[ काली मिर्च का भाव 04 सितम्बर 2024 ] जानिए भारत में काली मिर्च का भाव – केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू | Kali Mirch Bhav Today

Last Updated on September 4, 2024 by krishisahara

दुनिया में काली मिर्च को मसला और औषधिय रूप में काम में लिया जाता है | भारत में काली मिर्च की खेती दक्षिण भारत में ज्यादातर होती है, जिसकी बढ़ती मात्रा को विदेशी निर्यात भी किया जाता है | सर्दी के मौसम के आलावा सब्जी मसालों में काली मिर्च की मांग पुरे साल भर तक बनी रहती है –

काली-मिर्च-का-भाव

आइये जानते है, आज देश की प्रमुख मंडियों में काली मिर्च के मंडी भाव क्या रहे है –

भारत में काली मिर्च का भाव –

प्रमुख आवक मंडियांअधिकतम भाव रू/क्विंटल में
कुत्तुर काली मिर्च मीडियम65500/-
इरिक्कुर 61000/-
कन्नूर62000/-
कर्नाटक सिरसी मालाबार काली मिर्च62240/-
पुलप्ल्ली68600/-
मंगलौर59980/-
य्ल्लापुर 57940/-
लाल चंदन की खेतीसुपारी की खेती
थ्रिशुर61000/-
आंध्रप्रदेश
महाराष्ट्र60000/-
केरल में काली मिर्च का भाव –64000/- के आस-पास
कर्नाटक में काली मिर्च का मंडी बाजार भाव66900/- के आस-पास
तमिलनाडू में काली मिर्च क्या भाव बिक रहा है
रुद्राक्ष की खेतीसागवान की खेती
राजस्थान में काली मिर्च का भाव –
भाव 04 सितम्बर 2024 को अपडेट हुए है |

काली मिर्च किस राज्य से आती है?

व्यापारिक रूप से 95% से ज्यादा की सप्लाई अकेले केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों से होती है |

भारत में सबसे ज्यादा काली मिर्च कहाँ होती है?

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, मैसूर, कुर्ग, आंध्रप्रदेश, गोवा, त्रावणकोर, कोचीन, मलाबार, महाराष्ट्र तथा असम जैसे क्षेत्रों की पहाड़ियों में पैदावार ली जाती है |

यह भी जरूर पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!