[ प्याज मंडी MP 2023 ] आज मध्यप्रदेश में प्याज का भाव today mp – नासिक, सीहोर – Mp onion mandi bhav

Last Updated on March 25, 2023 by pooja kumawat

आज प्याज का मंडी भाव 2023 today mp | मध्यप्रदेश में प्याज का भाव – Pyaj ka bhav today mp | mp onion mandi bhav | इन्दौर, भोपाल, मंदसौर, सीहोर, ग्वालियर

प्याज बाजार डाउन, प्रदेश में आवक अधिक होने के चलते और प्याज की मांग कम होने को लेकर भावों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, प्याज उत्पादक किसान काफी चिंता में आ गया | एमपी-MP के प्याज देश मे अच्छी क्वालिटी के नाम से जाने जाते है, जिससे देश-विदेश मे इसकी मांग सालभर अधिक रहती है |

इस बार बाजार मे प्याज की नई फसल की आवक शुरू होने लग गई है, लेकिन वर्तमान में प्याज डाउन भावों में बिकता दिखाई दे रहा है- आइए जानते है मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों मे आज प्याज का भाव क्या भाव रहा है –

मध्यप्रदेश-में-प्याज-का-भाव

25 मार्च 2023 प्याज का मंडी भाव mp –

प्रमुख मंडियाँभाव रु / क्विंटल में
पिपरिया प्याज मंडी भाव today1150/-
इन्दौर-Indore 900/-
कुक्षी pyaj mandi 700/-
मंदसौर mandsaur mandi520/-
खंडवा- इंदौर मंडी500/-
काला पीपल630/-
झाबुआ (थांदला) मंडी प्याज 1370/-
जबलपुर-Jabalpur1300/-
कपास की टॉप 10 वैरायटीटॉप 10 मक्का की उन्नत किस्में
रतलाम mp 620/-
हरदा 850/-
सांवेर प्याज मंडी1000/-
नीमच मंडी प्याज भाव670/-
भोपाल मंडी800/-
धार-Dhar840/-
देवास800/-
हाटपीपल्या 900/-
नीमच 770/-
सेंधवा1000/-
धामनोद 660/-
सेलाना प्याज मंडी400/-
छिंदवाड़ा 1200/-
सोयाबीन की अच्छी वैरायटीधान की नर्सरी कैसे तैयार करें
ग्वालियर (मुरैना)1000/-
शाजापुर 500/-

मध्यप्रदेश में प्याज का भाव कब बढ़ेगा ?

इस बार एमपी के प्याज की नई उपज को मिल रहे है 500 से 1500 रुपये/ क्विंटल वाले भाव – साथ ही आस-पास के राज्यो मे भी सप्लाई होने लग गया है | देश में घरेलूं मांग बढ़ने और सरकार द्वारा निर्यात नीति एव प्याज भंडारण की समुचित व्यवस्था कराने पर ही नए प्याज में अच्छे भाव देख सकते है |

2023 में प्याज के भाव क्या रहेंगे ?

आगे भाव क्या रहने वाले है, इसका पूरा-पूरा अनुमान लगाना कठिन है, लेकिन एमपी का प्याज देशभर के राज्यो मे आने लग जाये और लोकल किसान को भंडारण की सही व्यवस्था हो तो, प्याज के रेट ज्यादा बढ़ने के आसार बन सकते है |
आने वाले समय में प्याज का भाव, पुराने स्टॉक को निकालने को लेकर सामान्य भाव रह सकते है, लेकिन प्याज की नई उपज को अच्छे भाव मिलने की उम्मीद मानी जा रही है |

प्याज मंडी समाचार 2023 ?

इन दिनों प्याज का पुराना माल/स्टॉक का कृषि व्यापार कमजोरी के साथ चल रहा है, जहां किसान, व्यापारी, मंडियों, देश- विदेशी का आयात-निर्यात, नई उपज और बाजार की मांग अच्छे भावों को लेकर चिंता में लगी हुई है – प्याज फसल ताजा खबर

यह भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!