[ मध्यप्रदेश मे आज हरी मिर्च का रेट 2023 ]  हरी मिर्च के भाव में आई तेजी | Today green chili Rate in Madhya Pradesh

Last Updated on September 22, 2023 by Ashwini kumawat

हरी मिर्च का ताजा भाव | हरी मिर्च का रेट | हरी मिर्च का रेट आज का | हरी मिर्च मंडी भाव | इंदौर हरी मिर्च का भाव | हरी मिर्च का भाव 2023 | हरी मिर्च Mandi Rate | Hari Mirch Ka Bhav Today | हरी मिर्च के भाव में आई तेजी

मध्य प्रदेश की मंडियों में इन दिनों हरी मिर्ची के भाव आसमान छू रहे हैं, हरी मिर्ची में इस प्रकार की तेजी का मुख्य कारण मंडियों में हरी मिर्च की आवक कम देखी जा रही है | मध्य प्रदेश के अलावा आसपास के राज्य में भी हरी मिर्च के भाव काफी महंगी हो रखे हैं | दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात की मंडियों में मिर्ची की मंडियों मे आवक मे कमी होने के कारण मांग और भाव में बढ़ोतरी होती जा रही है |

मध्यप्रदेश-मे-आज-हरी-मिर्च-का-रेट

आइए जानते हैं आज मध्य प्रदेश की मंडियों में हरी मिर्च के भाव क्या रहे है –

मध्यप्रदेश मे आज हरी मिर्च का रेट – ताजा भाव –

मध्यप्रदेश की प्रमुख हरी मिर्च मंडी मेंअधिकतम भाई रुपए प्रति क्विंटल
इंदौर2000/-
सेंधवा1100/-
खरगोन1510/-
धार-Dhar2070/-
ब्यावर2500/-
देवास 850/-
कुक्षी3050/-
टिमरनी  2010/-
मंदसौर2200/-
देवास820/-
सागर5050/-
नरसिंहगढ़840/-
हटपिपल्या हरी मिर्च2200/-
हरदा 1150/-
दिए गए भाव 22 सितम्बर 2023 को अपडेट हए है

आज एमपी की मंडियों मे सब्जियों के भाव

हरी मिर्च का रेट बढ़ने का कारण ?

कीमतों में बढ़ोतरी होने का कारण, हरी मिर्ची फसल में कीड़ा रोग लगने के कारण काफी फसल खराब हुई है ओर आवक घट गई है, दूसरी ओर व्यापारियों का मानना है की त्योहारिक सीजन एव शादी-समारोह के कारण बाजार मे हरी मिर्च की मांग मे बढ़ोतरी निरंतर देखी जा रही है | – हरी मिर्च का रेट समाचार

हरी मिर्च की खेती कब की जाती है?

आज के समय हरी मिर्च की खेती पूरे साल भर तक की जा सकती है देश के कई प्रगतिशील किसान हरी मिर्च की उन्नत किस्मों का चयन करके पोली हाउस/ ग्रीन हाउस या अन्य प्रकार से फसल को वातावरण लेकर पूरे साल भर तक हरी मिर्च की फसल लेते हैं |

यह भी पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!