[ इफको पशु आहार 2023 ] जानिए इफको किसान पशु आहार की पूरी जानकारी – Iffco pashu aahar price list

Last Updated on December 19, 2022 by krishi sahara

इफको पशु आहार प्राइस | iffco pashu aahar distributorship | इफको किसान पशु आहार प्राइस | iffco pashu aahar agency, contact number

दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी समिति इफको ने खेती-बाड़ी के साथ-साथ अब पशुपालन मे भी विश्वसनीय पशु आहार प्रोडक्ट लॉन्च करने लगी है | इफको पशु आहार की गुणवत्ता और खूबियों के कारण पशुओं में काफी अच्छे परिणाम देखने को मिला है | इफको किसान पशु आहार प्रोडक्ट फायदा और लाभ के बारे मे कंपनी का मानना है, कि जिस प्रकार आप इफको के दूसरे खाद प्रोडक्ट पर विश्वास करते हो उसी प्रकार पशु आहार अपनाकर, आय और अपने पशुओ को खुशहाल रख सकते है –

इफको-पशु-आहार

इफको पशु आहार को बहुत ही बेहतरीन ढंग से बनाया जाता है, जिसमें पशुओं के दूध में बढ़वार के साथ-साथ पशुओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा गया है, जो पशुओं के लिए एक शक्तिवर्धक का काम कर रहा है |

कंपनी के वर्तमान के खरीदी और बिक्री के आंकड़े देखे तो किसानों और पशुओं में इसकी खुशहाली साफ-साफ नजर आती है |

इफको किसान पशु आहार क्या है ?

इस पशु आहार को विशेष रूप से बनाया गया है, जो दूसरे आहार की तुलना मे काफी फायदेमंद और पशुओ के लिए गुणकारी है | अच्छी मात्रा मे कैल्शियम साथ में विटामिन ए, डी मुख्य रूप से शामिल है |

यह आहार पशु को वे सभी जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति करता है जो एक स्वस्थ पशु को चाहिए | इस आहार में जिंक और कोबाल्ट की मात्रा भी है जिससे पशु जो भी खाता है, वह पूर्ण कारगर होकर दूध और अच्छे बॉडी के रूप में परिवर्तित हो जाता है |

पशु आहार में जड़ी बूटियों का भी प्रयोग किया गया है, जो खल को स्वादिष्ट और पशुओं के स्वास्थ्य के लिए अच्छी मानी गई है |

इफको किसान पशु आहार प्राइस/ कीमत ?

यह आहार इसमे मोजूद गुणों और खनिज पौषक तत्वो के कारण अलग-अलग ग्रेड और भावों मे आता है जिनकी कीमत लगभाग इस प्रकार है | iffco pashu aahar price list

इफको सरसों खल / पशु आहार प्राइस
IFFCO 50 Kg Pashu Aahar 950 / बेग
Iffco 25 Kg Pashu Aahar470 / बेग
3 स्टार इफको पशु संतुलित आहार880 से 910 रुपये / बेग
4 स्टार इफको पशु संतुलित आहार 980 से 1000 रुपये / बेग
5 स्टार इफको पशु संतुलित आहार 1250 रुपये / बेग
10 स्टार इफको पशु संतुलित आहार1350 के आस-पास
indiamart के अनुसार
इफको-पशु-आहार

इफको पशु आहार के फायदे ?

देश की इस नामी सहकारी समिति का उधेशय किसान खुशहाली के लिए अच्छा से अच्छा प्रोडक्ट और कम कीमत पर उपलब्ध करना रहा है –

  • इस आहार से पशुओं में उसकी नस्ल के अनुसार पूर्ण क्षमता का संचार होता है |
  • पशुओं को खिलाने से पशुओं का स्वास्थ्य और पशुओं की हड्डियां मजबूत होगी, दूध क्षमता निरंतर बढ़ती है |
  • दुधारू पशुओ मे दूध की मात्रा में बढ़ोतरी होगी तथा दूध में फैट की मात्रा बढ़ेगी |
  • यह आहार पशुओं की पाचन क्षमता में सुधार करके स्वास्थ्य संबंधित रोग मुक्त बनाता है क्योंकि इसमें बहुत सारे खनिज लवण पोषक तत्व जड़ी-बूटियां एवं भारत सरकार के पशु आहार मानको के आधार पर बहुत ही बेहतरीन ढंग से बनाया गया है |
  • जिस प्रकार इफको के यूरिया, डीएपी, एनपीके या दूसरे खादो पर विश्वास बना, उसी प्रकार यह आहार भी किसानों और पशुपालकों के बीच में काफी तेजी से लोकप्रिय बना है |

इफको किसान पशु आहार कहाँ मिलेगा ?

जो भी पशुपालक या किसान भाई इसको का यह प्रोडक्ट लेना चाहता है तो इसको की नजदीकी IFFCO एजेंसी या नजदीकी इफको किसान पशु आहार CSC केंद्र से उचित दर में खरीद सकता है |
यदि आपके आसपास यह सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते है | आजकल कई ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जहां से इस आहार को घर बैठे खरीद सकते है |

इफको पशु आहार एजेंसी ?

जो किसान भाई या देश का नागरिक इफको पशु आहार की डीलरशिप या एजेंसी खोलना चाहते है, वो इफको कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या csc केंद्र से भी सीधा आवेदन कर सकते हैं |

IFFCO Pashu Aahar Dealership – iffco pashu aahar agency –

जो किसान भाई या देश का नागरिक इफको पशु आहार की डीलरशिप या एजेंसी खोलना चाहते है, वो इफको कंपनी से सीधा आवेदन कर सकते हैं | यदि शुरुआत में छोटे स्तर की दुकान पर इस पशु आहार को बेचना चाहते हैं तो CSC के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध है | iffco pashu aahar agency लेकर कोई भी पशुपालन या आहार खरीद क्षेत्र मे इन पशु आहार का अपना छोटे से बड़े स्तर का व्यवसाय खोल सकता है |

IFFCO का यह विश्वसनीय प्रोडक्ट बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

IFFCO Pashu Aahar Contact Number

इफको किसान पशु आहार से संबधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी के लिए इफको द्वारा दिए गए मध्यम से संपर्क कर सकते है –

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!