[ टॉप मल्टीकट पालक का बीज 2024 ] सबसे अच्छा बीज, उत्पादन, विशेषताएं | Spinach Palak Seeds

Last Updated on March 1, 2024 by krishisahara

पालक बीज से अच्छी पैदावार के उपाय और सावधानियाँ | पालक के अच्छे बीज की पहचान कैसें करें | पालक के बीज का रेट क्या है/palak seeds price | palak seeds 1kg | अच्छा पालक का बीज कहां मिलेगा

रबी सीजन में बाजार से नगद और अच्छी आय के लिए कर सकते है – पालक की खेती | आज के समय हमारे देश में इसकी खेती सर्दी और गर्मी दोनों सीजन के मौसम की जाती है| सर्दी के मौसम में पालक की मांग और बाजार में अच्छे भाव रहने के कारण, इसकी खेती सर्वोधिक की जाती है | पालक एक सबसे ज्यादा गुणकारी और फायदेंमंद पत्तेदार हरी सब्जियों की फसल है, इसमें आयरन, कैल्शियम, Vitamin A, Vitamin B जैसे आदि पोषण तत्व पाए जाते है|

पालक-का-बीज

इस लेख में आपको टॉप पालक के बीज की सम्पूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी –

टॉप 10 पालक का बीज 2024 ?

अच्छे बीजों की लिस्ट में बात करेंगे, सफल किसानों और बाजार में टॉप प्रचलित बीजों के बारे में, जो अपने उपज और उत्पादन में बेहतर साबित हो रहे है –

पंजाब ग्रीन पालक सीड्स –

पंजाब ग्रीन किस्म की खेती पंजाब और इसके आस-पास के क्षेत्रों में होती है| बुवाई के 25 से 30 दिन बाद इसकी पहली कटाई की जा सकती है | इस किस्म की पालक को 7-8 बार कटाई आसानी से की जा सकती है, इसके पत्ते चमकीले हरे रंग के होते है|

पूसा ज्योति पालक –

किसान भाई इसकी उपज और उत्पादन में बहतरिन परिणामों के कारण इस किस्म की खेती करना अधिक पसंद करते है | पूसा ज्योति पालक बीज बुवाई के 25 से 30 दिन बाद इसकी पहली कटाई शुरू करके कुल 10-12 बार की कटाई की जा सकती है| पूसा ज्योति पालक बीज वैराइटी से 20 टन प्रति एकड़ उपज ली जा सकती है|

अर्का अनुपमा –

अर्का अनुपमा किस्म को हाइब्रिड तरीके से तैयार किया गया पालक बीज है | इस बीज की फसल से लगभग 5 से 6 बार कटाई की जा सकती है | यह किस्म भी गुणकारी और अच्छी पैदावार वाली विशेषता के कारण जानी जाती है |

पंजाब सिलेक्शन –

इस वैराइटी का बीज भी काफी किसानों की पसंद बना हुआ है, पंजाब सिलेक्शन पालक बीज बुवाई से 35 से 40 दिन बाद पहली कटाई के लिए तैयार होता है | इसकी फसल गहरी हरी, पतली और लंबाई में होती है, जिससे बाजार भाव भी अच्छे मिलते है | उपज पैदावार की बात करें तो – अच्छी देखरेख के साथ 10 से 12 टन प्रति एकड़ तक उपज ले सकते है |

बनर्जी जाइंट –

बाजार में बेचने के लिए इस किस्म के पालक की बुवाई भी अच्छी मानी जाती है | बनर्जी जाइंट पालक बीज की फसल के पत्ते बड़े, मोटे और मुलायम होते है| यह किस्म ज्यादातर बंगाल प्रदेश की और अधिक उगाई जाती है |

यह भी पढ़ें –

हिसार सिलेक्शन 23 –

किसान भाई पालक की जल्दी पैदावार प्राप्त करने के लिए इस बीज किस्म की बुवाई कर सकते है | इस बीज की फसल की पत्तियां आकार में बड़ी एवं गहरे हरे रंग की होती है | हिसार सिलेक्शन 23 सीड्स बुवाई के 25 से 30 दिन बाद पहली कटाई और इसके बाद हर 15 दिनों के अंतराल पर फसल की कटाई कर सकते है| उपज की बात करें तो, 14 टन / एकड़ उपज/उत्पादन ले सकते है |

जोबनेर ग्रीन पालक सीड्स –

देश के क्षारीय भूमियों वाली मिट्टी के लिए तैयार की गई किस्म का बीज है | इस वैरायटी की फसल की पत्तियां बड़ी, चौड़ी और गहरे हरे रंग में होती है | जोबनेर ग्रीन पालक सीड्स की बुवाई से 40 दिनों बाद फसल की पहली कटाई की जा सकती है, पैदावार की बात करें तो, प्रति एकड़ खेत से 12 टन तक ली जा सकती है |

