[ सोयाबीन की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें 2024 ] सोयाबीन में फूल बढ़ाने की दवा | Good Soybean Yield

Last Updated on January 25, 2024 by krishisahara

आज के समय किसान भाइयों खेती से जितना लाभ कमाना मुश्किल है, उतना आसान भी हो गया है | फसलों की अच्छी पैदावार के लिए आज जागरूक एवं सावधानियां रखना बहुत जरुरी है, क्योकि खेती की लागत एवं महंगे खर्चे किसान को नुकसान पंहुचा सकते है | आइये आज बात करेंगे, सोयाबीन की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें, महत्वपूर्ण दवाईयों और सावधानियों के बारें में –

सोयाबीन-की-अच्छी-पैदावार-के-लिए-क्या-करें

सोयाबीन की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें ?

सोयाबीन की अच्छी पैदावार के लिए निम्नलिखित उपायों का पालन करना चाहिए –

  • उचित पैदावार वाले और हाइब्रिड बीज का चयन करें |
  • कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार अपने क्षेत्र की जलवायु-मिटटी के अनुसार बीज बुवाई करें |
  • खेत की मिट्टी में आवश्यक पोषण तत्वों की मोजुदगी सुनिश्चित करें, मिट्टी का परीक्षण करवाएं और उसी के आधार पर खादों/उर्वरकों का उपयोग करें |
  • सोयाबीन बीजों की सही समय पर बुवाई करनी चहिये | आपके क्षेत्र में सोयाबीन की बोने की सबसे उपयुक्त मौसम और मानसून की जानकारी प्राप्त करें |
  • सोयाबीन की अच्छी पैदावार के लिए बरसाती पानी के अलावा, सिंचाई की पूर्ति व्यवस्था का भी प्रयोग करना चाहिए |
  • फसलों में जलभराव होने से रोके, खेत में जल निकास की उचित व्यवस्था होनी चाहिए |
  • खरपतवारों का प्रबंधन और समय-समय पर दो निराई-गुड़ाई करानी चाहिए |
  • पहली निराई-गुड़ाई के बाद फसल में नाइट्रोजन युक्त रसायनिक या जैविक खाद देनी चाहिए, जिससे फसल की अच्छी बढवार एव ग्रोथ हो सके |
  • सोयाबीन की पौधों की देखभाल ध्यान से करें, जैसे की रोग, किट, समयानुसार बढवार, सिंचाई में कमी, आदि |
  • फसल में रोग-बीमारियों और कीटों की पहचान करके समय पर उपचार, प्रबधन करना चाहिए |

सोयाबीन में फूल बढ़ाने की दवा ?

सोयाबीन की फूल बढ़ाने के लिए कुछ खास दवाइयों की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि यह प्रकृतिक उपायों और पौधों की देखभाल के माध्यम से किया जा सकता है | हालांकि, किसान भाई कुछ खाद-उर्वरक, पोषकतत्वों से युक्त दवाइयों से सोयाबीन पौधों में फूल बढ़ा सकते है – जैसे पोटाशयुक्त खाद, जिप्सम, जिब्बरलिकसिड, फस्फोरस, नाइट्रोजन, कैल्सियम, मैग्नीशियम, बोरोन, अमीनो एसिड आदि पोषक तत्व उपयुक्त माने गए है |

सोयाबीन की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कौन सी दवा डालें?

सोयाबीन में NPK 19:19:19 और इफको की सागरिका खाद, धनजाइम गोल्ड 30 ml प्रति 15 लिटर घोल/ एकड़ फसल की अच्छी ग्रोथ के लिए सबसे अच्छा प्रमोटर माना गया है | इनके अलावा खेती की सामान्य क्रियाये सोयाबीन की ग्रोथ बढ़ाने के लिए फायदेमंद साबित है –

  • फसल जल सिंचाई का ध्यान रखें |
  • सोयाबीन के पौधों को उचित पोषण तत्व प्रदान करें |
  • प्रुनिंग और थिनिंग पौधों की ग्रोथ एवं फूलने की क्षमता को बढ़ावा देता है |
  • पौधों की सही दिशा में बदलाव करने से बढवार क्षमता में वृद्धि हो सकती है |
  • कीट-रोग प्रबंधन पौधे की ग्रोथ बढ़ाने मददगार कदम साबित होते है |
सोयाबीन की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें

सोयाबीन में फलियों हेतु कौन सी दवा डालना चाहिए ?

अच्छे उत्पादन के लिए फसल बुवाई के बाद 30 किलोग्राम यूरिया, + 20 kg डीएपी, + 4 kg सल्फर 80% WDG मिलाकर प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें |

सोयाबीन में फूल कितने दिनों में आते है?

सोयाबीन के पौधों में फूलने की प्रक्रिया कई प्राकृतिक और वातावरणिक कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि मौसम, तापमान, प्रकृति विविधता, और बीज की विशेषताएँ| सामान्यत: सोयाबीन के पौधों में फूलने में लगभग 40 से 60 दिन का समय लग सकता है, लेकिन यह बदल सकता है| कुछ प्रजातियाँ यह समय अधिक या कम भी हो सकती है| फूलने की प्रक्रिया को प्रेरित करने के लिए उपयुक्त पारिस्थितिक शर्तों की आवश्यकता होती है, जैसे कि उचित समय पर सही मात्रा में जल सिंचाई, पोषण, और उचित रूप से पौधों की देखभाल करना |

सोयाबीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

– अधिक पैदावार वाले प्रमाणित बीज का चयन करें |
– बीजों को सही ढंग से बोने, पौधों की सही दिशा में बदलाव करें, जल सिंचाई का उचित प्रबंधन करें और पौधों की देखभाल करें |
– खरपतवार प्रबंधन करें, पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाएं ऐसे कीटनाशकों का प्रयोग करें |
– अच्छी पैदावार/उत्पादन योजना |
– सोयाबीन उत्पादन में अधिक सफलता पाने के लिए सही अनुसंधान और प्रयोगशाला परीक्षण का समय समय पर करते रहें |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!