[ बैंगन की नर्सरी कैसे तैयार करें 2024 ] जानिए बैंगन की पौध कब तैयार की जाती है, बीज कैसे बोए जाते हैं | Baigan Ki Nursery

Last Updated on February 17, 2024 by krishisahara

बैंगन की नर्सरी कैसे तैयार करें :- बता दे की, बैंगन की उन्नत खेती के तरीकों में सबसे जरूरी है, नर्सरी विधि से ही बैंगन की पौध तैयार करके खेती करना, नर्सरी में फसल का पौधा स्वस्थ, उच्च क्वालिटी, कीट-रोग मुक्त, अधिक पैदावार क्षमता वाला तैयार किया जा सकता है| बैंगन की नर्सरी के लिए निम्न की जरूरत होती है, जिसमें – उन्नत किस्म का बीज, प्रो सीड्स ट्रे, जैविक/कंपोस्ट खाद, कोकोपीट मिक्स, छायादार स्थान, फवारेदार सिंचाई साधन आदि –

बैंगन-की-नर्सरी-कैसे-तैयार-करें
बैंगन की नर्सरी कैसे तैयार करें

आज इस लेख में आप जानेंगे – बैंगन की उन्नत नर्सरी पौधे तैयार को लेकर संपूर्ण जानकारी विस्तार से इसलिए अंत तक जरूर पढ़े-

बैंगन की नर्सरी कैसे तैयार करें?

  • सामान्य तरीकों में बैंगन की नर्सरी बनाने हेतु आपको सबसे पहले अपने आवश्यकता अनुसार एक क्षेत्र/खेत का चयन करें|
  • इसके बाद आपको वहां पर एक बार अच्छे से खुदाई करके खरपतवार को निकाल लेना है|
  • खेत/जगह तैयारी में अच्छी जुताई, के बाद अधिक मात्रा में जैविक खाद को डालना चाहिए, जिससे पौध स्वस्थ और उच्च सहनशील क्षमता वाली तैयार हो सके|
  • नर्सरी तैयारी के समय रासायनिक खाद का प्रयोग कम से कम करें, सड़ी गोबर या फिर कम्पोस्ट खाद को प्राथमिकता देनी है|
  • बैंगन के बीजों को नर्सरी में बुआई के पूर्व थाइम या फिर केप्टान 2 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित जरूर करें|
  • यदि आप एक हेक्टेयर की बैंगन पौधे तैयार कर रहे है, तो 1 मीटर चौड़ाई और 3 मीटर लंबाई में करीब 20 से 25 क्यारियों की आवश्यकता है|
  • बीजों की बुआई करते समय आपको बीज 1 से 1.5 सेंटीमीटर की गहराई पर 3 से 4 सेंटीमीटर के अंतर पर कतारों में बुआई कर देनी है|
  • मिट्टी में उपजाऊपन कम होने की स्थति में, बीज बुवाई के बाद गोबर की बारीक खाद की हल्की परत से छिड़क सकते है|
  • नर्सरी में पौधे की सिंचाई आपको फव्वारा विधि से करना चाहिए|

प्रो ट्रे में बैंगन के बीज कैसे बोए जाते हैं?

वर्तमान समय में रोग रहित मज़बूत पौधा तैयारी के लिए, सरक्षित वातावरण में प्रो ट्रे का उपयोग किया जाता है –

  • यह प्रो ट्रे अलग-अलग आकार या साइज़े /खानों में आती है| इसमें आप एक शीट में 100 से 200 पौधे लगा सकते है, ट्रे में खानों का आकार 1 से 1.5 इंच तक का होता है|
  • प्रो ट्रे में बैंगन के बीज की बुआई करने के लिए आपको सबसे पहले कोकोपिट, परलाइट और वर्मीकुलाई का मिश्रण 3:1:1 के अनुपात में करके ट्रे के खानो में भर देना है|
  • प्रत्येक खाने में 3 से 4 बीजों की बुआई करे और सिंचाई नियमित रूप से करें, याद रखे आपको सिंचाई फुव्वारे की मदद से ही करना है|
  • यदि आप प्रो ट्रे में बीजों की बुआई करते है, तो इससे बीज का अंकुरण काफी अच्छा होता है|

बैंगन की नर्सरी कितने दिन में तैयार हो जाती है?

यदि आप बैंगन की नर्सरी उन्नत तरीकों से तैयार करते हो, जिसमें खाद, सिंचाई और खरपतवार नियमित रूप से तो, लगभग 30 से 35 दिनों में तैयार मानी जाती है|

यह भी पढ़ें –

बैंगन की नर्सरी कब तैयार करें/उत्तम समय?

