इसमें आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| इस पांचों संभाग से ही आवेदक कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है|

उत्तर प्रदेश में पांच प्रमुख विद्धुत वितरण संभाग –

  • पश्चिम विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड
  • पूर्वाचल विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड
  • दक्षिणाचल विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड
  • कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी
  • मध्यांचल विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड

यह भी पढ़े –

उत्तर प्रदेश कृषि बिजली कनेक्शन पात्रता?

  • आवेदक के पास उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • फ्री बिजली कनेक्शन योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गरीब किसानों को ही इसका लाभ मिलेगा|
  • किसान के पास कृषि हेतु भूमि होनी चाहिए |

उत्तर प्रदेश खेत के लिए बिजली कनेक्शन हेतु दस्तावेज?

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • शपथ प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जनजातीय परिषद प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • एप्लिकेशन फॉर्म
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

उत्तर प्रदेश कृषि विद्धुत कनेक्शन प्रकार?

विद्धुत कनेक्शन फेज और वाटेज क्षमता के अनुसार ले सकते है, जिसमें सिंगल फेज/थ्री फेज, क्षमता में 3 HP, 5 HP, 10 HP, 20 HP आदि आवश्यकता अनुसार अलग-अलग प्रकार में होते है|

लो टेंशन कृषि विद्धुत कनेक्शन –

यह प्रकार सिंगल फेस और 3 फेस का कनेक्शन होता है, सिंगल फेस में 230 वोल्ट का बिजली सप्लाई किया जाता है, तथा 3 फेस कनेक्शन में 440 वोल्ट का बिजली सप्लाई होता है| किसान भाई खेत के रकबे और जरूरत के हिसाब से क्षमता में ले सकता है|

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ऑफिसियल वेबसाइट?

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और योजना की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है| यदि आप उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना चाहते है, तो दी गई लिंक पर क्लिक करें – https://www.upenergy.in/

UP agriculture Bijli connection

निजी नलकूप हेतु नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करें?

  • निजी नलकूप हेतु नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसिकल वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाना है|
  • इसका होम पेज खुलेने के बाद आपको कनेक्शन सर्विस सेक्शन के तहत आपको अप्लाई फॉर न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन फॉर प्राइवेट ट्यूब वेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पेज खुलेगा|
  • इस फॉर्म को आपको एक बार अच्छे से पढ़ लेना है और फिर इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना है|
  • इसके बाद आपको लॉगिन कर लेना है|
  • इसके बाद आपको नए पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करे|
  • अंत में आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • ऑफलाइन माध्यम से आवेदन के लिए नजदीकी विधुत विभाग में जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ फार्म भर सकते है|

कृषि बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश आवेदन फीस ?

आवेदन फीस या आवेदन शुल्क से संबंधित जानकारी प्राप्त हेतु, आपको नजदीकी बिजली बोर्ड के कार्यलय में करना होगा| सामान्य तरह के कनेक्शन आवेदन शुल्क नही लगता है, परंतु फिर भी आपको एक बार कार्यालय में जाकर सभी प्रकार के आवेदन प्रकारों के शुल्क की जानकारी ले सकते है|

उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर कनेक्शन पर यूनिट रेट?

कृषि विद्धुत कनेक्शनों पर यूनिट में अब बदलाव किया गया है, 1.65 रुपए प्रति यूनिट के स्थान पर अब 0.83 रुपए प्रति यूनिट होंगे| प्रति यूनिट रेट की जानकारी एक बार विभाग से ले लेनी है|

कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन कहाँ होता है?

यदि आपके पास मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर है तो, आप घर बैठे ही कृषि कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर आप नजदीकी बिजली विभाग में जाकर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है|

कृषि बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश 2024-25?

अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिसियल साइट पर देखें – उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड – Uppcl

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!