[ सीड ड्रिल की कीमत क्या है 2024 ] जानिए सीड ड्रिल का उपयोग, प्रकार, प्राइस | Seed Drill Machine

Last Updated on January 2, 2024 by krishisahara

सीड ड्रिल मशीन price | seed drill machine | seed drill machine for tractor | seed drill machine price | सीड ड्रिल की कीमत | सीड ड्रिल मशीन प्राइस | सीड ड्रिल मशीन का उपयोग | seed drill types | tractor seed drill

आज के समय कृषि यंत्रीकरण में काफी टेक्नोलॉजी और किसानों में इसका विश्वास बढ़ता देखने को मिल रहा है| इसमे बात करेंगे सीड ड्रिल मशीन के बारे में जो कृषि और किसानों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती आ रही है| खेत बुवाई के समय सभी प्रकार के बीज बोने की मशीन है, जिससे खेती में लागत और समय की काफी बचत होती है |

सीड-ड्रिल-की-कीमत

इस मशीन के द्वारा अनेक प्रकार के काम एक साथ किए जा सकते है, यानी बीजों की बुवाई, खेत की जुताई, खेत में खाद-उर्वरक डालना आदि | यह मशीन उपयोग के आधार पर अनेक प्रकार में बनाई जाती है जैसे धान की बुवाई, बाजरा, गेहूं, आलू, लहसुन, प्याज, मूंगफली आदि फसलों में अलग-अलग प्रकार से इनको डिजाइन एवं निर्माण किया जाता है |

बाजार में यह मशीन कई कंपनियों की आती है, इसलिए इस मशीन को खरीदने से पहले किसान को यह किसान फसल, बुवाई का क्षेत्र, कीमत और पावर क्षमता के हिसाब से चयन कर सकता है | तो आइये जानते है सीड ड्रिल मशीन के बारे में आज हम विस्तार से जानकारी जानेंगे और इनकी कीमतों के बारे में –

सीड ड्रिल मशीन के उपयोग आधारित प्रकार Seed Drill Types –

फसल उपयोग और किसानों की सुविधा के अनुसार ये मशीन अनेक प्रकार और बनावट में बनती है, जो नीचे दी गई है –

  • manual seed drill – मैनुअल बिजाई यंत्र
  • hand seed drill
  • automatic seed drill machine
  • homemade seed drill
  • multi crop seed drill
  • onion seed drill machine
  • rotavator with seed drill
  • paddy seed drill
  • vegetable seed drill
  • makka seed drill
  • Paddy Seed Drill Machine
  • Mini Tractor Seed Drill
  • tractor seed drill
  • Tractor Seed Drill

सीड ड्रिल मशीन क्या है ?

कृषि यंत्र मशीनों में यह मशीन फसल के बीजों को सीधा मिट्टी में उचित मांग/मापदंडों के अनुसार मिट्टी के साथ मिलाने का काम करती है | साथ ही मशीन अनेक काम करती है, जिससे अच्छी फसल और बीजों को उगने में आसानी हो आजकल बुआई की इन मशीनों का आधुनिक रूप भी आने लगा है जिससे प्याज, धान नर्सरी, लहसुन और आलू – अदरक-हल्दी जैसी फसलों के बिजाई-रोपाई आसानी से कर सकते है |

सीड ड्रिल मशीन के प्रकार- (Seed Drill Types) ?

Manual Seed Drill – 

सीड ड्रिल मशीन के इस प्रकार में अधिकतर पुरानी प्रकार की मशीनरी आती है, जिसमें बीज के आकार, साथ में कौनसी खाद्य, भूमि के प्रकार के हिसाब से मशीन को मैनुअल रूप से सेट करना होता है| इस प्रकार की मशीनें सामान्य कीमतों में मिल जाती है, जो स्वचालित मशीनों की तुलना में काफी सस्ती होती है| इस मशीन के द्वारा किसान कुछ ही फसलों की बुवाई कर सकता है और बीज बुवाई की क्षमता भी काफी कम होती है |

Automatic Seed Drill स्वचालित सीड ड्रिल मशीन –

इस प्रकार की मशीन से बीज और नर्सरी पौध की बुवाई से संबंधित एक साथ अनेक प्रकार के काम कर सकते है, वो भी अच्छी दक्षता के साथ यह मशीनें काफी एडवांस होती है, जो स्वचालित रूप से खेतों में काम करती है | इसकी कीमत की बात करें तो इन मशीनों की कीमत ज्यादा होती है, लेकिन काम को आसान और फसलों के लिए एक साथ कहीं काम करती है| किसान इन मशीन में सुविधा के अनुसार फीचर को बड़वा सकता है |

