[ प्रो ट्रे किसे कहते हैं 2023 ] जानिए प्रो ट्रे में नर्सरी कैसे तैयार होती है, फायदे, नुकसान, कीमत, प्रकार, विशेषताए, कहाँ मिलेगी – Pro Tray Nursery Technique

Last Updated on February 7, 2023 by krishi sahara

प्रो ट्रे किसे कहते हैं – वर्तमान समय में फल और सब्जियों की खेती के लिए एक से बढ़कर एक तकनीकी काम में ली जाती है | कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों से पौधे तैयार करने के लिए, प्रो ट्रे की सहायता से सिडलिंग तैयार की जा रही है| नर्सरी में पौधे को अच्छे से तैयार कैसे किया जाता है, नर्सरी के पौधे अधिक बढ़वार क्षमता के कैसें होते है, इसके लिए प्रयुक्त होती है कृषि की कई नई तकनिके –

प्रो-ट्रे-किसे-कहते-हैं

कई किसान ऐसे भी होते है, जो सब्जी और फलदार पौधों की बुवाई सीधे खेत में कर देते है, परंतु यह तरीका कई बार सफल नही होता है | इसके लिए आपको पौधे को सबसे पहले नर्सरी में तैयार कर लेना चाहिए, नर्सरी में सबसे जरूरी आवश्यकता बनती है| तो आइए जानते है – प्रो ट्रे से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी –

प्रो ट्रे किसे कहते हैं/प्रो ट्रे क्या है ?

प्रो ट्रे प्लास्टिक के प्रदार्थों से निर्मित होती है, इस ट्रे का आकार गोल तथा चतुर्भुज होता है | इन विभिन्न आकार के साँचो में कई सारे होल्स होते है| ट्रे में विभिन्न प्रकार की फसलों के पौधे तैयार किए जा सकते है| पौधा को इन साँचो में तैयार करने की विधि को ही प्रो ट्रे नर्सरी प्लांट कहते है, इसे अन्य नाम से भी जाना जाता है, जैसे की – प्रो ट्रे सिडलिंग, नर्सरी ट्रे, सीड स्टार्ट ट्रे, प्लग ट्रे और जार्मिनेशन ट्रे आदि |

प्रो ट्रे कितने प्रकार की होती हैं?

सभी प्रो ट्रे लगभग जैसी ही होती है, परंतु इस ट्रे का आकार और खानों की संख्या विभिन्न हो सकती है| ज्यादातर किसान भाई प्लास्टिक ट्रे का उपयोग करते है, क्योंकि यह काफी सस्ती और लंबे समय तक चलती है| आप यदि प्लास्टिक ट्रे का उपयोग नही करते है, तो आपके पास एक विकल्प ओर भी है, आप सीमेंट से मानी ट्रे का भी उपयोग कर सकते है|

प्रो ट्रे किसे कहते हैं

प्रो ट्रे नर्सरी शीट की कीमत ?

किसान भाईयो बता दे की, यह प्रो ट्रे कीमत अधिक नही है भारतीय बाजारों यह में बहुत ही सस्ती दरों में मिल जाती है, एक सामान्य प्रो ट्रे नर्सरी शीट की कीमत लगभग 20 रुपए प्रति ट्रे जिसमें 100 खाने होंगे, 100 पौधे लगा सकते है| किसान भाई फसल और पौधे की आयु के अनुसार शीट का चुनाव कर ऑनलाइन या नजदीकी कृषि बाजार से खरीद सकते है |

प्रो ट्रे में बीज लगाने के प्रमुख फायदे ?

