Last Updated on November 19, 2022 by krishi sahara
IFFCO का पूरा नाम | इफको बाजार कैसे खोलें | इफको बाजार क्या है | इफको बाजार ऐप | इफको बाजार ऑनलाइन शॉपिंग | इफको बाजार जॉब्स | इफको बाजार रजिस्ट्रेशन | इफको बाजार ऑनलाइन | IFFCO Bazar
IFFCO एक प्रकार से देश की सबसे बड़ी सहकारी सोसाइटी है, जिसमें देश की लगभग 36,000 से ज्यादा सहकारी समितियां जुड़ी हुई है| देश के दो करोड़ से ज्यादा किसान इफिको से सीधा जुड़े हुए हैं | IFFCO आज से लगभग 53-54 साल पुरानी कंम्पनी है IFFCO की स्थापना 1967 मे हुई थी |
![[ इफको बाजार क्या है 2023 ] यहाँ जानिए रजिस्ट्रेशन, जॉब्स, ऑनलाइन, iffco bazar कैसे खोलें 1 इफको-बाजार](https://krishisahara.com/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-06-at-21_opt.jpg)
इफको का मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों को कम लागत पर कृषि प्रोडक्ट, खाद-बीज और फ़र्टिलाइज़र, अच्छी गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाना है | इफको का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है केवल प्रोडक्ट की गुणवत्ता उपलब्ध करवाना मुख्य उद्देश्य है |
IFFCO का पूरा नाम है – Indian Farmer Cooperative
इफको बाजार क्या है ?
iffco bazar किसानों को घर बैठे अच्छी गुणवत्ता के खाद-बीज, यंत्र उपकरण, उर्वरक उपलब्ध करवाना होता है | जिस प्रकार अमेजन, फिलिपकार्ड, रिलायंस, सनेपडील, टाटा जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां /वेबसाइट है, वैसे ही इफको कोऑपरेटिव सोसाइटी ने अपना iffco bazar नाम से एक पोर्टल खोला है | जिसमें किसान देश में फ्री डिलीवरी के साथ 300 से ज्यादा कृषि क्षेत्र में काम आने वाले प्रोडक्ट खरीद सकता है |
देश की सबसे बड़ी उर्वरक निर्माता कंपनी वर्तमान मे 300 से ज्यादा अपने प्रोडक्ट बना रही है |
IFFCO Bajar ने बताया कि देश के लगभग 27,000 से ज्यादा पिनकोड क्षेत्रों में अपने प्रोडक्ट फ्री डिलीवरी करने के लिए तैयार हैं |
iffco bazar की खासियत यह है कि आपने कोई प्रोडक्ट आर्डर किया है उसका दाम चाहे ₹100 हो या ₹10000 हो प्रोडक्ट 1 हो या 500 या 1000 हो उसकी फ्री डिलीवरी की जाएगी | चाहे प्रोडक्ट की लागत से ज्यादा डिलीवरी चार्ज लगे कंपनी उठाने के लिए तैयार है |
इफको बाजार कैसे खोलें ?
सामान्यतः इफको के स्वयं के केंद्र भी हैं जो देश के किसानों को अपने उत्पाद उपलब्ध करवाती है | यदि किसान स्वयं इफको केंद्र खोलना चाहता है तो इसके लिए वह अपनी आवश्यक योग्यता के अनुसार आवेदन कर अपना IFFCO Bazar खोल सकता है |
स्वयं का iffco bazar या iffco franchisee खोलने के लिए व्यक्ति के पास एजुकेशन होनी चाहिए स्वयं / किराये की दुकान होनी चाहिए, भंडारण के लिए गोदाम व्यवस्था, साथ ही गवर्नमेंट से अनेक प्रकार के लाइसेंस भी लेने पड़ते हैं |
इफको बाजार जॉब्स /इफको बाजार पोर्टल ?
