Last Updated on August 24, 2023 by krishi sahara
मिर्च के फूल क्यों झड़ते हैं | मिर्च में फल फूल की दवा | मिर्च के फल की साइज़ बढ़ाना | मिर्च में फूल गिरने की समस्या | मिर्च के फूल क्यों गिरते हैं | मिर्च में पीलापन
![[ मिर्च में फल फूल की दवा 2023 ] जानिए मिर्च में फूल गिरने की समस्या | Chilli Farming 1 मिर्च-में-फल-फूल-की-दवा](http://krishisahara.com/wp-content/uploads/2022/07/%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9A-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AB%E0%A4%B2-%E0%A4%AB%E0%A5%82%E0%A4%B2-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%A6%E0%A4%B5%E0%A4%BE.jpeg)
देश में कई प्रगतिशील किसान मिर्च की खेती कर कम समय में अच्छा मुनाफा कमा रहे है, लेकिन मिर्च की फसल में कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है, जिसमे रोग-किट और फसल उत्पादन आदि शामिल होते है | आज हम बात करेंगे मिर्च में फल फूल की दवा और प्रमुख सावधानियाँ जो आपकी मिर्च फसल को अधिकतम पैदावार क्षमता की और ले जायेगी –
मिर्च में फल फूल की दवा –
आज के समय बाजार में कई प्रकार की फसल प्रबधन दवाईयां मिल जाती है, लेकिन ज्यादा दवा-उपचार भी फसल के उत्पादन को खराब कर सकती है| दवा का उपयोग करते समय कृषि जानकार, से सलाह जरुर ले –
मिर्च के फल की साइज़ बढ़ाना –
किस्म के अनुसार मिर्च का साइज़ नही बनना, ऐसा पौधे में पोषक तत्व की कमी या फसल रोगी होने पर देखा जाता है| मिर्च पौधे में सूक्ष्म पोषक तत्व की कमी के कारण यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है- मिर्च के फल की साइज़ बढाने की दवा की बात करें तो NPK 0:52:34 को प्रति 4 लिटर पानी में घोलकर छिडकाव कर सकते है |
![[ मिर्च में फल फूल की दवा 2023 ] जानिए मिर्च में फूल गिरने की समस्या | Chilli Farming 2 मिर्च-में-फूल-गिरने-की-समस्या](http://krishisahara.com/wp-content/uploads/2022/07/%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9A-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AB%E0%A5%82%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE.jpeg)
मिर्च में फूल गिरने की समस्या –
मिर्च की फसल में टाईकंटानॉल को 1.25 मिली पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने से फल और फूलों का गिरना कम हो जाता है |
या फ्लानोफिक्स 4.5% SL 3.4 ML और बोरान 20 % 15 ग्राम को 15 लीटर पानी में घोलकर छिडकाव कर सकते है |
पोटैशियम सल्फेट के 1 % दर से घोल बनाकर छिड़काव करने से फूलों तथा फलों की अधिक संख्या में आवक होती है |
मिर्च बुवाई के 50-60 दिन बाद नेफ्फालीन एस्पिक एसिड का छिड़काव करने से फूलों तथा फलों में टिकाव बना रहता है|
हरी मिर्ची फसल में प्रमुख सावधानियाँ –
मिर्च के पौधे से अधिक संख्या में फूल-फल लाने के लिए पौधे का स्वस्थ होना भी जरुरी होता है, इसलिए फसल में किट-रोगों से भी मुक्त रखना चाहिए |
- मिर्च उन्नत बीज वैरायटी का चुनाव करें|
- पौधों के लिए आवश्यक धूप वाली जगह चुने |
- पौधों के बीच उचित दूरी रखें
- मिर्च के पौधों की करें प्रूनिंग
- पौधे नर्सरी बनाकर तैयार करें
- सही समय पर बुवाई करें|
- किट रोगों के प्रति सचेत रहे|
मिर्च के फूल क्यों गिरते हैं?
फसल के आस-पास का तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड से कम होने या 37 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक होने वाली परिस्थति में फल-फूल झड़ने लगते है| रस चूसक किट और रोग होने पर फूलों का झाड़ना शुरू हो जाता है, जो उत्पादन को प्रभावित करता है |
मिर्च में पीलापन कैसे दूर करें?
अधिकतर यह समस्या मिट्टी में सूक्ष्म तत्वों की कमी के कारण देखने को मिलता है, जिसका निवारण यूरिया और जिंक सल्फेट से दूर किया जा सकता है| जैविक तरीको को अपनाये तो- खेत/मिटटी की तैयारी के समय गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट खाद या प्रोम खाद को डालना चाहिए |
यह भी जरूर पढ़ें…