[ UP Kisan Credit Card 2024 ] उत्तर प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड योजना | PM KCC

Last Updated on March 29, 2024 by krishisahara

UP kisan credit card | उत्तर प्रदेश किसान क्रेडिट कार्ड | kisan credit card helpline number | किसान क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ है | kisan credit card in hindi

UP-kisan-credit-card

पिछले साल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के किसानों के लिए बहुत बड़ा एलान किया था, जिसमें राज्य के सभी किसानों का केसीसी बनाने के केम्प और केंद्र खोले गये थे| योगी सरकार ने प्रशासन/जनपदों को शासनादेश भी दे दिया है | उत्तर प्रदेश राज्य के सभी किसानों के लिए केसीसी बनाने की त्वरित कार्यवाही, यदि जिन किसान भाइयो ने उस समय लाभ नही उठाया, वो अपने नजदीकी जनपद या ऑनलाइन रूप से आवेदन कर सकते है –

उत्तर प्रदेश किसान क्रेडिट कार्ड के मुख्य बिन्दु ?

योजनाकिसान क्रेडिट कार्ड अभियान यूपी
अभियान की अंतिम तारीखअभी शुरू है
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के सभी पात्र किसान
आदेश की लिंकUP KCC 2024
लक्ष्यअभियान जारी है –
UP kisan credit card

उत्तर प्रदेश किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर क्या है प्लान ?

राज्य में किसान कार्ड को लेकर सरकार ने राज्य में मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को अभियान, कैंप, किसान मेला लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड देने के निर्देश दिए हैं | साथ ही सरकार के इस आदेश में राज्य के छोटी जोत आकार भूमि वाले किसानों को भी किसान कार्ड दिया जाए |

उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 2 करोड़ 40 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 6000 रुपये प्रति वर्ष सहायता राशि ले रहे है | उनमें से पिछले वर्ष तक,1 करोड़ 56 लाख किसानों के पास ही किसान क्रेडिट कार्ड थे, इसलिए सरकार ने यह लक्ष्य लिया है कि बचे हुए सभी किसानों को इस योजना का लाभ दिलाना लक्ष्य रखा गया है | इसके लिए यह अभियान चलाकर किसान जल्द से जल्द किसानों को घर बैठे हैं सुविधा देने का अभियान चलाया है |

यह भी पढ़ें –

UP Kisan Credit Card कैसे बनवाएं 2024 ?

किसान यदि किसान कार्ड के ऑनलाइन आवेदन करता है, तो सरकारी वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर अप्लाई करना होगा |

ऑनलाइन आवेदन की स्थति में किसान को ऑनलाइन जानकारी देकर आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया के साथ बैंक में जमा करनी होगी | बैंक KCC आवेदन की जाँच करेके कुछ ही दिनों में किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर देगा |

उतर प्रदेश के किसान UP kisan credit card ऑफलाइन कैसे बनवाएं इसके लिए किसान को आसान सी प्रक्रिया में बनवा सकता है| सरकार का वर्तमान में kcc अभियान चल रहा है, जिसमें किसान आवश्यक जरूरी कागज/डॉक्यूमेंट जमा करना है | अभियान में केसीसी बनवाने से किसान को ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी |

किसान क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ है ?

राज्य का कोई भी किसान केसीसी का लाभ लेने पर किसान को ₹3 लाख तक की सीमा तक 7% वार्षिक ब्याज की दर से ऋण ले सकता है |

सरकार किसान कार्ड  प्राप्त किसान को दुर्घटना बीमा योजना का लाभ भी देती है | इसमें किसान से 1 वर्ष में 15 रुपये और 3 वर्षों के लिए ₹45, इस प्रकार प्रीमियम में लेकर बीमा कंवर देती है |

यदि किसान के साथ कुछ अनहोनी हो जाए तो उसे नियमानुसार सहायता राशि भी देती है –

  • मृत्यु – 50 हजार रुपये
  • स्थायी अपंगता – 50 हजार रुपये
  • दोनों अंग या दोनों आँख या एक अंग और एक आँख – 50 हजार रुपये
  • एक अंग या एक आँख – 25 हजार रुपये

किसान क्रेडिट कार्ड पर कितनी छूट है?

यदि किसान केसीसी के द्वारा ली गई ऋण की राशि को पैसा समय से पूर्व या जमा करने की तिथि तक जमा करा देता है तो किसान को राज्य सरकार की तरफ से 3% ब्याज में छूट और मिलती है | इस प्रकार यदि किसान समय-समय पर समय पर लोन चुकाने पर किसान को केवल 4% ही ब्याज देना पड़ता है |

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर ?

UP kisan credit card से संबधित किसी भी प्रकार की पूछताछ/समाधान के लिए सरकार द्वारा जारी नंबरों से संपर्क कर सकते है –

  • किसान हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर-1800-180-1551
  • kisan credit card helpline number– 1800 115 526.
  • kisan credit card in hindi / UP kisan credit card– 0120-6025109 / 155261

KCC खाताधारक की मृत्यु होने पर क्या होता है?

यदि किसान के साथ कुछ अनहोनी हो जाए तो उसे नियमानुसार सहायता राशि भी देती है –
मृत्यु – 50 हजार रुपये
स्थायी अपंगता – 50 हजार रुपये
एक अंग या एक आँख – 25 हजार रुपये

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कितनी जमीन चाहिए?

यदि आप एक किसान है और किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की सोच रहे है, तो आपके पास काम से काम 1/2 बीघा जमीन होना अनिवार्य है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!