किसानों को बिजली कनेक्शन | राजस्थान किसानों को बिजली कनेक्शन | कृषि बिजली कनेक्शन राजस्थान 2022 | राजस्थान कृषि बिजली कनेक्शन | कृषि बिजली कनेक्शन राजस्थान 2022 list | एग्रीकल्चर बिजली कनेक्शन | राजस्थान में बिजली कनेक्शन | कृषि बिजली कनेक्शन राजस्थान 2022-23
हाल ही 2022-23 के बजट में गहलोत सरकार ने किसानों की कई बड़ी घोषणाएं और परेशानियों को ध्यान में रखकर उनका समाधान निकाला है | सिंचाई क्षेत्र की बढ़ाने ओर कृषि सुविधा को विकसित करने के लिए आने वाले 2 सालों में अब तक आवेदन किए गए अभी किसानो को कृषि विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे |
![[ राजस्थान किसानों को बिजली कनेक्शन ] जानिए राजस्थान में कृषि कनेक्शन कब मिलेंगे - अजमेर, जयपुर, जोधपुर डिस्कॉम लिस्ट 2022-23 1 राजस्थान-किसानों-को-बिजली-कनेक्शन](http://598482-1935100-raikfcquaxqncofqfm.stackpathdns.com/wp-content/uploads/2022/03/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A4%A8.jpg)
सरकार का कहना है कि गहलोत सरकार किसानों ओर हर वर्ग की सुख सुविधा के प्रति हर सम्भव प्रयास करने के लिए प्रतिबन्ध है |
पिछले 3 सालों में 2012 तक के लगभग 248269 कृषि कनेक्शन जारी किये थे | आने वाले 2 सालो में सरकार 9 साल से लम्बित लगभग 3 लाख 38000 बिजली कनेक्शन आवेदकों को कृषि कनेक्शन जारी किये जायेंगे | राजस्थान सरकार इस बार किसानो को कर दिया खुश- कृषि बजट में सिंचाई, नये कृषि बिजली कनेक्शन, ड्रोन से सुरक्षा और दवा छिडकाव, जैविक खेती आदि पर कई बड़ी-बड़ी घोषनाए की है |
सीएम गहलोत ने कहा किसानों को बिजली कनेक्शन –
“1 दिसंबर 2012 से 9 साल की पेंडेंसी 3 लाख 38000 बिजली कनेक्शन आवेदन किये है, इसे एक साथ खत्म करने के करते हुए 22 फरवरी 2022 तक के विद्युत कनेक्शन 2 साल में जारी करने की घोषणा करता हूं”
गहलोत सरकार पिछली बार भी दिए थे कृषि कनेक्शन –
राजस्थान में गहलोत सरकार 2012 तक के लगभग एक साल में सवा लाख कृषि कनेक्शन जारी कर चुकी है | अब सरकार ने सभी कनेक्शन एकसाथ पुरे करके किसानो को बहुत बढ़ा तोहफा दिया है – अगले दो साल में तीन लाख से अधिक कनेक्शन जारी करने लक्ष्य है जिसमे हर साल डेढ़ लाख कृषि कनेक्शन जारी होंगे |
राजस्थान किसानों को बिजली कनेक्शन 2022 list –
प्रदेश में आने वाले 2 सालों में 31 दिसंबर 2012 से लेकर 22 फरवरी 2022 तक के कृषि बिजली कनेक्शन जारी होंगे जिसमे राज्य की अजमेर डिस्कॉम, जोधपुर डिस्कॉम, जयपुर डिस्कॉम विधुत वितरण कम्पनिया लिस्ट जारी करेंगी |
कृषि बिजली कनेक्शन राजस्थान 2022 list देखने के लिए डिस्कॉम की ओफिसियल वेब साईट पर देख सकते है –
- अजमेर डिस्कॉम विधुत वितरण लिमिटेड
- जयपुर डिस्कॉम विधुत वितरण लिमिटेड
- जोधपुर डिस्कॉम विधुत वितरण लिमिटेड
![[ राजस्थान किसानों को बिजली कनेक्शन ] जानिए राजस्थान में कृषि कनेक्शन कब मिलेंगे - अजमेर, जयपुर, जोधपुर डिस्कॉम लिस्ट 2022-23 2 किसानों-को-बिजली-कनेक्शन](http://598482-1935100-raikfcquaxqncofqfm.stackpathdns.com/wp-content/uploads/2022/03/%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A4%A8.jpg)
राजस्थान में कृषि कनेक्शन कब मिलेंगे?
हाल ही में सरकार प्रदेश के लगभग 2012 से लेकर 2 फरवरी 2022 तक के विद्युत कनेक्शन 2 साल में जारी करने की घोषणा की है जिसमे इस साल 1 लाख 50 हजार कनेक्शन और अगले साल 1 लाख 50 हजार कृषि कनेक्शन जारी किये जायेंगे |
राजस्थान में कृषि कनेक्शन कितने साल में होता है?
किसान कृषि हेतु विधुत कनेक्शन दो तरीको से ले सकता है जिसमें – 1 बूंद-बूंद सिचाई योजना 2 – सामान्य श्रेणी कृषि कनेक्शन
बूंद-बूंद सिचाई कृषि कनेक्शन योजना – | इस स्कीम के तहत अगले 6 माह तक डिमांड जारी हो जाता है आवर कृषि कनेक्शन जारी हो जाता है | डिमांड राशी सामान्य कनेक्शन की तुलना में अधिक होती है जो 1 लाख रु के आस-पास तक की होती है | |
सामान्य श्रेणी कृषि कनेक्शन – | इस योजना में किसान आवेदन करने के पश्च्यात लगभग 5 साल लग जाते है | डिमांड राशी कम होती है तथा इस कनेक्शन पर हर प्रकार की सब्सिडी और किसान योजन लागु होती है | |
यह भी पढ़े –
राजस्थान कृषि बिजली कनेक्शन समाचार
राजस्थान तारबंदी योजना आवेदन, सब्सिडी, ऑनलाइन फार्म
राजस्थान कृषक कल्याण योजना 2022-23
मुख्यमंत्री कृषिक साथी योजना क्या है ?
सर जी कृपया करके कृषि कनेक्शन जारी करें ताकि किसान अपनी आगामी फसल की तैयारी कर सकें