[ टमाटर की नर्सरी कैसे तैयार करें 2024 ] टमाटर के बीज की पौध कब और कैसे लगाएं, विधि | Tomato Nursery Seedling Preparation

Last Updated on February 9, 2024 by krishisahara

टमाटर की नर्सरी कैसे तैयार करें – बता दे की, टमाटर फसल से अच्छी पैदावार और लाभ के लिए खेती के उन्नत तरीकों का अपनाना चाहिए | जागरूक किसान को टमाटर के बीजों की खेत में सीधी बुवाई करके खेती नहीं करनी चाहिए| टमाटर फसल के लिए बुवाई से एक महीने पहले टमाटर की नर्सरी पौध तैयार करके फसल लेना, काफी मुनाफेदार साबित हो सकती है, क्योंकि इसके कई लाभ है –

टमाटर-की-नर्सरी

यह लेख आपके लिए बहुत खास होने वाला है, क्योंकि यहाँ टमाटर की उन्नत नर्सरी पौध तैयारी को लेकर सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी, तो बने रहे अंत तक –

टमाटर नर्सरी के लिए मिट्टी कैसें तैयार करें?

किसान भाइयों टमाटर के पौधे को नर्सरी में तैयार करने के लिए दो प्रकार की विधि काम में ले सकते है – 1 क्यारी विधि में पौध, 2 ट्रे शीट में पौध

टमाटर नर्सरी के लिए मिट्टी क्यारी विधि के लिए 2 से 3 अच्छी बार जुताई करा लेनी है | अधिक मात्रा में केचुआ खाद या पक्की हुई गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट खाद डालकर क्यारीया तैयार कर सकते है| क्यारियों में बीज की मात्रा 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से तैयार करना चाहिए|

ट्रे शीट में टमाटर पौध तैयारी के लिए काली दोमट, या जलोढ़ मिट्टी का चयन करके उसमे ऑर्गेनिक खाद+नारियल की कॉकपिट, पक्की हुई गोबर खाद को अच्छे से मिलाकर, मिट्टी तैयार कर लेनी चाहिए | एक एकड़ में लगने वाले पौधों के हिसाब से ट्रे में भरकर, सिंचाई करके एक-एक बीज लगा सकते है|

टमाटर की नर्सरी तैयार करने की आसान विधि?

  • सर्वप्रथम आपको पौधे के लिए मिट्टी की जांच करवा लेनी है, जिसका पीएच मान 6 से 7 के मध्य होना चाहिए|
  • नर्सरी पौध के लिए प्रयुक्त मिट्टी में सड़ी गोबर या फिर कम्पोज खाद की अच्छी मात्रा में होनी चाहिए|
  • पौधे किसान भाई क्यारियों या सीड्स ट्रे शीट में तैयार कर सकते है|
  • इसके बाद आपको 100 ग्राम बीज को 2 ग्राम केप्टान की दर या 1 ग्राम ट्राईकोडरमा कीटनाशक की दर से उपचारित कर लेना है|
  • उपचारित करने के बाद, बीजों की बुआई कर देनी है, बीज की बुआई करीब 3 से 5 सेंटीमीटर की दूरी पर करना है, बीजों को 2 से 3 सेमी गहराई में बुवाई कर सकते है|
  • बिना नमी की स्थति में तुरंत सिंचाई करें, और नमी रखने के लिए एक दिन पहले तैयार मिट्टी या क्यारी में सिंचाई करके रखें|
  • नर्सरी की बुआई के 25 से 30 दिनों के बाद, जब टमाटर के पौधे 10 से 15 सेमी ऊंचाई में हो जाए, तब खेत में रोपाई कर सकते है|

यह भी पढ़ें –

टमाटर का पौधा कितने दिनों के अंदर फल देने लगता है?