पूसा हरित पालक बीज –

यह किस्म काफी पुरानी और भरोसेमंद किस्म का बीज है, यह मल्टीकट हाइब्रिड बीज किस्म है | पूसा हरित पालक बीज को सितंबर-अक्टूबर में बुवाई के लिए उपयुक्त माना जाता है| बुवाई से 25-30 दिन बाद से पहली कटाई शुरू होती है, देरी से फूल/बीज आते है, इसलिए इसकी पत्तियों की अधिक बार कटाई की जाती है |

पालक के अच्छे बीज की पहचान कैसें करें ?

बीज का चयन आपको अपने क्षेत्र की जलवायु के अनुसार ही करना है –

  • कोई भी बीज किस्म हो उपचारित होना जरूरी है, उपचारित बीज अच्छे बीजों में जाना जाता है |
  • बीज बुवाई से पहले कुछ बीज की अंकुरण क्षमता की जांच करके बोना चाहिए |
  • किसान भाई को अपने खेत की pH मान और सिंचाई पानी के आधार पर बीज का चुनाव करना चाहिए |

पालक के बीज का रेट क्या है/Palak Seeds Price ?

पालक का वजन पैकिंग अनुसाररुपए/पैकीट
palak seeds 1kg1200 से 2000 रुपए/kg
palak seeds 500 gram price500 से 1000 रुपए/- लगभग
नील की खेतीजैविक उर्वरक के नाम
palak seeds 200 gram price200 रुपए/- लगभग
palak seeds 100 gram price120-150 रुपए/- लगभग

अच्छा पालक का बीज कहां मिलेगा ?

अच्छे पालक बीज के लिए आप नजदीकी कृषि बीज भंडार या फिर कृषि स्टोर या फिर आप ऑनलाइन माध्यम से भी अच्छे बीज का चुनाव करके खरीद सकते है|

पालक के बीज कैसे होते है ?

पालक की फसल की 7 से 8 कटाई होने के बाद पौधा पूरी तरह से पक जाता है, उस समय पालक की फसल पककर छोटे-छोटे फूल, की बालियो में बीज पड़ने लगते है | पालक का बीज वजन में हल्के और आकार में छोटा, हल्का सा भूरा रंग का होता है | इनको फसल से एकट्टा कर सुखाकर ले सकते है, अगली फसल के समय बीजोउपचारित करके बोया जा सकता है |

पालक की खेती से अच्छी पैदावार के उपाय और सावधानियाँ ?

  • पालक की खेती से अच्छी पैदावार के लिए खेत की अच्छी तैयारी और जैविक खाद का भरपूर उपयोग करना चाहिए |
  • गोबर, कार्बनिक, केचुआ खाद, जलवायु, सिंचाई और खरपतवार की अधिक ध्यान रखना होगा|
  • पालक के पौधे को रोग-कीत के प्रति सतर्क और बचाव के उपाय करने चाहिए |
  • पालक की कई किस्म होते है आपको अपने क्षेत्र की जलवायु के अनुसार बीज का चयन करना है|
  • पालक के पौधे को कीटो से बचाने के लिए आप पालक के पौधे पर नीम के तेल का छिड़काव कर सकते है|
  • पालक की अच्छी बढ़वार के लिए, पौधे को प्रतिदिन 7 घंटे की धूप मिलनी चाहिए|
पालक का बीज

पालक की बुवाई कौन से महीने में होती है?

किसान भाई को इसकी खेती बाजार की मांग एवं डिमांड के अनुसार करना चाहिए | उचित समय की बात करें तो, शीतकालीन की पछेती फसल जनवरी-फरवरी, सर्दी के सीजन हेतु सितम्बर-अक्टूबर, बरसाती पालक जून-जुलाई का महीना उत्तम माना जाता है |

पालक फसल कितने दिन में तैयार हो जाती है?

सामान्य बीज की बुवाई और समय पर करने पर, बीज की बुआई के 25 से 30 दिन बाद पहली कटाई के लिए तैयार हो जाती है | – टॉप पालक के बीज

पालक को बीज से उगने में कितना समय लगता है?

खेत/भूमि तैयारी के बाद पालक बीजों को 2 से 3 सेमी गहराई में छिड़काव विधि से बोना चाहिए, इस तरीके से पालक को बीज 4 से 6 दिन में पूर्ण अंकुरित हो जाता है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!