हाल ही में इफको कोऑपरेटिव सोसायटी ने अपना खुद का iffco bazar नाम से बाजार ओपन किया है जो इफको बाजार के वेबसाइट या मोबाइल ऐप से जरूरी उत्पाद खरीद सकते है |
IFFCO Bazar में नौकरी जॉब करना बहुत ही आसान है तथा फायदेमंद भी है क्योंकि देश मे लगभग 25% खाद बीज उर्वरक इफको कंपनी के ही बिकते हैं | इसलिए किसान, युवा या कोई भी नागरिक इफको द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं तथा अपनी योग्यता के अनुसार IFFCO में जॉब पा सकते हैं |
![[ इफको बाजार क्या है 2023 ] यहाँ जानिए रजिस्ट्रेशन, जॉब्स, ऑनलाइन, iffco bazar कैसे खोलें 2 इफको-बाजार](https://krishisahara.com/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-06-at-21_opt-1.jpg)
IFFCO Bazar से प्रोडक्ट खरीद कर किसानों को उपलब्ध भी करा सकता है और यदि व्यवसाय/बिजनेस के तौर से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो iffco franchisee भी ले सकता है |
लेकिन कंपनी और देश के विकास के अनुरूप मानना है कि हर किसान ऑनलाइन ऑर्डर नहीं कर सकता तथा हर किसान नेट से या स्मार्टफोन या ऑनलाइन खाद बीज नहीं मंगवा सकता इसके लिए किसान या युवा लॉयल्टी बनकर किसानों की सहायता कर सकता है | इसके लिए इफको कंपनी लॉयल्टी आदमी को अच्छा खासा डिस्काउंट/ कमीशन भी देती है जो इफको बाजार में जॉब पाने का यह सुनहरा अवसर है |
इफको बाजार ऑनलाइन शॉपिंग कैसे कैरे ?
IFFCO Bazar के माध्यम से इफको बाजार ऑनलाइन शॉपिंग से किसान 1-1 किलो की पैकिंग में इफको कंपनी के 300 से अधिक प्रोडक्ट घर बैठे खरीद सकता है और मंगवा सकता है | यहा मिलने वाले सभी प्रोडक्ट इफको ब्रांड के मिलेंगे जो एक किलो के पैकेज में होंगे |
इसके लिए किसान को तब तक पहले इफको बाजार पोर्टल वेबसाइट पर जाना होगा | इस पोर्टल के माध्यम से यूरिया, डीएपी, एनपीके, आदि की बड़ी-बड़ी बोरियों की बात नहीं कर रहे हैं यहां सिर्फ किसान एक 1 किलो के पैकेज में मे मिलेगे |
- सर्वप्रथम किसान को IFFCO Bazar की मेन वेबसाइट पोर्टल पर आ जाना है |
- इसके बाद किसान को तय करना है कि वह खाद, बीज, उर्वरक, यंत्र क्या खरीदना चाहता है |
- प्रोडक्ट को चुनने करने के बाद किसान को अपना पिन कोड डालना होगा जिस पर उपलब्ध है या नहीं |
- पिन कोड डालने के बाद किसान को प्रोसेस टू टेक आउट पर क्लिक करना होगा |
- अब किसान को अपना जीमेल आईडी, पिन कोड, पता एड्रेस,,पहला नाम, लास्ट नेम, मोबाइल नंबर आदि जानकारी डालकर सबमिट करना होगा |
- अब पेमेंट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा भुगतान की डिटेल डालनी होगी |
- अब आपका ऑर्डर बुक हो चुका है और दिए गए मोबाइल नंबर और जि-मेल id पर डिटेल एव ट्रेकिंग जानकारी भेज दिए जाएगें |
iffco products price list जानिए – ओपन लिंक
इफको बाजार हेल्पलाइन नंबर?
बहुत सारे किसान भाई और ग्राहकों के पूछताछ, समस्या, जानकारी की बात रहती है | तो इसके लिए इफको सहकारी स्वामित्व की और से IFFCO Bazar का टोल फ्री नंबर जारी किया है |
टोल-फ्री नंबर -1800-103-1967
इफको हेल्पलाइन नंबर -1800-103-1967
यह भी जरूर पढ़ें…