[ इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क 2024 ] छत्तीसगढ़ में कितने मेगा फूड पार्क है | Mega food park in cg

Last Updated on January 6, 2024 by krishisahara

mega food park in chhattisgarh | इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क | mega food park in cg

केंद्र सरकार की और से छत्तीसगढ़ में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में मेगा फूड पार्क को मंजूरी दी है | यह मेगा फूड पार्क रायपुर के बेमता- सरोरा में स्थापित किया गया है | “इंडस मेगा फूड पार्क” देश के कृषि क्षेत्र को नया आयाम देने की रूप में छत्तीसगढ़ में वर्चुअल लोकार्पण किया गया है | इस मौके पर देश के कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल एवं केन्द्रीय एवं राज्य मंत्री आदि मौजूद थे |

इंडस-बेस्ट-मेगा-फूड-पार्क

छत्तीसगढ़ में यह मेगा फूड पार्क, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से कृषि क्षेत्र के उत्पादों को कीमत देने वाले सपनों को साकार करने का काम करेगा |

Indus Best Mega Food Park में विशेष ? 

योजना/प्रोजेक्ट का नामइंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क रायपुर- छतीसगढ़
शुरुआत3 जून 2021
योजना का उद्देश्यखाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में विकास
सरकारी वेबसाइटhttps://www.indusbestmegafoodpark.com/
संबंधित विभागMinistry of food processing industries Government of India
परियोजना में लागत और क्षेत्र145.50 करोड़ / 63.8 एकड़ भूमि

हमारा देश कृषि प्रधान देश तो है, लेकिन खेती को लाभ का व्यवसाय नहीं माना जा रहा है | इसलिए लगातार सरकारों का प्रयास रहता है, कि खेती को लाभ का व्यवसाय बनाया जाए | कृषि को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास किया जाए | इसी कड़ी में देश में अलग-अलग जगह पर मेगा फूड पार्क ऐसे कृषि विकास कार्य को गति दे रहे हैं |

बता दें कि हाल ही में बना ये छतीसगढ़ की तहसील तिल्दा, के ग्राम बेमता सरोरा में बना है |

फूड पार्क इन छत्तीसगढ़ | mega food park in cg

इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्देश्य ?

सरकार और इंडस मेगा फूड पार्क प्रबंधन की और से कहना है, कि हमारा मिशन छत्तीसगढ़ राज्य कृषि क्षेत्र में विश्व स्तरीय सुविधाओं से खाद्य प्रसंस्करण की नई ऊंचाइयों को पार कर किसानों को सीधा लाभ मिले |

  • छत्तीसगढ़ के इस बेगमपुर करके अपना से डेढ़ लाख टन बागवानी फसलों और फलों, सब्जियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रोसेसिंग में लाना है, इस मेगा फूड पार्क से संभव हो जाएगा |
  • राज्य के किसानों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 5000 लोगों को रोजगार देना है |
  • इंडस मेगा फूड पार्क का मुख्य उद्देश्य यही है कि किसानों की उपज का मूल्य में वृद्धि तथा कृषि उपजो को अच्छे किमते/भाव प्रदान करना |
  • किसानों को लोकल बाजार के अलावा बड़े स्तर का वैकल्पिक बाजार उपलब्ध कराना |
  • किसान की उपज का संरक्षण भंडारण प्रसंस्करण और पैकिंग अत्यधिक आधुनिक तकनीक से किया जाना है |
  • फसलों की कीमतो में वृद्धि कर जल्दी खराब होने वाली फसलों को ज्यादा से ज्यादा बचाना है |
  • किसानों और कृषि उद्धोग को फसल एव उत्पादों का बेहतर दाम दिलाने के मेगा फूड पार्क बहुत ही मदद करेगा |
इंडस-बेस्ट-मेगा-फूड-पार्क

Indus Best Mega Food Park में सुविधाये ?

  • इस मेगा फूड पार्क को केंद्र सरकार की संपदा योजना में कृषि उपज का संरक्षण भंडारण प्रसंस्करण और पैकिंग अत्यधिक आधुनिक तकनीक से किया जाना है |
  • इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क में 30 से 35 पूरी सुविधाओं से विकसित औद्योगिक प्लॉट है, इसमें क्षेत्रों में प्रोसेसिंग की इकाई लगाई जा सकती है |
  • मुख्य प्रसंस्करण सुविधाओं में – टमाटर, आंवला आम जामुन पपीते, अमरुद लौकी करेला, रस प्यूरी बनाने की अंतरराष्ट्रीय मशीनें लगी हुई है |
  • मानक आधारों पर उत्पाद तैयार करने के लिए उच्च तकनीक से युक्त लैब सुविधा भी है |
  • फ्रोजेन सब्जियों के लिए विश्वसनीय मशीनें मटर आम पपीता पत्तेदार सब्जियां अन्य फलों के प्रसंस्करण करने के लिए है |
  • औद्योगिक इकाइयां विकसित करने के लिए मेगा फूड पार्क में चौड़ी सड़कें, मालगाड़ी तोल कांटा, पानी, बिजली, सीवर लाइन, ईटीपी सुरक्षा की भी विस्तृत पूरी व्यवस्था है |
  • यह मेगा फूड पार्क कृषि क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों और उद्धोग को रायपुर में स्थापित करने की और आकर्षक का काम करेगा |
इंडस-बेस्ट-मेगा-फूड-पार्क

कृषि क्षेत्र में छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को विश्वास दिलाया की राज्य के किसानों और वनवासियों के लिए निजी क्षेत्र के हर संभव पहल को पूरा करेगी |

इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क कहाँ है?

केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिह तोमर की अध्यक्षता में 3 जून 2021 को छत्तीसगढ़ के जिला-रायपुर, तहसील- तिल्दा, के ग्राम बेमता सरोरा में लोकार्पण हुआ है |

मेगा फूड पार्क क्या होता है?

देश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की और से कृषि क्षेत्र में काफी विकसित योजना है, जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों में इन पार्कों की स्थापना करती है | किसानों और उद्धोगो को आपस में एक साथ जोड़ने का काम और फसलों का उचित दाम दिलाने का काम करती है |

मेगा फूड पार्क में उद्धोग / फैक्ट्री कैसे लगाए?

खाद्य प्रसंस्करण यूनिटों की स्थापना, औद्योगिक भूखंडों तथा अन्य संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उद्धोगपती, मेगा फूड पार्कों के प्रमोटरों से संपर्क कर सकते हैं – promoters_of_mfp

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!