[ टॉप 10 किसान बैटरी टॉर्च 2024 ] जानिए किसान टॉर्च की कीमत, प्राइस, कमांडो किसान टॉर्च, नूरी किसान टॉर्च | Long range torch for farmers

Last Updated on January 22, 2024 by krishisahara

किसान दिन-रात मेहनत करके, देश-दुनिया और अपने घर के लिए खाध्य व्यवस्था करने में जुटा रहता है, इसके बारे में कौन कोई नहीं जानता है | खेतों में फसलों की सिंचाई, देखरेख, सुरक्षा, निराई-गुड़ाई, फसल लाना, ले जाना आदि में सेल/बैटरी से चलने वाली रोशनी-टॉर्च बहुत जरूरी हो जाती है | खेतों में विद्धुत आपूर्ति ज्यादातर रात में ही आती, जिनसे सिंचाई से जुड़े काम में किसान को बैटरी टॉर्च की आवश्यकता पड़ती है |

किसानों-के-लिए-सबसे-बढ़िया-टॉर्च

यदि आप, नई किसान बैटरी टार्च खरीदना चाहते है, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस लेख में हम आपको नई-नई कई प्रकार की किसान टार्च की जानकारी देंगे | किसानों के लिए टॉप 10 नंबर 1 किसान बैटरी टॉर्च? कमांडो किसान टॉर्च क्या है? सबसे महंगी टॉर्च कौनसी आती है, विशेषता? नूरी किसान टॉर्च लाइट की जानकारी? किसान टॉर्च की बैटरी कहाँ मिलेगी –

किसान बैटरी टॉर्च ?

प्रकाश का स्टोरेज/एकत्रित स्रोत जिसे, अस्थिर रूप से किसी भी परिस्थति या समय एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सके, उसे बैटरी टॉर्च कहा जा सकता है | किसान बैटरी टॉर्च में एक विद्धुत बल्ब, सेल-समूह, विद्धुत तार, स्विच/बटन और टॉर्च का बॉडी से मिलकर बना होता है | किसान के पास एक अच्छी टॉर्च होना बहुत जरूरी है, भारतीय बाजारों में कई प्रकार की किसान टार्च उपलब्ध है, जो की आप आसानी से खरीद सकते है |

किसान भाई को अपनी आवश्यतानुसार बैटरी खरीदना है, जिसके लिए एलईडी बैटरी का प्रकाश काफी लंबा होता है, और साथ ही आप इस बैटरी को आसानी से चार्ज भी कर सकते है| इसकी बैटरी/सेल लंबे समय तक चलते है| बाजार में एलईडी बैटरी खरीदी का प्रतिशत अन्य बैटरी से काफी ज्यादा है |

किसानों के लिए टॉप 10 नंबर 1 किसान बैटरी टॉर्च 2024 ?

क्र. म. बैटरी का नामबैटरी की विशेष जानकारीबैटरी की कीमत
1 .विप्रो लस्टर एलईडी रिचार्जेबल टॉर्चइस टार्च में 3W एलईडी बिल्ट है, इसकी बॉडी काफी मजबूत और टिकाऊ है| इसे आप आसानी से चार्ज भी कर सकते है|350 से 400 रुपए के मध्य आपको यह बैटरी आसानी से मिल जाएगी|
2 .आइबेल टॉर्च फ्लैशलाइटयह बैटरी वाटर प्रूफ है तथा इसमें एक ठोस फ्रंट कवर ग्लास भी है| यह एक रिचार्जेबल बैटरी है|700 रुपए से 1000 रुपए के मध्य
3 .हेल्वेल्स पाठफाइंडर 30 3 वाटइस बैटरी का आकार छोटा होता होता है और यह काफी हल्की बैटरी होती है| इसका डिजाइन स्मार्ट तरीके से किया गया है|400 रुपए से 500 रुपए के मध्य
4 .एमिसिविजन मेटल एलईडी टार्चयह बैटरी पानी प्रतिरोधक, स्किड फ्रुश, हल्का डिजाइन है साथ ही इसमें 5 प्रकार के प्रकाश मोड़ होते है| इस बैटरी को पावर देने के लिए एक रिचार्जेबल बैटरी या तीन AAA बैटरी का उपयोग किया जाता है|700 से 800 रुपए के मध्य
5 .DOCOSS 5 मोड़ अल्ट्रा ब्राइट क्रि एलईडी टार्च लाइटयह बैटरी पानी प्रतिरोधक और शाकप्रुफ है ठंडे तापमान में काम कर सकते है| इसमें बैटरी में भी 5 मोड और स्मयोज्य जूम फंक्शन होते है|700 रुपए 1000 के मध्य
6 .केयर 4 फोकस टार्च लाइटइस बैटरी का लो लाइट मोड 10 घंटे से अधिक समय तक काम करता है|400 रुपए से 500 रुपए तक
7 .फिलिप्स मल्टी फंक्शनल इमरजेंसी टार्च लालटेन और लाइटइस बैटरी में साइड लाइट भी होती है, प्रकाश के 4 विभिन्न विकल्प होते है| उच्च गुण तथा लंबी बैटरी जीवन होती है|1000 रुपए से 1500 रुपए तक
8 .SYSKA एलईडीयह बैटरी भारत में सबसे अच्छी एलईडी बैटरी मानी जाती है, क्योंकि यह बैटरी विशेषता के मुकाबले काफी सस्ती है| इसको चार्ज करने में केवल 3 से 4 घंटे का समय लगता है|1000 रुपए से 1300 रू तक
9 .बजाज हायपरियान टार्चइस बैटरी में उच्च लुमेन एलईडी की वजह से नियमित फ्लैशलाइट की तुलना में अधिक उज्वल देती है|400 से 500 रुपए के मध्य
10 .EzLife पोर्टेबल एलईडी बैटरीबैटरी की उच्च क्षमता 2800 mAh है और यह बैटरी लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है|600 रुपए से 700 रुपए के मध्य
किसान बैटरी टॉर्च

किसान टॉर्च दिखाइए वीडियो ? – लिंक

यदि आप नई टॉर्च लेना चाहते है, आप इस वीडियो के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है| वीडियो देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें –

कमांडो किसान टॉर्च क्या है ?

