Last Updated on January 1, 2023 by krishi sahara
सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए अभिलाष टमाटर का बीज काफी वरदान साबित हो रहा है यदि आप टमाटर की खेती से अधिक लाभ/मुनाफ़ा कमाना चाहते है, तो आपको अभिलाषा टमाटर बीज वेरायटी का चयन करना चाहिए इस किस्म के टामटर की अच्छी पैदावार और बाजार में अच्छी कीमत भी मिल जाती है |
![[ अभिलाष टमाटर का बीज 2023 ] अब होगा दोगुना फायदा - अभिलाष टमाटर की जानकारी - Abhilash Tomato Seeds 1 अभिलाष-टमाटर-का-बीज](https://www.krishisahara.com/wp-content/uploads/2022/11/%E0%A4%85%E0%A4%AD%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%B7-%E0%A4%9F%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%9F%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%9C.jpeg)
इस लेख में आप जानोगे – अभिलाष टमाटर का बीज से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी – अभिलाष टमाटर बीज वैरायटी की बुवाई का समय? अभिलाष टमाटर की रेट? अभिलाष टमाटर फसल की पहली तुड़ाई? हाइब्रिड अभिलाष टमाटर के बीज की विशेषता –
अभिलाष टमाटर का बीज क्या है ?
यह एक टमाटर की हाइब्रिड किस्म है, तथा ब्रांड सेमिनिस है, इसके फल का रंग आकर्षक लाल है टमाटर की इस वेरायटी को रबी, खरीफ, गर्मी तीनों सीजन में बुवाई कर सकते है, लेकिन टमाटर का यह हाइब्रिड बीज ज्यादातर बरसात के मौसम में बोया जाता है इस किस्म को बरसाती टमाटर के नाम से भी जाना जाता है| इस बीज से तैयार फसल के फल का आकार एकरूपता/समानता में आते है अभिलाषा टमाटर अन्य टामटर से काफी ठोस, अधिक टिकाऊ, चपटा गोल आकार का होता है |
यदि हम अभिलाष टमाटर उपज की पैदावार की बात करें तो, इस किस्म के टमाटर की पैदावार 25 से 35 टन प्रति एकड़ हो जाती है, अभिलाष टमाटर का स्वाद हल्का सा खट्टा, स्वादिष्ट और शरीर के लिए काफी गुणकारी होता है| इस किस्म के टमाटर का सेवन करने से वजन कम होता है, पेट में गैस की समस्या को खत्म करती है |
अभिलाष टमाटर बीज वैरायटी की बुवाई का समय ?
इस किस्म की बुआई तीनों सीजन में कर सकते है, लेकिन खरीफ का सीजन लगभग सभी राज्यों के लिए बुवाई कर सकते है, जो अगस्त से सितंबर के मध्य की जाती है| बुआई के समय आपको ध्यान रखना है की इस किस्म का बीज दर 55 से 65 ग्राम प्रति एकड़ तक का रखना है |
हाइब्रिड अभिलाष टमाटर के बीज की विशेषता ?
- इस किस्म को सिंचाई की आवश्यकता अन्य किस्मों से बहुत कम होती है |
- अभिलाष टमाटर फल का रंग और बनावट आकर्षक लालरंग में ठोस होता है, जो बिकने में अच्छा भाव दिलाता है |
- इस किस्म के पौध काफी मजबूत होते है, क्योंकि इसकी पकड़ जमीन से काफी मजबूत होती है |
- इस किस्म के फल का ओसत भार 80 ग्राम प्रति फल होता है |
अभिलाष टमाटर की रेट क्या है ?
अभिलाष टमाटर की मांग भारतीय बाजार में काफी ज्यादा है इसके चलते इस किस्म का भाव तेज देखने को मिलते है इस किस्म के बीज आप बाजार, कृषि भंडार या फिर ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकते है अभिलाष टमाटर की बीज रेट की बात करें, तो 500 रुपये के आस-पास प्रति 10 ग्राम के भावों में मिलता है 10 ग्राम का यह पैकेट आपको नजदीकी कृषि भंडार या कृषि दुकान पर आसानी से मिल जाएगा |
अभिलाष टमाटर की प्रमुख देखरेख और सावधानियाँ ?
- अभिलाष टमाटर की बुआई सीजन के अनुसार समय पर कर लेनी चाहिए |
- इस किस्म की खेती के लिए, खेत तैयारी के समय ऑर्गेनिक खाद का ज्यादातर उपयोग करना चाहिए |
- बुआई के एक माह के बाद आपको टमाटर के पौधे के पास सपोर्ट के लिए एक लकड़ी लगा देनी है और पौधे को लकड़ी से बांध देना है इससे पौधे ऊपर की और बढेगे और फल आने पर पौधे गिरेगे नही |
- प्रत्येक 15 दिन के अंतराल में खरपतवार प्रबंधन और निराई-गुड़ाई करनी चाहिए |
- आपके क्षेत्र में यदि धूप काफी तेज आ रही है, तो आपको अपने खेत में नेट लगवा लेनी है |
- पौधों में कीट रोगों की देखरेख पहचान करें, और रोग का समय पर निवारण करें |
अभिलाष टमाटर फसल की पहली तुड़ाई?
किसान भाई इस किस्म को बोने के 65 से 70 दिन बाद टमाटर के ताजा फलों की पहली तुड़ाई कर सकते है |
सेमिनिस का प्रसिद्ध अभिलाष टमाटर सीड्स कहाँ सें खरीदें?
सेमिनिस का प्रसिद्ध अभिलाष टमाटर सीड्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे, नजदीकी कृषि भंडार, कृषि दुकान या ऑनलाइन माध्यम से भी बीज मंगवा सकते है |
यह भी जरूर पढ़ें…