[ यूपी गेहूं का रेट 15 जुलाई 2024 ] उत्तर प्रदेश में गेहूं का मंडी भाव आज का | Uttar Pradesh Wheat Rate Today

Last Updated on July 15, 2024 by krishisahara

यूपी में गेहूं का भाव क्या है | यूपी गेहूं का रेट बढ़ेगा या नहीं | गेहूं का रेट सरकारी | यूपी में गेहूं का रेट आज का | गेहूं का रेट Today UP, मुरादाबाद, मेरठ मंडी, मथुरा मंडी, कानपुर, अलीगढ़, जालौन –

यूपी-गेहूं-का-रेट

नमस्कार किसान और व्यापारी भाइयों बात करेंगे, इस बार उत्तरप्रदेश की अनाज मंडियों में गेहूं का भाव कमजोर क्यों देखा जा रहा है | बता दे की, इस बार गेहूं की नई फसल का निर्यात अच्छा रहा तो ही, गेहूं के भावों में अच्छी चमक देखने को मिल सकती है| यूपी की लगभग सभी मंडियों में गेहूं की नई फसल की आवक अच्छी हो रही है | आइए जानते है, यूपी की सभी मंडियों में आज गेहूं के भाव क्या चल रहे है –

यूपी में गेहूं का रेट आज का –

प्रमुख गेहूं आवक मंडियाँभाव रुपये / क्विंटल में
मेरठ मंडी गेहूं भाव2490/-
मुरादाबाद2460/-
फतेहपुर गेहूं मंडी 2410/-
मथुरा मंडी गेहूं रेट2460/-
हमीरपुर मंडी2440/-
देवरिया 2430/-
जालौन मंडी गेहूं भाव2390/-
कानपुर देहात2430/-
उन्नाव गेहूं रेट2450/-
एलोवेरा की खेती कैसेहाइब्रिड तरबूज की खेती
आजमगढ़ मंडी 2430/-
अलीगढ़2440/-
गाजीपुर2430/-
गोरखपुर2450/-
मैनपुरी गेहूं भाव2390/-
गौंडा2480/-
झांसी मंडी (धान रोपाई मशीन)2430/-
भाव 15 जुलाई 2024 को अपडेट हुए है |

यह भी पढ़ें –

किसान परेशान गेहूं के भाव हुए डाउन?

इस बार की सामान्य गेहूं पैदावार और महंगाई नियंत्रण, MSP सरकारी खरीद पर जोर होने को लेकर गेहूं के भावों में हल्की चमक देखने को मिल रही है| साथ ही इस बार कई राज्यों में गेहूं की फसल की क्वालिटी भी मौसम परिवर्तन के कारण खराब हुई है, इससे बाजार में पिछले साल की तुलना में नई फसल को अच्छे मिल रहे है |

यूपी गेहूं का रेट कब बढ़ेंगे?

वर्तमान में मंडियों में नये गेहूं की आवक अच्छी देखी जा रही है, इसके बावजूद भी गेहूं 1900 से 2600 बना हुआ है| भावों में तेजी आने की बात करें, तो गेहूं की घरेलूँ मांग बढ़ने और गेहूं का विदेशी निर्यात होने पर 3,000 रु/ क्विंटल वाली तेजी जा सकती है|

भारत में गेहूं का उत्पादन?

यूपी में हर साल करीब 98.42 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की की जाती है| उत्पादन की बात करें तो लगभग 390 लाख मीट्रिक टन पैदावार ली जाती है – गेहूं उत्पादन समाचार

इन दिनों यूपी में गेहूं का मूल्य कितना है?

प्रदेश की सभी मंडियों में गेहूं का रेट 1900 से लेकर अच्छी क्वालिटी को अधिकतम 2600 रु/क्विंटल तक के भाव देखने को मिल रहे है|

यह भी जरूर पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!