यह टार्च बाकी टार्च से अलग है, इस टार्च का प्रकाश लगभग एक किलोमीटर या इससे अधिक दूर फुल रोशनी करता है | यह टॉर्च किसानों के लिए काफी अच्छी साबित होती दिखाई दे रही है, कमांडो टार्च का उपयोग बड़े रकबे वाले खेतों और लंबी दूरी तक फोकस वाली रोशनी में उपयोग किया जा सकता है |

सबसे महंगी टॉर्च कौनसी आती है, विशेषता ?

भारतीय बाजार में आपको कई तरह की टॉर्च देखने को मिलेगी, जिसमें रेट की बात करें तो 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए की टार्च | जैसे – SYSKA एलईडी, फिलिप्स मल्टी फंक्शनल इमरजेंसी टार्च लालटेन और DOCOSS 5 मोड़ अल्ट्रा ब्राइट क्रि एलईडी टार्च लाइट आदि टॉर्च आपको बाजार में उपलब्ध है |

विशेषता :-

  • यह बैटरी रिचार्जिंग बैटरी होती है|
  • बैटरी वाटर प्रूफ होती है|
  • यह बैटरी लंबे समय तक चलती है|
  • उच्च पावर क्षमता वाली, चार्जिंग करने में भी कम समय लगता है|

नूरी किसान टॉर्च लाइट की जानकारी ?

यह टार्च भी किसान के लिए भरोसेमंद रही है, नूरी टार्च एक प्रकार की एलईडी टॉर्च है | इसकी बॉडी मजबूत ABS प्लास्टिक से बना होता है| यह बैटरी एक किलोमीटर लंबी लाइट दे सकती है, इस किसान टार्च में 4500 mAh लीड एसिड बैटरी होती है, जो की लबे समय तक चलती है| यह आपको बाजार में 800 रुपए से 1000 रुपए के मध्य आसानी से मिल जाएगी |

किसान टॉर्च ऑनलाइन लिंक, कैसें खरीदें ?

यदि आप नई टॉर्च खरीदना चाहते है, तो आपके पास दो विकल्प है, बैटरी आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आसानी से खरीद सकते है | ऑनलाइन खरीदने के लिए गूगल पर कई वेबसाइट मिल जाएगी, जैसे- फ्लिपकार्ड, एमोजोन आदि |

किसान-बैटरी-टॉर्च
टॉप 10 किसान बैटरी टॉर्च

किसान टॉर्च में क्या-क्या पार्ट्स/भाग होते है ?

प्रत्येक वस्तु कई पार्ट्स से बनी होती है, ठीक उसी प्रकार से टॉर्च भी कई पार्ट्स से बनी होती है | जैसे की बैटरी/सेल, स्वीच, एलईडी बल्प, प्लास्टिक ग्लास, प्लास्टिक बॉडी आदि पार्ट्स से टॉर्च बनी होती है |

किसान टॉर्च – बैटरी की कीमत ?

टार्च की केवल बैटरी आपको अपने नजदीकी इलेक्ट्रिकल शॉप पर आसानी से मिल जाएगी केवल की कीमत आपको लगभग 100 से 500 रुपए के मध्य पड़ेगी, यदि आप एक अच्छी क्वालिटी की केवल लेते है, हो इसके भाव में अंतर रहेगा |

किसान टॉर्च की बैटरी कहाँ मिलेगी ?

टार्च की बैटरी आपको अपने नजदीकी शॉप पर मिल जाएगी, जहाँ पर इलेक्ट्रिक वास्तु मिलती है| टार्च की बैटरी आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है, इसके लिए आपको अपनी टॉर्च का नाम और मॉडल नंबर मांगेगा |

किसान टॉर्च लाइट खरीदने में सावधावनियाँ ?

  • टार्च खरीदते समय आपको उसे एक बार चेक कर लेना है, की टार्च चालू तो है कई बार बैटरी रखी रखी भी खराब हो जाती है |
  • टार्च की बॉडी को अच्छे से चेक कर ले की कही से टॉर्च क्रैक तो नही है |
  • बैटरी का बिल भी बनवा ले और गारंटी की भी जानकारी लेवे |
  • बैटरी के पार्ट्स, पुर्जे कहाँ मिलेंगे |
  • किसान टार्च को चार्ज कैसें करना है, चार्ज करते समय प्रमुख सावधानियां क्या रखनी है |

सबसे अच्छी किसान टॉर्च कौन सी होती है?

किसानों के लिए ग्लोबीम G6450 तथा SYSKA एलईडी बैटरी बेस्ट है| यह बैटरी काफी अच्छी होती है और साथ ही यह आपके बजट में ही रहेगी |

एग्रो स्टार की कमांडो रिचार्जेबल टॉर्च के बारे में क्या खास है?

इस टॉर्च का प्रकाश काफी अच्छा होता है और प्रकाश काफी लंबा जाता है, जिसके लिए किसान इसे अधिक पसंद करते है| इस बैटरी को आप दोबारा चार्ज भी कर सकते हो, चार्ज में भी कम समय लगेगा और लंबे समय तक आपकी बैटरी चलेगी |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!