बैंगन की खेती वर्ष में तीन बार कर सकते है, जैसे की वर्षाकालीन फसल, शरदकालीन फसल और बसंतकालीन फसल

बैंगन की खेती सीजनबैंगन की नर्सरी का समय
वर्षाकालीन फसलयदि आप बैंगन की खेती बरसात के मौसम में करना चाहते है, तो आपको इसके लिए नर्सरी को फरवरी से मार्च के मध्य ही तैयार कर लेना है| खेत में बुवाई मार्च से अप्रैल माह के मध्य कर सकते है|
शरदकालीन फसलनर्सरी तैयार करने का समय जून से जुलाई माना गया है, खेत में रोपाई जून से अगस्त के मध्य में कर सकते है|
बसंतकालीन फसलयदि आप बसंत के मौसम में बैंगन की खेती करने की सोच रहे है तो आपको इसके लिए दिसंबर माह में ही नर्सरी तैयार कर लेनी है और फरवरी माह के आस-पास खेत में रोपाई कर देनी है|
बैंगन की बुवाई कौन से महीने में करें

बैंगन लगने में कितना समय लगता है?

यदि आप पौधे की देखभाल अच्छे तरीके से करते है, तो पौधे में 60 से 80 दिनों के मध्य बैंगन आना शुरू हो जाएगा | नर्सरी से तैयार पौध की खेती से तैयार फसल की पहली तुड़ाई 60 से 65 दिनों बाद शुरू कर सकते है|

बैंगन की पौध में सिंचाई?

बैंगन की फसल में आपको सीजन के आवश्यकता के अनुसार सिंचाई करनी चाहिए| आपके खेत में नमी का स्तर और मिट्टी की उर्वरता की स्थति में गर्मी के दिनों में आपको 3 से 4 दिनों के अंतराल में सिंचाई कर देनी है| सर्दी के मौसम में बैंगन फसल की सिंचाई 10 से 12 दिनों के अंतराल पर कर सकते है|

बैंगन की पौध में उर्वरक कौनसा दें?

बैंगन के पौधे की रोपाई के 1 महीने पहले खेत में 150 कुंटल सड़ी गोबर प्रति हेक्टेयर की दर से डाले | बैंगन पौधे की रुपाई के 1 माह बाद आपको 100 ग्राम डीएपी और 50 ग्राम पोटाश प्रति पौधे के हिसाब से भी दे सकते है|

बैगन की नर्सरी में खरपतवार नियंत्रण कैसे करें ?

बैंगन पौधे की वृद्धि अच्छे से हो, इसके लिए आपको 2 से 3 बार 20-25 दिन के अंतराल में निराई – गुड़ाई करना है, जिससे खरपतवार रोका जा सकता है| यदि फसल में अधिक खरपतवार फैल रही है, तो रासायनिक दवा वीडमार, वीडकिल, एर्बीटॉक्स, कॉम्बी, एग्रडोन-48, नॉकवीड, ताफासाइड आदि का प्रयोग में छिड़काव कर सकते है|

Baigan ki nursery में प्रमुख देखरेख और सावधानियाँ?

  • नर्सरी हेतु चयनित खेत की जगह/स्थान रोग और कीटों से मुक्त होना चाहिए|
  • अच्छी पैदावार क्षमता के लिए नर्सरी पौधे के लिए सही बीजों का चयन करना होगा|
  • बीजों की बुआई से पूर्व आपको बीजोपचार कर लेना है|
  • नर्सरी में बैंगन की पौध की सिंचाई फव्वारा विधि से करना चाहिए|
  • पौधा जब पूरी तरह से रोपाई के लिए तैयार हो जाए (30 दिन बाद) तब खेत में पौधे की रोपाई कर देनी चाहिए|
  • बैंगन से अधिक पैदावार लेने के लिए आपको समय-समय पर बैंगन के खेत से खरपतवार निकलते रहना चाहिए|
  • ध्यान रखे खेत में समय-समय पर कीट-रोग के प्रति देखरेख करते रहें, समय पर प्रबंधन करना चाहिए|
  • बैंगन की फसल में आपको हल्की सिंचाई करनी है, अधिक सिंचाई करने से बचे|

बैगन बीज की उपचारित दवा?

बैंगन बीज की बुआई के पहले थाइम या फिर केप्टान नामक दवाई से 2 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित कर सकते है|

बैंगन उगाने के लिए कौन सा महीना सबसे अच्छा है?

यदि आप बैंगन की खेती गर्मी के मौसम में करते है, तो आपको इसकी रोपाई जनवरी से फरवरी के मध्य कर देनी चाहिए | बरसात के मौसम में खेती करने के लिए आपको इसकी रोपाई अप्रैल से मई माह के मध्य में कर देनी है और यदि आप इसके खेती ठंड में करना चाहते है तो आपको इसकी रोपाई जुलाई से अगस्त में कर देनी चाहिए|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!