Homemade Seed Drill –

इस प्रकार की काफी पुरानी और जुगाड़ू प्रकार की होती है | इन मशीनों का प्रचलन काफी कम है, फसलों के बीजों का उपजाऊपन और उत्पादन दक्षता काफी कम होती है| इस प्रकार के मशीनों से कम क्षेत्र में बुवाई-बिजाई कर सकते है अधिक क्षेत्रों के लिए यह कम सफल है |

सीड-ड्रिल-की-कीमत

Hand Seed Drill –

कृषि यंत्र निर्माता कंपनी के द्वारा इस प्रकार की मशीनों का निर्माण छोटे किसानों के लिए किया जाता है, जो कम क्षेत्र या घरेलू साग-सब्जियों की खेती के लिए बीजों की बुवाई करते है| इस प्रकार की मशीनें काफी सस्ती होती है, काम करने का तरीका और इनको काम में लेने का लिए कम ज्ञान की जरूरत होती है |

सीड ड्रिल मशीन का उपयोग और फायदे ?

  • आज के समय कृषि क्षेत्र में बीजों की बुवाई हेतु बीज बुवाई मशीन का काफी बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है |
  • इन यंत्रों के द्वारा खेती करने पर समय के साथ-साथ लागत खर्चा कम आता है |
  • यह मशीन अलग-अलग प्रकार की फसलों जैसे गेहूं, चना, मूंगफली, कपास, लहसुन, मक्का, जीरा, सोयाबीन, सूरजमुखी, प्याज, आलू आदि के लिए मॉडल और प्रकार के अनुसार कर सकते है |
  • इन मशीनों से निश्चित या जरूरत के हिसाब से गहराई पर बीज की बुआई कर सकते है |
  • मशीन द्वारा सारे बीज मिट्टी के अंदर चले जाते है जिससे बीज का कीड़े और पंक्षियों से बचाव हो जाता है |
  • बीज को एकसमान और तय मात्रा में बीज की बुआई कर सकते है |
  • इस मशीन से बीज और खाद-उर्वरक को एक साथ डाल सकते है |
  • बीजों या नर्सरी पौधों को एक समान दूरी यानि बीज से बीज की दूरी तय कर सकते है |

सीड ड्रिल निर्माता कंपनियों की सूची ?

हमारे भारत देश में कृषि के साथ-साथ इन पर आधारित उद्धोगो का भी काफी विकास और फैलाव हुआ है, जिनमें ये यंत्र बनाए जाते है| देश के कृषि प्रधान राज्यो में कई सीड ड्रिल निर्माता कंपनिया है जो अपनी लागत और फीचर के अनुसार अलग-अलग कीमतों पर Seed Drill Machine को बेचती है| आइए जानते है प्रमुख निर्माता फर्मो के बारे में –

  • Lalwani seed drill/लालवानी एग्रो
  • Fieldking seed drill
  • Rohit agro seed drill price
  • Mausam agro seed drill
  • Bharat agro seed drill price
  • Dharti seed drill machine pric
  • International seed drill
  • Kisankraft seed drill price/किसानक्राफ्ट एग्रो
  • vijay seed drill
  • vikas seed drill
  • खेदूत
  • Dasmesh seed drill
  • Punni seed drill price
  • lucky seed drill
  • mahindra seed drill price

सीड ड्रिल की कीमत- (Seed Drill Machine Price) ?

सीड ड्रिल मशीन Price का निर्धारण – कंपनी-ब्रांड, मॉडल-टीथ, बीज पाइप संख्या, पंक्तियों की संख्या (No of Rows): 0 9, 5, 7 और 11, पंक्तियों की बीच की दूरी, Hand seed मशीन या ट्रेक्टर-पावर आदि, कि.ग्रा में बीज बॉक्स क्षमता लगभग, मुख्य फ्रेम की लंबाई, ट्रैक्टर में एच.पी., फसल विशेष आदि पर निर्भर करता है |

बीज बुवाई मशीन की कीमत न्यूनतम 3000 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख तक रेज में मिलते है, इनकी किमते इनके सुविधा फीचर के अनुसार निर्धारित होती है – सीड ड्रिल की कीमत देखे |

सीड ड्रिल मशीन Price?

बीज बुवाई मशीन की कीमत न्यूनतम 3000 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख तक रेज में मिलते है | इनकी किमतें इनके सुविधा फीचर के अनुसार निर्धारित होती है – सीड ड्रिल की कीमत देखे |

Seed Drill Machine पर सब्सिडी कितना मिलता है?

सरकार की विकास योजनाओ के अनुसार अलग-अलग राज्यों में ड्रिल मशीन पर अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है | पिछले दिनों राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कई राज्यों में 15% से 80% तक की सब्सिडी पर कृषि यंत्र बाटे गए | वर्तमान में मिलने वाली सब्सिडी की सुविधा के लिए नजदीकी कृषि विभाग या यंत्र निर्माता कंपनियों/ डीलर से जानकारी ले सकते है |

यह भी जरुर पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!