[ मध्यप्रदेश में प्याज का भाव 05 अक्टूबर 2024 ] आज प्याज मंडी MP नासिक, सीहोर | Mp Onion Mandi

Last Updated on October 5, 2024 by krishisahara

मध्यप्रदेश प्याज मंडी में प्याज का भाव क्या चल रहा है | मध्यप्रदेश में प्याज का भाव इन्दौर, भोपाल, मंदसौर, सीहोर, ग्वालियर – Pyaj ka bhav today mp | mp onion mandi bhav

प्याज बाजार आया चमक में, प्रदेश में नए प्याज की आवक अच्छी होने क साथ-साथ भाव भी इस बार अच्छे देखने को मिल रहे है | इस बार त्योहारिक सीजन में प्याज तेज होने की संभावना बनने की उम्मीद है | एमपी-MP के प्याज देश में अच्छी क्वालिटी के नाम से जाने जाते है, जिससे देश-विदेश में इसकी मांग सालभर अधिक रहती है |

मध्यप्रदेश-में-प्याज-का-भाव

इस बार बाजार में प्याज की नई फसल की आवक अच्छी देखी जा रही है, वर्तमान में सीजन के शुरूआती के चलते प्याज अच्छे भावों में बिकता दिखाई दे रहा है | आइए जानते है, मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों में आज प्याज का भाव क्या भाव रहा है –

प्याज का मंडी भाव mp –

प्रमुख मंडियांभाव रु / क्विंटल में
पिपरिया प्याज मंडी भाव today3200/-
इन्दौर – Indore3460/-
कुक्षी pyaj mandi3570/-
मंदसौर mandsaur mandi2990/-
खंडवा- इंदौर मंडी3200/-
काला पीपल3480/-
झाबुआ (थांदला) मंडी प्याज3300/-
जबलपुर-Jabalpur2910/-
एनपीके उर्वरक क्या हैबरसात में सब्जियों की खेती
रतलाम mp2850/-
हरदा2900/-
सांवेर प्याज मंडी3450/-
नीमच मंडी प्याज भाव3860/-
भोपाल मंडी3200/-
धार-Dhar3070/-
देवास3210/-
हाटपीपल्या2950/-
बड़वाह 3100/-
सेंधवा3000/-
देवरी3720/-
सेलाना प्याज मंडी3470/-
उज्जैन3660/-
पॉली हाउस क्या हैहरा चारा की खेती
ग्वालियर (मुरैना)3500/-
शाजालपुर3650/-
भाव 05 अक्टूबर 2024 को अपडेट हुए है |

मध्यप्रदेश में प्याज का भाव कब बढ़ेगा ?

इस बार एमपी के प्याज की नई उपज को मिल रहे है, 2000 से 4000 रुपये/ क्विंटल वाले भाव – साथ ही आस-पास के राज्यों में भी सप्लाई होने लग गया है | देश में घरेलूं मांग बढ़ने और सरकार द्वारा निर्यात नीति एव प्याज भंडारण की समुचित व्यवस्था कराने पर ही नए प्याज में अच्छे भाव देख सकते है |

प्याज मंडी समाचार 2024?

इन दिनों प्याज का नया माल/स्टॉक का कृषि व्यापार हल्की तेजी के साथ चल रहा है, जहां किसान, व्यापारी, मंडियों, देश-विदेशी का आयात-निर्यात, नई उपज और बाजार की मांग अच्छे भावों की उम्मीदों में लगी हुई है – प्याज फसल ताजा खबर

2024 में प्याज के भाव क्या रहेंगे?

आगे भाव क्या रहने वाले है, इसका पूरा-पूरा अनुमान लगाना कठिन है, लेकिन एमपी का प्याज देशभर के राज्यों में आने लग जाये और लोकल किसान को भंडारण की सही व्यवस्था हो तो, प्याज के रेट ज्यादा बढ़ने के आसार बन सकते है |
आने वाले समय में प्याज का भाव, पुराने स्टॉक को निकालने को लेकर भाव अच्छे बन सकते है, लेकिन प्याज की नई उपज को अच्छे भाव मिलने की उम्मीद मानी जा रही है |

यह भी जरूर पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!