टमाटर की सामान्य किस्में बीज बुवाई से 60 से 65 दिन बाद टमाटर तुड़ाई के लिए तैयार होती है| यदि किसान भाई खेती के उन्नत तरीकों, उन्नत बीज, सिंचाई, खाद, उर्वरक और खरपतवार पर विशेष ध्यान दे तो, 50 से 55 दिन बाद टमाटर की पौध से पहली तुड़ाई की फसल ले सकते है|

नर्सरी तैयार करने में कितने दिनों का समय लगता है?

टमाटर की नर्सरी को तैयार होने में कम से कम लगभग 20 से 22 दिनों का समय लगता है| सामान्य तरीकों से तैयार पौध को 30 दिनों के आस-पास तक का समय लगता है, क्योंकि पौधा 10 से 15 सेमी बढ़ा होने पर ही खेत में रोपाई करना चाहिए| नर्सरी पौध की खेतों में रोपाई के तुरंत बाद ही हल्की सी सिंचाई भी कर देनी है|

टमाटर की नर्सरी कब डालें ?

टमाटर की खेती आप गर्मी और ठंड दोनो सीजन में कर सकते हो, ठंड के मौसम वाली खेती के लिए नवंबर माह में ही आपको नर्सरी तैयार कर लेनी है| और गर्मी वाली खेती के लिए मार्च का महीना उत्तम माना गया है|

टमाटर पौधे की तैयारी में प्रमुख देखरेख और सावधानियाँ ?

  • नर्सरी की मिट्टी काली दोमट मिट्टी, रेतीली जीवशमयुक्त मिट्टी और लाल दोमट मिट्टी उत्तम मानी जाती है|
  • बीजों को उपचारित करके बोए, जिससे सभी पौधे बिना रोग-कीट के सफलतापूर्वक उगाव हो सके|
  • नर्सरी में टमाटर पौधे को किट तथा रोगों से बचाव के लिए, प्रत्येक सप्ताह 2 ml नीम का तेल प्रति लीटर पानी में मिला कर छिटकाव कर देना है|
  • पौध को छायादार स्थान और दिन में 4 से 5 घण्टे हल्की सूर्य रोशनी की जगह तैयार करें|
  • जब नर्सरी पौध 25 से 30 दिन की हो जाए या पौधा 15 सेंटीमीटर के आस-पास ऊंचाई में हो जाए तब तैयार खेत में रोपाई कर सकते है|
  • पौधे के प्रतिरोपण के तुरंत बाद सिंचाई आवश्यक रूप से कर देनी चाहिए|

टमाटर की रोपाई कैसे करें, क्या है सही तरीका?

यदि आप सही तरीके से टमाटर के पौधों की रोपाई करते है, तो फसल और उत्पादन अच्छा देखने को मिलेगा| पौध रोपाई के समय खेत में अच्छी नमी का होना जरूरी है, धूप में टमाटर पौध लगाने से बचे| दोपहर बाद के समय खेतों में टमाटर की नर्सरी पौध लगा सकते है, रोपाई के तुरंत बाद हल्की सिंचाई का होना जरूरी है| दो पौधों के बीच कम से कम 60 सेमी का अंतराल जरूर रखें|

टमाटर के बीज कितने दिन में अंकुरित होता है?

टमाटर के बीज को नमी वाली मिट्टी में 3 से 5 दिन का समय लगता है, पौधे का पूर्ण अंकुरित होकर बहार आने में 7 से 10 दिनों का समय लग सकता है|

टमाटर उगाने के लिए सबसे अच्छी मिट्टी और खाद कौन सी है?

टमाटर उगाने के लिए सबसे अच्छी मिट्टी काली दोमट, रेतीली दोमट तथा लाल दोमट मिट्टी काफी अच्छी होती है, मिट्टी का पीएच मान 6 से 7 के मध्य होना चाहिए| टमाटर की खेती में आप सड़ी गोबर, डीएपी, अमोनियम सल्फेट, पोटाश, यूरिया खाद आदि खादो का उपयोग आप टमाटर की खेती में कर सकते हो|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!