  • इस तकनीकी से पौधे तैयार करने सें बीजों का अंकुरण अच्छा होता है|
  • बीजों का जमाव भी एकसमान बेहतर होता है|
  • प्रो ट्रे विधि से यदि पौधा तैयार किया जाए, तो इसमें लागत कम होती है और रखरखाव में भी आसानी होती है|
  • प्रो ट्रे के पौधे को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने में आसानी होती है, इससे पौधे को किसी प्रकार की हानि नही पहुंचती है|
  • पौधे की बढ़वार लंबे समय तक भी एक समान होती है|
  • इस विधि से कम जगह में अधिक सिडलिंग तैयार की जा सकती है|
  • प्रो ट्रे विधि से आप बेमौसम भी पौधा तैयार कर सकते है|
  • इससे पौधे की गिनती करना भी आसान हो जाता है|
प्रो-ट्रे-किसे-कहते-हैं
प्रो ट्रे किसे कहते हैं

प्रो ट्रे के लिए माध्यम/मिट्टी कैसे तैयार किया जाता है?

बता दे, यदि आपकी मिट्टी में आवश्यक तत्व नही होंगे, तो बीज का सही से अंकुरित नही होंगे और फिर पौधे भी स्वस्थ नही होंगे| मिट्टी तैयार करने के लिए आपको कॉम्पोस्ट खाद या सड़ी गोबर खाद में कोकोपीट और वर्मीकुलाई को अच्छे से मिट्टी के साथ मिश्रण करके प्रो ट्रे शीटों में भर देना है |

प्रो ट्रे नर्सरी के लिए बीज की गहराई कितनी होनी चाहिए ?

ध्यान रखे प्रो शीट की मिट्टी में बीजों की गहराई लगभग 1.5 से 2 सेंटीमीटर रखनी होगी, इससे बीज अंकुरित जल्दी और अच्छा होगा| यदि आप बीज की गहराई 3 सेमी अधिक रखते है, तो इससे कई बीज का अंकुरण नही हो पाता और बीज अंदर ही अंदर सड़ कर खत्म हो जाएगा|

प्रो ट्रे किसे कहते हैं

प्रो ट्रे नर्सरी में सिंचाई कैसें करें ?

  • इस तकनीक में पौधे छायादार स्थान में तैयार किए जाते है |
  • यदि आपने प्रो ट्रे में बीज लगा दिया है, तो आपको बुआई के तुरंत बाद पानी नही देना है, बीज जब पूरी तरह से अंकुरित हो जाए उस समय आपको प्रथम सिंचाई करनी चाहिए| तैयार मिट्टी में बीज बुवाई से पहले अच्छी नमी का होना जरूरी है |
  • प्रो ट्रे नर्सरी में सिंचाई हेतु छिड़काव या फवारा विधि का उपयोग करना चाहिए |
  • मौसम के अनुसार सिंचाई करें, मिट्टी की नमी खत्म नही होना चाहिए, ज्यादा पानी देने से बचे|

सीड्स ट्रे कहाँ मिलेगी ?

यदि आपको सीड्स ट्रे की आवश्यकता है तो, आपको यह व्यापारिक नर्सरी में आसानी से मिले जाएगी| ऑनलाइन माध्यम से भी किसान भाई इस प्रकार की सीड्स ट्रे ऑर्डर करके मँगवा सकते है |

प्रो ट्रे किसे कहते हैं

प्रो ट्रे में तैयार पौध की विशेषताए ?

प्रो ट्रे में पौधे तैयार करने से बीज पूरी तरह से अंकुरित हो जाता है, पौधा उच्च उपजदार, रोग सहनशील, एव अच्छी क्वालिटी में जल्दी विकास करता है| बीजों को सीधे गार्डन/खेत में नही लगाना चाहिए बल्कि पौधे को पहले ट्रांसप्लांट प्रोसेस से ग्रो कर लेना चाहिए है|

नर्सरी शीट में कौन कौनसी फसलों को तैयार किया जा सकता है ?

नर्सरी शीट की मदद से कई प्रकार के देशी-विदेशी पौधे को तैयार, जैसें की – फूलदार पौधे, सब्जियां, फलों के पौधे, जगली, एव बगीचेदार, बागवानी पौधे आदि को इस तकनीक से तैयार कर सकते है|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment